जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत दिव्यांग कर्मचारी की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

 स्योहारा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत दिव्यांग कर्मचारी की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।


ब्लॉक बुढ़नपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडाखेड़ी में सेवारत शिक्षक ललित वर्धन पैर से दिव्यांग हैं। उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है। जिला निर्वाचन कार्यालय से उन्हें लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी का कोड 6433 आवंटित कर प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। दिव्यांग शिक्षक अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए परेशान घूम रहा है। शिक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है, बावजूद इसके दिव्यांग ड्यूटी कटवाने के लिए भटक रहा है

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत