स्योहारा/ सहसपुर बिजनौर स्थित विख्यात सैयद आरिफ अलीशाह जी की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी विशाल उर्स व कव्वाली का आयोजन

 स्योहारा/ सहसपुर बिजनौर  स्थित विख्यात सैयद आरिफ

अलीशाह जी की दरगाह पर हर साल की तरह

इस बार भी विशाल उर्स व कव्वाली का आयोजन


भव्य रूप से हुआ तो साथ इस मौके पर आए

हजारो लोगो ने लंगरभंडारे का भी लुत्फ उठाया।

बताते चलें की इस दरगाह पर लगने वाले इस

उर्स में दिल्ली निवासी पंकज शर्मा कपिल

अदलखा, मनोज वर्मा नीरज शर्मा यह लोग

दिल्ली से आते हैं हर साल के इस महीने में यह

अपने दादा के जमाने से आ रहे हैं इनकी कोई

मन्नत पूरी हुई थी जिसके बाद से ये परिवार हर

साल यहां आकर इस भंडारे का आयोजन कराते

हैं, साथ ही अब इनके साथ स्योहारा निवासी हाजी

परवेज और रईस सिद्दीकी भी मिल गए हैं साथ में

अब यह साथ मिलकर लंगर लुटाते हैं। जिसमे

लगभग ढाई 3000 आदमियों का खाना खिलाना होता है। यहां आपको ये भी बताते चलें की दिल्ली निवासी उक्त

परिवार पंकज शर्मा के जो दादा थे वह पार्लियामेंट ऑफ मेंबर भी रह चुके हैं उन्होंने ही बरसो पहले यहां आना

शुरु किया था उनके बाद उनके बेटे ने अब बेटे के बाद उनके बेटे ने ये परम्परा शुरू की हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत