स्योहारा। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले महिला सहित दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजे।

 स्योहारा। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले महिला सहित दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजे।


थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ी बांगर निवासी जयपाल सिंह पुत्र मुकंदी सिह ने बीती 21 फरवरी 2024 को थाना स्योहारा में दी तहरीर में बताया था कि सुन्दर पुत्र चन्द्रपाल, चन्द्रपाल पुत्र स्व० बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल, मयंक पुत्र चन्द्रपाल, निशा पुत्री चन्द्रपाल समस्त निवासी ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा   मेरी पुत्री को दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर समस्त लोगों ने एक राय होकर मेरी पुत्री को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दाखिल तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर सभी आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया था। जिसकी विवेचना तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान वांछित चल रहे अभियुक्तगण चन्द्रपाल पुत्र स्व० बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल नि०गण ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे वांछित अभियुक्तगण चन्द्रपाल पुत्र बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा को सम्बनधित मु0अ0स0 78/2024 धारा 498ए/304बी/भादवि व डीपी एक्ट मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, महिला हेड कां. ममता, कां. छोटेलाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत