स्योहारा I क्षेत्र के ग्राम हमानंगली में पुराने विवाद को लेकर बुधवार की रात्रि दलित समाज व अल्पसंख्यक समाज के बीच हुई मारपीट व पथराव में घायल हुये चार लोगों के बाद पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिन रात पुलिस तैनात कर दी है I वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 12--12 लोगों को मुचलका पाबंद करने के लिये नोटिस थमा दिये है I

 स्योहारा I क्षेत्र के ग्राम हमानंगली में पुराने विवाद को लेकर बुधवार की रात्रि दलित समाज व अल्पसंख्यक समाज के बीच हुई मारपीट व पथराव में घायल हुये चार लोगों के बाद पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिन रात पुलिस तैनात कर दी है I वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 12--12 लोगों को मुचलका पाबंद करने के लिये नोटिस थमा दिये है I 


गांव हमानंगली में अल्पसंख्यक समाज की 16 वर्षीय छात्रा व  दलित समाज के 21 वर्षीय छात्र को कांठ कोचिंग सेंटर से वापस  आते समय 4 फरवरी 2023 को  गांव के किसी व्यक्ति ने बात करते हुए देख लिया था जिस पर दिनांक 6 फरवरी 2023 को कांठ में दलित छात्र के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की थी। उसी विवाद को लेकर बुधवार की देर रात्रि दोनो पक्षों में जमकर पत्थर बाजी की घटना में महावीर पुत्र श्यामसिंह, पप्पू पुत्र श्यामलाल, मदन सिंह पुत्र श्याम सिंह व दूसरे पक्ष के हसारत (62) पुत्र जमील घायल हो गये थे । महावीर व हसारत की हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर  किया गया था।

पुलिस ने चंद्रपाल पुत्र श्याम सिंह  की तहरीर पर अल्पसंख्यक समाज के चार के विरुद्ध मारपीट गाली गलौच व एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था I मामला दलित समाज व अल्पसंख्यक समाज के बीच होने के कारण पुलिस बेहद सतर्कता  बरत रही है I पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुये दोनों पक्षों के 24 लोगों को भारी धनराशि से मुचलका पाबंद किये जाने के लिये नोटिस दिये गये है I

.............................

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत