प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सोंपा I मांगे पूरी न होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी I

 स्योहारा I छात्र छात्राओं से एग्जाम फार्म प्रैक्टिकल आदि के नाम पर अवैध बसूली करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकमनी डिग्री क़ॉलेज में प्रदर्शन किया I इस दौरान उन्होनें पांच मांगों को लेकर कोलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सोंपा I मांगे पूरी न होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की  चेतावनी दी I 


शनिवार की दोपहर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शानू शेख के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकमणि डिग्री कॉलेज में चल रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन कर प्राचार्य एके मिश्रा  को ज्ञापन दिया I ज्ञापन में पांच  फॉर्म जमा करने फार्म फारवर्ड करने नक़ल कराने प्रक्टिकल कराने आदि के नाम पर छात्र छत्राओं से की जाने वाली अवैध बसूली को तुरन्त रोक लगाने व  क्लास को प्रॉपर तरीके से चलाने की मांग की गयी I विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करता तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज के खिलाफ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य रहेगा I  नगर मंत्री शौर्य रस्तोगी ने कहा कि जहां जहां विद्यार्थियों का शोषण होगा वहां वहां परिषद के कार्यकर्ता उसका निस्तारण कराने के लिए आगे रहेंगे I कोलेज के प्राचार्य एके मिश्रा का कहना है कि कोलेज पर लगाये गये आरोप निराधार है I छात्र छात्राओं से किसी प्रकार की कोई अवैध बसूली नहीं की जाती है I इस मौके पर शानू शेख प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निश्चय रस्तोगी, मुजम्मिल, विशाल चौहान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे I

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत