Posts

Showing posts from February, 2023

छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप मे चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
 छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप मे चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज  स्योहारा I रजिया खातून पुत्री उवैदुर्रहमान निवासी गांव रवाना शिकारपुर स्योहारा ने तहरीर देकर बताया कि दिनाक 17 फरबरी को सुबह 09:30 बजे वह  अपने रसोई में खाना बना रही थी। तब गांव कें ही शुऐब पुत्र सिराजुददीन घर में घुस आया और अकेला देखकर बुरी नीयत से पकड़ लिया व मेरे साथ अश्लील हरकते करने की कोंशिश की व शोर मचाने पर वह भाग गया । मैने फोन करके अपने पिता हसनुद्दीन को बुलाया और सारी बात बताई जिसकी शिकायत मेरे पिता ने उसके घऱवालो से की लेकिन कुछ देर बाद सिराजुददीन पुत्र नसरुल्लाह, रोशन व रहनुमा पुत्री सिराजुद्दीन व शुऐब पुत्र सिराजुददीन पुनः घर मे घुस आये और गन्दी गन्दी गालीया देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इन लोगो ने घर मे रखा काफी सामान तोड़ फोड़ दिया, जिससे करीब पांच हजार रूपये का नुकसान हुआ तथा मेरे पिता के काफी गुम चोटे आयी, शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये। जिन्होने  हमे बचाया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिराजुददीन पुत्र नसरुल्लाह, रोशन व रहनुमा पुत्री सिराजुद्दीन व शुऐब पुत्र सिराजुददीन के खिलाफ सम्

स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र रामपाल सिंह थाने में तहरीर देकर बताया कि दो व्यक्ति मनोहर यादव पुत्र सुरेश सिंह निवासी मेवानवादा व परवेन्दर पुत्र राजेश निवासी रामखेड़ा थाना स्योहारा दिनांक 10 अप्रैल को मेरे पास आये

Image
 स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र रामपाल सिंह थाने में तहरीर देकर बताया कि दो व्यक्ति मनोहर यादव पुत्र सुरेश सिंह निवासी मेवानवादा व परवेन्दर पुत्र राजेश निवासी रामखेड़ा थाना स्योहारा दिनांक 10 अप्रैल को मेरे पास आये और उन्होंने कहा हम तुम्हारी शादी एक सुन्दर व शिक्षित लड़की से करा देगें। वह कहने लगे कि लड़की पक्ष बहुत गरीब है तुम्हे उन्हें मदद के तौर पर एक लाख 50 हजार रु उधार देने होगें। कुछ समय बाद तुम्हारे पैसे वापिस करा देगें। उन्होनें मुझे विश्वास में लेकर दिनांक 22 अप्रेल को वह दोनों उक्त लड़की  व दो अन्य व्यक्ति सुरेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह निवासी कोन्दापुर जिला अमरोहा व तिरमल निवासी काशीपुर को साथ लेकर स्योहारा सुरेन्द्र सिंह त्यागी के मकान पर आ गये। आरोप है कि वहां पण्डित की उपस्थिति में हिन्दु रीति-रिवाज से मेरा विवाह सम्पन्न कराया गया। उक्त एक लाख 50 हजार की रकम मैने तभी सुरेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह को दे दी। लड़की से शादी के बाद हमारे घर महमूदपुर आ गयी। जिसको मेरी माँ और मैने कुछ सोने व चाँदी की चीजे उपहार में दी। दिनांक 24 अप्रैल की रात को दुल्

एनजीओ दिवस के अवसर पर यूथ सोसाइटी ने स्कूली बच्चो को बांटी शिक्षा सामग्री, संस्था के सदस्य भी हुये सम्मानित

Image
 एनजीओ दिवस के अवसर पर यूथ सोसाइटी ने स्कूली बच्चो को बांटी शिक्षा सामग्री, संस्था के सदस्य भी हुये सम्मानित सरंक्षक अमीन अहमद व असजद चोधरी ने की हौसला अफ़ज़ाई स्योहारा ।कस्बे की सक्रिय संस्था स्योहारा यूथ वैलफेयर सोसाइटी ने विश्व एनजीओ दिवस के मौके पर स्कूली बच्चो को शिक्षा सम्बन्धित साम्रगी कॉपी किताब पैन पैंसिल रबर कटर व परीक्षा पैड बांटते हुये बच्चो से मेहनत से पढाई करके देश के हित मे अपना उज्जवल  भविष्य बनाने की अपील की ! इस मौके पर संस्था के समस्त सदस्यो को संस्था की ओर सम्मानित भी किया गया ! इस मौके पर मुख्य अतिथि हाजी जव्वार ने संस्था की तारीफ करते हुये कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना सराहनीय कार्य है इस तरह के कार्य के लिए सभी सदस्य की मेहनत व एकता प्रमुख कारण है जो समाज को एक अच्छा संदेश भी देती है अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया कि संस्था पिछले पांच सालो से निरंतर समाज हित मे कार्य कर रही है ओर शिक्षा के प्रति समाज जागरूक करना व निर्धन व बेसहारा कमजोर वर्ग के बच्चो को शिक्षा मुहिया कराना प्रमुख उदेश्य है इस मौके पर संस्था के सदस्यो को भी गिफ्ट व प्रमाण पत्र

पूर्ण निष्ठा से सुनी गई पीएम मोदी के मन की बात

Image
 पूर्ण निष्ठा से सुनी गई पीएम मोदी के मन की बात स्योहारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 98 वी श्रखला आज यहां भाजपा नेता अरुण वर्मा के प्रतिष्ठान पर सुनी गई,जहां बोलते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक प्रधानमंत्री सीधे जनता के बीच आकर अपने मन की बात रखता है जिस पर हमसबको अमल करना चाहिए। इस मौके पर नेपाल सिंह,महेंद्र सिंह,दानिश, आदित्य,गौरव कुमार,अंकित सिसोदिया, हाजी इंतज़ार, अनिरुद्ध वर्मा,मोहित वर्मा, सुरेंद्र सैनी, रोहित,कन्नू वर्मा,डॉ दिनेश, अमित वर्मा,अक्षय वर्मा,अशोक वर्मा,अंशु वर्मा,विक्की यादव,कपिल वर्मा आदि भी मोजूद रहे

स्योहारा।नगर व क्षेत्र के सक्रिय चोरों का आतंक चरम पर है जिसके अंतर्गत आए दिन बाइक ,चोरी होना,मोबाइल छीनना, व अन्य चोरियां होना आम सा हो चला है इसी क्रम में बीती रात एक और बाइक को चोरों ने अपना निशाना बना डाला।

Image
 स्योहारा।नगर व क्षेत्र के सक्रिय चोरों का आतंक चरम पर है जिसके अंतर्गत आए दिन बाइक ,चोरी होना,मोबाइल छीनना, व अन्य चोरियां होना आम सा हो चला है इसी क्रम में बीती रात एक और बाइक को चोरों ने अपना निशाना बना डाला। घटना की तहरीर देते हुए स्टेशन मार्ग निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 25 फरवरी की रात वो अपनी काली पल्सर बाइक संख्या यूपी 20 बीएम  5657 से स्टेशन मार्ग पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था वापसी में बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई  सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए   तहरीर के  व मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखते हुए बाइक बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सोंपा I मांगे पूरी न होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी I

Image
 स्योहारा I छात्र छात्राओं से एग्जाम फार्म प्रैक्टिकल आदि के नाम पर अवैध बसूली करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकमनी डिग्री क़ॉलेज में प्रदर्शन किया I इस दौरान उन्होनें पांच मांगों को लेकर कोलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सोंपा I मांगे पूरी न होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की  चेतावनी दी I  शनिवार की दोपहर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शानू शेख के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकमणि डिग्री कॉलेज में चल रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन कर प्राचार्य एके मिश्रा  को ज्ञापन दिया I ज्ञापन में पांच  फॉर्म जमा करने फार्म फारवर्ड करने नक़ल कराने प्रक्टिकल कराने आदि के नाम पर छात्र छत्राओं से की जाने वाली अवैध बसूली को तुरन्त रोक लगाने व  क्लास को प्रॉपर तरीके से चलाने की मांग की गयी I विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करता तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज के खिलाफ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य रहेगा I  नगर मंत्री शौर्य रस्तोगी ने कहा कि जहां जहां विद्यार्थियो

स्योहारा : थाना क्षेत्र के ग्राम बुढानंगला निवासी एक व्यक्ति मकसूदपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है शराब के नशे में दो युवकों ने उसके सिर पर भारी वस्तु से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जान से मारने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Image
 स्योहारा : थाना क्षेत्र के ग्राम बुढानंगला निवासी एक व्यक्ति मकसूदपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है शराब के नशे में दो युवकों ने उसके सिर पर भारी वस्तु से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जान से मारने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।  ग्राम बूढ़ानगला निवासी सूरजपाल पुत्र जसवंत सिंह मकसूदपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है 23 फरवरी की शाम 8 बजे की घटना है कि वह अपने ठेके की दुकान पर था तभी बुंदू पुत्र इंदर अशोक पुत्र मुकंदी निवासी मकसूदपुर शराब पीकर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। सूरजपाल के विरोध करने पर दोनों युवकों ने उसको बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया और पीछे से किसी भारी वस्तु से वार कर दिया जिसमें में गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के बचाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास में मुकदमा पंजीकृत कर लिया थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

स्योहारा : शुगर मिल रोड स्थित तालाब पर अवैध कब्जा कर रहे व्यक्ति के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाई की मांग की है। उक्त संपत्ति तालाब में दर्ज है।

Image
 स्योहारा : शुगर मिल रोड स्थित तालाब पर अवैध कब्जा कर रहे व्यक्ति के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाई की मांग की है। उक्त संपत्ति तालाब  में दर्ज है। शनिवार को नगर निकाय के शुगर रोड स्थित तालाब गाटा संख्या 2726 क, 2728 ख 2726 ग के निकट हो रहे अबैध निर्माण को रुकवाने की कोशिश पालिका टीम द्वारा की गयी लेकिन दबंगो द्वारा काम को नहीं रोका गया। जिसकी शिकायत नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अरुणेंद्र कुमार पाण्डे द्वारा थाने में तहरीर दी गयी। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि शुगर मिल रोड पर निकाय का तालाब गाटा संख्या 2726, 2725, 2726ग स्थित हैं। जिसपर भारत सिंह निवासी ग्राम रैनी, खलीक चौधरी, निवासी मोहल्ला मुस्लिम चौधरियान स्योहारा द्वारा तालाब के समीप स्थित खाली भू खण्ड पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। उसमें निकाय की तालाब अथवा सार्वजनिक भूमि होने की प्रबल सम्भावना है। निकाय कर्मचारियों द्वारा निर्माण को रोके जाने का प्रयत्न किया गया। किन्तु निर्माणकर्ताओं द्वारा निर्माण को नही रोका गया। पालिका के ईओ एपी पांडेय द्वारा थाने में तहरीर देते

स्योहारा : समाधान दिवस में सात शिकायतों में से एक का निस्तारण हुआ जबकि छः शिकायतों को लेखपाल एवं हल्का दरोगा को सौंप शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए निर्देश।

Image
 स्योहारा : समाधान दिवस में सात शिकायतों में से एक का निस्तारण हुआ जबकि छः शिकायतों को  लेखपाल एवं हल्का दरोगा को सौंप शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए निर्देश। शनिवार को समाधान दिवस थाना प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें सभी क्षेत्र के हल्का लेखपाल सहित हल्का इंचार्ज मौजूद रहे। इस मौके पर सात शिकायतें आई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकि 6 शिकायतों को अधीन लेखपाल एवं हल्का दरोगा को सौंपकर शीघ्र निस्तारण के थाना प्रभारी द्वारा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि समाधान दिवस में शिकायतें आई जिनमें से एक का निस्तारण कर दिया गया है बाकी 6 शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य नहीं होने दिए जाएंगे। सभी लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। इस मौके पर लेखपाल विजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह, एसआई वसीम अकरम एसआई मानचंद्र सिंह, नायब खान, गंगाराम गंगवार आदि मौजूद रहे।

स्योहारा : क्राइम इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का तबादलागैर जनपद होने पर पुलिसकर्मियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Image
 स्योहारा : क्राइम इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का तबादलागैर जनपद होने पर पुलिसकर्मियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया। शनिवार को थाना प्रांगण में क्राइम इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का दूसरे जनपद में तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर सभी पुलिसकर्मियों द्वारा क्राइम इंस्पेक्टर को फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी गई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने कहा कि जसवीर सिंह द्वारा लगातार क्राइम पर काम किया गया है उनके साथ किए गए हम अनुभव को हमेशा याद रखा जाएगा। क्राइम इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने कहा कि स्योहारा थाना क्षेत्र की जनता शांति प्रिय है जिसको वह हमेशा याद रखेंगे और उनके स्टाफ द्वारा भी उनका पूरा सहयोग किया गया है जो सराहनीय है सिवारा उनके दिल में हमेशा रहेगा इस मौके पर कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह, एसआई वसीम अकरम एसआई मानचंद्र सिंह, नायब खान, गंगाराम गंगवार, कास्टेबल अभिषेक तिवारी, कपिल कुमार, राहुल कुमार, रियाज़ अहमद, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे | .........................................................

स्योहारा।इस्लाम मे इल्म का हासिल करना हर मर्द औरत पर फ़र्ज है, फिर वो इल्म (तालीम) चाहे दीनी हो या दुनियावी हर मुसलमान पर इसका हासिल करना बहुत अहम है।

Image
 स्योहारा।इस्लाम मे इल्म का हासिल करना हर मर्द औरत पर फ़र्ज है, फिर वो इल्म (तालीम) चाहे दीनी हो या दुनियावी हर मुसलमान पर इसका हासिल करना बहुत अहम है। यही वजह है कि इस्लाम के आख़री नबी ने इल्म की अहमियत पर जोर देते हुए मिशाल दी कि इल्म हासिल करो चाहे इसे हासिल करने के चायना जाना पड़े, यहां चायना से मतलब मुल्को की दूरी ही क्यों ना पूरी करनी पड़े। इल्म यानी तालीम हासिल करने की इस मुहिम को कई सदियों से जिंदा रखते हुए दीन व दुनियावी तालीम देने वाले मदरसों में बच्चो को तालीम देने का सिलसिला लगातार जारी है। इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चो के तालीम हासिल करने के बाद एक दर्जे से दूसरे दर्जे में पहुचने की कड़ी में हर साल इम्तेहान होते है। इसी के चलते नगर के मोहल्ला कस्बा में बनवसदियों पुराने मदरसे मदरसा इस्लामिया अरेबिया नुरुल उलूम यानी मियां वाला मदरसा में साल भर पढाई करने वाले सभी क्लास के बच्चो के इम्तेहान हुए जिसमें क़ामयाबी हासिल करने वाले बच्चो का आख़री सबक इम्तेहान लेने वाले आलिम हज़रात मौलाना क़ामिल अंसारी, मौलाना इम्तियाज़, कारी इलामुद्दीन, कारी महमूद, मुफ़्ती सदाक़त, कारी नवाब उद्दीन, मुफ़्ती फैज़ान

स्योहारा।इस्लाम मे इल्म का हासिल करना हर मर्द औरत पर फ़र्ज है, फिर वो इल्म (तालीम) चाहे दीनी हो या दुनियावी हर मुसलमान पर इसका हासिल करना बहुत अहम है।

 स्योहारा।इस्लाम मे इल्म का हासिल करना हर मर्द औरत पर फ़र्ज है, फिर वो इल्म (तालीम) चाहे दीनी हो या दुनियावी हर मुसलमान पर इसका हासिल करना बहुत अहम है। यही वजह है कि इस्लाम के आख़री नबी ने इल्म की अहमियत पर जोर देते हुए मिशाल दी कि इल्म हासिल करो चाहे इसे हासिल करने के चायना जाना पड़े, यहां चायना से मतलब मुल्को की दूरी ही क्यों ना पूरी करनी पड़े। इल्म यानी तालीम हासिल करने की इस मुहिम को कई सदियों से जिंदा रखते हुए दीन व दुनियावी तालीम देने वाले मदरसों में बच्चो को तालीम देने का सिलसिला लगातार जारी है। इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चो के तालीम हासिल करने के बाद एक दर्जे से दूसरे दर्जे में पहुचने की कड़ी में हर साल इम्तेहान होते है। इसी के चलते नगर के मोहल्ला कस्बा में बनवसदियों पुराने मदरसे मदरसा इस्लामिया अरेबिया नुरुल उलूम यानी मियां वाला मदरसा में साल भर पढाई करने वाले सभी क्लास के बच्चो के इम्तेहान हुए जिसमें क़ामयाबी हासिल करने वाले बच्चो का आख़री सबक इम्तेहान लेने वाले आलिम हज़रात मौलाना क़ामिल अंसारी, मौलाना इम्तियाज़, कारी इलामुद्दीन, कारी महमूद, मुफ़्ती सदाक़त, कारी नवाब उद्दीन, मुफ़्ती फैज़ान

निवर्तमान चेयरमैन अख्तर जलील व इमरान अख्तर ने सेवा शिविरों में जाकर की सेवा

Image
 निवर्तमान चेयरमैन अख्तर जलील व इमरान अख्तर ने सेवा शिविरों में जाकर की सेवा स्योहारा।निवर्तमान चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व उनके पुत्र इमरान उर्फ सनी अख़्तर ने नगर भर के कांवर सेवा शिविरों में पहुंचकर शिवभक्तों का हाल चाल लेते हुए उनकी सेवा भी की। इस मौके पर हाजी अख़्तर जलील ने कहा कि ये वाकई शिवभक्तों की अपने ईश्वर के प्रति निष्ठा और सेवा भाव ही है जिसके बलबूते पर वो सेकड़ो किमी का लंबा और कठिन सफर हँसते मुस्कुराते पूरा कर लेते हैं। इमरान उर्फ सनी अख्तर ने कहा कि गंगा जल लेकर  लौटने वाले इन शिवभक्तों की सेवा करके मन को अलग ही शांति मिलती है।

स्योहारा I जीजा द्वारा अपने बृद्ध साले की हत्या करने की गलत सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया I

Image
 स्योहारा I जीजा द्वारा अपने बृद्ध साले की हत्या करने की गलत सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच  गया I मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की बृद्ध की मौत बीमारी के चलते हुयी पाया गया I  थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी तरुण त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी का 50 वर्षीय साला विकास त्यागी पुत्र संतोष त्यागी निवासी अमरोहा जो कि पूरी तरह से मानसिक रूप से बीमार था पिछले दस वर्षों से ग्राम महमूदपुर में ही अपने जीजा तरुण के घर रह रहा था I विकास त्यागी काफी समय से बीमार चल रहा था I बृहस्पतिवार की शाम विकास की मौत हो गयी | विकास के एक दूर के रिस्तेदार ने पुलिस को फोन कर विकास की हत्या की सूचना दी I पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी की तो सूचना फर्जी निकली I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि विकास की हत्या की सूचना नहटौर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा दी गयी थी जो कि गलत सूचना थी I किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है I आज मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है बावजूद इसके गांव भर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

स्योहारा : नगर व क्षेत्रों में शिवभक्तों की भीड़ के बीच से निकलती हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों के साथ शिवभक्त अपने गंतव्य को तेजी से प्रस्थान करते दिखाई दिये |

Image
 स्योहारा : नगर व क्षेत्रों में शिवभक्तों की भीड़ के बीच से निकलती हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों के साथ शिवभक्त अपने गंतव्य को तेजी से प्रस्थान करते दिखाई दिये | नगर व क्षेत्र में आयोजित कांवड़ शिविर में शिवभक्तों की खासी भीड़ रही | प्रशासनिक अधिकारी भी शिव भक्तों को फल वितरित करते दिखाई दिये |  बृहस्पतिवार को स्योहारा मुरादाबाद मार्ग स्थित स्योहारा कांवड़ सेवा शिविर नहर के पुल ग्राम चंचलपुर ग्राम झिल्ला रेलवे स्टेशन पुराना रोडवेज बस स्टेंड मोहल्ला पटवारियान शिव मंदिर सहित दर्जनों शिविरों में शिव भक्तों की भीड़ रही | हर हर महादेव जयकारा वीर बजरंगी बोल बम आदि जयकारों से शहर व क्षेत्र गुंजायमान रहा | पुलिस टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी के नेतृत्व में व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिवभक्तों को फल आदि वितरित किये |

कांठ। सहसपुर कांठ बॉर्डर सैयद आरिफ अली शाह दरगाह के पास गुरुवार रात करीब 9:30 बजे कांठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्रेलर पलटने से जहां दो शिवभक्तों की मौत की हो गयी तो दर्जनों घायल हो गए

Image
 कांठ। सहसपुर कांठ बॉर्डर सैयद आरिफ अली शाह दरगाह के पास गुरुवार रात करीब 9:30 बजे कांठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्रेलर पलटने से जहां दो शिवभक्तों की  मौत की हो गयी तो दर्जनों घायल हो गए समाचार लिखे जाने तक प्राप्त समाचार के अनुसार श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर ट्रेलर हरिद्वार महाशिवरात्रि का जल लेने के लिए अपने गांव से हरिद्वार जा रहा था तभी सलेमपुर चौकी से आगे सैयद आरिफ अली शाह दरगाह के बीच अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जिससे कि ट्रैक्टर ट्राली में मौजूद बच्चे महिला वे युवा श्रद्धालु पलटने से कई श्रद्धालु घायल हो गए और दो  की मौत हो गयी। सूत्र बता रहे हैं कि खतरनाक मंजर देखा नहीं गया लोगों की चीख-पुकार वह मासूम बच्चों की तड़पते कर कलेजा फटा रह गया। वही मौके पर पुलिस बल तैनात होकर घायलों को एंबुलेंस में बिठाकर मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। हरिद्वार रोड पर सहसपुर बॉर्डर दरगाह आरिफ अली शाह की मजार से आगे बिजनौर बॉर्डर के पास  एक कावड़ियों का  ट्रैक्टर ट्रॉली जिसको प्रदीप पुत्र यादराम निवासी जयंतीपुर थाना असमोली संभल चला रहा था। ट्रैक्टर उसके पिता याद राम  का है ।ट्रैक्टर नंबर यू

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का महिला ने लगाया आरोप थाने में दी तहरीर पुलिस ने किया मामला दर्ज

Image
 शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का महिला ने लगाया आरोप थाने में दी तहरीर पुलिस ने किया मामला दर्ज  स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम मेवाजट निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि नूरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला शावेज़ पुत्र साबिर कुरेशी करीब 4 साल से शादी का झांसा देकर उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है।  महिला ने आरोप लगाया है कि शावेज ने महिला की अश्लील वीडियो भी बनाई है। महिला का कहना है कि जब उसे इस बात का पता चला तो उसने शावेज़ से वीडियो को डिलीट करने और शादी करने का शावेज़ पर दबाव बनाया तो शावेज ने उसको धमकी दी कि यदि तूने पुलिस से उसकी शिकायत की तो वह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।  पुलिस ने महिला से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी शावेज़ के विरुद्ध रेप का मामला दर्ज किया है।  थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जय भोले के जयकारों से गूंज रहा नगर ।

Image
जय भोले के जयकारों से गूंज रहा नगर । स्योहारा --महाशिवरात्रि के मौके पर नगर में हर तरफ शिव भक्तों की जयकार सुनाई दे रही है  शिवरात्रि के मौके पर दूर दराज से आ रहे श्रधालुओं ने जिले का  वातावरण शिवमय हो गया है हर तरफ बम बम भोले नाथ की भक्ति में डूबे कांवरियों का सैलाब दिनों दिन बढ़ता नजर आ रहा है।  भोलेनाथ की मंजिल तक पहुंचने में थकान को हंसते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जा रहे हैं शिवरात्रि का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है बुधवार को नगर के मुख्य मार्गो से गुजर कर जाने वाले कांवड़ियों का जगह-जगह शिविर लगाकर स्वागत हुआ और शिव भक्तों भोजन कराया। जिससे कावड़ियों के जोश में भगवान की शक्ति भी शामिल हो गई।

सफाई कर्मचारियों ने नगर में चलाया सफाई अभियान

Image
 सफाई कर्मचारियों ने नगर में चलाया सफाई अभियान जनपद बिजनौर के स्योहारा में वार्ड नंबर 4 में सफाई कर्मचारियों ने मिलकर सफाई सफाई अभियान चलाया। सफाई नायक पप्पू ने बताया कि स्योहारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे के दिशा निर्देश पर नगर के वार्ड नंबर 4 में सफाई अभियान चलाया गया है जिसके तहत वार्ड 4 की सभी नालियों तथा सड़क की अच्छे से सफाई की गई है।  सफाई नायक पप्पू के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी राजन, दिनेश, राजेश अशोक, सपना और एकता मौजूद रहे।

हरिहर मंदिर विवादित सम्भल में जल चढ़ाने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका

Image
 हरिहर मंदिर विवादित सम्भल में जल चढ़ाने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका    स्योहारा। हरिहर मंदिर विवादित धर्मस्थल सम्बल में जल चढ़ाने जा रहे महाकाल मित्र मंडल धामपुर के सदस्यों को पुलिस ने जाने से रोक लिया। जल चढ़ाने के लिए धामपुर से रवाना हुए, लोगों को रास्ते मे पुलिस ने सहसपुर चौकी पर घेराबंदी कर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और भक्तों के बीच जमकर नोकझोंक हुई बाद में सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चौकी पर  बैठाया लिया और कुछ ही समय बाद छोड़ दिया और वापसी करने को कहा। संयम जैन ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि इस बार मन्दिर पर जल चढ़ाएंगे जिसके चलते ख़ुफ़ियन्त्र ओर पुलिस अलर्ट हो गए जिससे सम्भल जाने वाले रास्ते मे पुलिस तैनात थी। सहसपुर चौकी के सामने पुलिस ने अपनी बेरिकेटिंग कर रखी थी। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो गाड़ी में बैठे संयम जैन व उनके साथियों की पुलिस से नोकझोक हुई। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने चौकी पर ही बैठा लिया गया। भक्तों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि किया हम पाकिस्तान में रह रहे है जो हमे अपने ही मन्दिर में दर्शन करने व जल चढ़ाने से रोका जाए। इस मौके पर विजय जैन, शुभम चौहान

हरिहर मन्दिर सम्भल में जल चढ़ाने जा रहे मित्र मंडल के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 हरिहर मन्दिर सम्भल में जल चढ़ाने जा रहे मित्र मंडल के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - हरिहर मंदिर विवादित धर्मस्थल सम्बल में  जल चढ़ाने जा रहे संयम जैन के नेतृत्व में  महाकाल मित्र मंडल धामपुर के सदस्य धामपुर से रवाना हुए रास्ते मे  पुलिस ने सहसपुर चौकी पर घेराबंदी कर रोक लिया इस दौरान पुलिस और शिव भक्तों के बीच जमकर नोकझोंक हुई बाद में सभी कार्यकर्ताओं को  पुलिस चौकी पर  बैठाया गया कुछ समय बाद महाकाल मित्र मंडल के सदस्य संयम जैन व उनकी टीम को जमानत पर छोड़ दिया गया एव वापसी करने को कहा  संयम जैन ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि इस बार हम मन्दिर पर जल चढ़ाएंगे जिसके चलते ख़ुफ़ियन्त्र ओर पुलिस अलर्ट हो गए जिससे सम्भल जाने वाले रास्ते मे पुलिस तैनात थी सहसपुर चौकी के सामने पुलिस ने अपनी बेरिकेटिंग कर रखी थी चेकिंग के दौरान जब गाड़ी रुकवाई गयी तो उन्होंने जानकारी करी जिसमे संयम जैन व उनके साथियों की पुलिस से थोड़ी नोकझोक भी हुई जिसके बाद हमे चौकी पर ही बैठा लिया गया   संयम जैन ने नाराजगी जताते हुए बताया कि क

स्योहारा ।कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद पार्टी की चल रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आज यहां शफियाबाद में कांग्रेस के सूचना के अधिकार के जिला चेयरमैन चो.रिफाकत चोधरी के निवास पर आयोजन हुआ जहां पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भाजपा की नींव हिला दी है

Image
 स्योहारा ।कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद पार्टी की चल रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आज यहां शफियाबाद में कांग्रेस के सूचना के अधिकार के जिला चेयरमैन चो.रिफाकत चोधरी के निवास पर आयोजन हुआ जहां पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि  आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने  भाजपा की नींव हिला दी है और इसी तरह अब हमें हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कांग्रेस को मजबूत करें। चो.रिफाकत चोधरी ने अपने विचार में कहा कि राहुल गांधी जो आज अपने परिवार को छोड़कर भारत जोड़ो यात्रा को कर रहे हैं वो इस यात्रा को हमारे लिए, हमारे अधिकरों की रक्षा और भ्र्ष्टाचार खत्म करने के लिए कर रहे हैं तो हम सबको भी उनका साथ देते हुए उनकी ताकत और हिम्मत बनना है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एहसन जमील ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नही बल्कि आपसी भाईचारे,देश की उन्नति की और विकास की विचार धारा का नाम है और इसी विचार धारा को आगे बढ़ाने के मकसद को लेकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को हमे सफल बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व आइएस आरके सिंह व ओमवती ने भी अपने विचार रखते हुए कांग्रेस क

सहसपुर। नगर पंचायत सहसपुर मैं पी पी आर जिसको बकरी के प्लेग के नाम से जाना जाता हैं

Image
 सहसपुर। नगर पंचायत सहसपुर मैं पी पी आर जिसको बकरी के प्लेग के नाम से जाना जाता हैं अत्यधिक तेज़ी से फेल रहा हैं जिसकी वजह से सैकड़ों बकरिया मौत के काल में समा गई हैं इस रोग को रोकने के लिए पर्याप्त टीके और दवाइयां पशुपालन विभाग ने दे तो रखी हैं लेकिन उन दवाइयों को देने वाले पशुधन प्रसार अधिकारी सहसपुर हमेशा अपने पशु केंद्र से नदारद रहते हैं जिस से ठीक समय पर इलाज न मिलने के कारण बकरियों की मौत हो जाती हैं लोगो का कहना हैं पशु केंद्र हमेशा बंद मिलता हैं और डॉक्टर साहब फोन उठाते नही हैं सहसपुर निवासी अनीस अहमद का कहना हैं वो पशु केंद्र गए हमेशा बंद मिलता हैं और डॉक्टर साहब ने फोन नही उठाया उनके करीब 10 बकरे की मृत्यु हो गई मोहल्ला अफ़गानान रईस अहमद का कहना हैं की जब भी वो पशु केंद्र जाते हैं तो पशु केंद्र बंद मिलता हैं और फोन उठाते नही हैं एक बार फोन उठाया भी उन्होंने कहा आपके बकरो को पी पी आर बीमारी हुई हैं आपका लंबा खर्चा आएगा और वो देखने भी नही आय और उनकी करीब 19 बकरे की मौत हो गई जबकि पशुपालन विभाग के आदेश पी पी आर टीके घर घर जाकर लगाई जाये।  पी पी आर पैस्टी डिस्पेस्टिज रूमिनेंट बीम

स्योहारा I क्षेत्र के ग्राम हमानंगली में पुराने विवाद को लेकर बुधवार की रात्रि दलित समाज व अल्पसंख्यक समाज के बीच हुई मारपीट व पथराव में घायल हुये चार लोगों के बाद पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिन रात पुलिस तैनात कर दी है I वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 12--12 लोगों को मुचलका पाबंद करने के लिये नोटिस थमा दिये है I

Image
 स्योहारा I क्षेत्र के ग्राम हमानंगली में पुराने विवाद को लेकर बुधवार की रात्रि दलित समाज व अल्पसंख्यक समाज के बीच हुई मारपीट व पथराव में घायल हुये चार लोगों के बाद पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिन रात पुलिस तैनात कर दी है I वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 12--12 लोगों को मुचलका पाबंद करने के लिये नोटिस थमा दिये है I  गांव हमानंगली में अल्पसंख्यक समाज की 16 वर्षीय छात्रा व  दलित समाज के 21 वर्षीय छात्र को कांठ कोचिंग सेंटर से वापस  आते समय 4 फरवरी 2023 को  गांव के किसी व्यक्ति ने बात करते हुए देख लिया था जिस पर दिनांक 6 फरवरी 2023 को कांठ में दलित छात्र के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की थी। उसी विवाद को लेकर बुधवार की देर रात्रि दोनो पक्षों में जमकर पत्थर बाजी की घटना में महावीर पुत्र श्यामसिंह, पप्पू पुत्र श्यामलाल, मदन सिंह पुत्र श्याम सिंह व दूसरे पक्ष के हसारत (62) पुत्र जमील घायल हो गये थे । महावीर व हसारत की हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर  किया गया था। पुलिस ने चंद्रपाल पुत्र श्याम सिंह  की तहरीर पर अल्पसंख्यक समाज के चार के विरुद्ध मारपीट गाल

प्रिंस चौधरी के गांव में पहुंची मेरठ पुलिस

Image
 प्रिंस चौधरी के गांव में पहुंची मेरठ पुलिस  मेरठ में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में मेरठ पुलिस आरोपी भाजपा नेता प्रिंस चौधरी की शिद्दत के साथ तलाश कर रही है। मेरठ पुलिस पहले ही बिजनौर से सड़क हादसे में इस्तेमाल हुई थार गाड़ी को बरामद कर चुकी है।  मकान के सामने की मुनादी आरोपी नेता की तलाश में मेरठ पुलिस अब उसके गांव जनपद बिजनौर के बुढ़नपुर में पहुंची है। गांव पहुँच कर मेरठ पुलिस ने प्रिन्स चौधरी के मकान के सामने मुनादी करते हुए ऐलान किया है कि प्रिंस चौधरी पुत्र सहदेव फरार चल रहा है, जिस पर मेरठ एसपी ने ₹25000 का इनाम घोषित किया है सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को ₹25000 इनाम दिया जाएगा तथा उसका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।  सड़क हादसे में दो लोगों की मौत का जिम्मेदार है प्रिंस चौधरी आपको बता दें कि एक हफ्ता पहले मेरठ के खजूरी में दो युवक स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे भाजपा नेता प्रिन्स चौधरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। इसके बाद फॉर्च्यूनर के पीछे आ रही थार गाड़ी ने दोनों युवकों को कुचल दिया जिससे दोनों युवको

स्योहारा।। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र कुमार तोमर थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर पहुंचकर पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की बहन आदेश देवी की तेहरवी पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने दिवंगत आदेश देवी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

Image
 स्योहारा।। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र कुमार तोमर थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर पहुंचकर पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की बहन आदेश देवी की तेहरवी पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने दिवंगत आदेश देवी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । ऊर्जा मंत्री यहां लगभग 1 बजे पहुंचे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष  बाल्मीकि, महेंद्र धनोरिया मंडल अध्यक्ष एलडीबी बैंक , अनिल कुशवाह, भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ,भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ,प्रियंकर राणा,देशबंधु चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सी पी सिंह बिजनौर, राजपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा मुरादाबाद, भाजपा नेता राजीव वर्मा,अरुण कुमार वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं भाजपा नेता,कुलदीप चौहान, डॉक्टर विनीत देवरा, यश चौहान , , सुरेंद्र प्रजापति, बीएफ रवि महामंत्री आदि मौजूद रहे । इस मौके पर संवेदना व्यक्त क

युवती को अगवा करने वालो के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज

Image
 युवती को अगवा करने वालो के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज स्योहारा। क्षेत्र से सटे एक ग्राम निवासी युवती के गायब होने के बाद युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम  मधुपुरा निवासी पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया था कि गत 3 फरवरी को उसकी 16 वर्षीय पुत्री को उसके पास के ही वसीम,कसीम,फहीम व चांद पुत्रगण यामीन निवासी मधुपूरा अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गए तहरीर में बताया गया है कि युवती अपने साथ आभूषण, व नकदी आदि भी ले कर गयी है,पीड़ित जब आरोपियों के घर पुत्री के बारे में पूछने जाता है तो यामीन व उसकी पत्नी द्वारा उसके साथ अभद्रता की जा रही है। पीड़ित द्वारा किसी अनहोनी की आशंका के चलते उसकी तहरीर के आधार पर चारो आरोपियों व उसके माता पिता पर भी धारा 363 व 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही व जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन से कटकर हुई माँ और मासूम की मौत

Image
 ट्रेन से कटकर हुई माँ और मासूम की मौत सहसपुर।आज शाम सहसपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब एक माँ ने अपने मासूम के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त समाचार के अनुसार सहसपुर के मोहल्ला मौलवी यान निवासी शमा पत्नी ओसामा का अपने पति से विवाद चल रहा है जिसके चलते वो सहसपुर में ही अपने मायके में रहती है बताया जा रहा है शमा डिप्रेशन में चल रही थी जिसके चलते आज उसने अपनी 5 वर्षीय पुत्री अरीबा के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद गई जिसके बाद दोनों मा बेटी की दुःखद  मौत हो गयी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।