गायत्री देवी शिक्षा संस्थान का परीक्षाफल घोषित - कक्षा एक में गौरी व कक्षा पांच में शिफानाज प्रथम

 गायत्री देवी शिक्षा संस्थान का परीक्षाफल घोषित 

- कक्षा एक में गौरी व कक्षा पांच में शिफानाज प्रथम 


स्योहारा। गायत्री देवी  शिक्षा संस्थान में वार्षिक परीक्षा फल पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन डा. मनोज कुमार वर्मा व डॉक्टर लिपि सेन वर्मा रहीं। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कक्षा नर्सरी में अब्दुल बासित, एलकेजी में त्रिश्या रस्तोगी, यूकेजी में अनबिया, कक्षा फर्स्ट में गौरी ,कक्षा दो में इफरा सिद्दीकी,  कक्षा तीन से आलिया शहाबुद्दीन, कक्षा चार से मोहम्मद असद, कक्षा पाच से शिफानाज प्रथम स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉक्टर मनोज वर्मा व डा. रिसालत चौधरी ने बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिभा बाहर निकल कर आए। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय  की प्रधानाचार्य  पर्ल रस्तोगी ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया व छात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व दूशाला उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके रंजना शुक्ला, सुधा देवी, सरोज शर्मा, रुबीना, साक्षी मानसी, वंदना,  रमा, नाजिश हिफ्जा आदि शिक्षकों का योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत