Posts

Showing posts from June, 2020

नहरों में पानी आने से किसानों के चहरे खिले

Image
नहरों में पानी आने से किसानों के चहरे खिले                                                            आकाश कर्णवाल चांदपुर:- चांदपुर तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। फसलों की पटवन के लिए उन्हे अब पंप सेट पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। सुल्तानपुर माइनर, बैकना माइनर आदि मे पानी छोड़े जाने के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हजारों हेक्टेयर खेती योग्य भूमि मे सिंचाई का रास्ता साफ हो गया है। किसान राजेश कुमार, विजेंद्र सिंह, विजय चौहान, मुकेश कुमार, सतपाल सैनी, नीरज अमित कुमार, पिंटू सिंह, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि नहर मे पानी आ जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर गेहूं फसल के लिए जब भी जरूरत होगी किसान पटवन कर सकेंगे। इसके अलावा गन्ना फसलों मे भी जरूरत के हिसाब से पानी की पटवन की जा सकती है। यहां बता दे कि नहर मे पिछले कई माह से पानी नही आने से किसानों मे मायुसी छा गई थी। नहर मे जगह जगह गंदगी और साफ सफाई नही होने से लग रहा था कि फसल लगाने के समय पानी नही आ सकेगा। लेकिन विभागीय पहल और अधिकारियों की मुश्तैदी के कारण अब नहर मे पानी आ गया है। बहरहाल देर से ही सही नहर

डीएम व एसपी द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण*

Image
डीएम व एसपी द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज सुशील* *चौधरी जिला ब्यूरो चीफ* *मिर्जापुर* मिर्ज़ापुर।डीएम व एसपी द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण ।आज दिनांक 25.06.2020 को सायं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान बैरक मेस, कारागार परिसर आदि का निरीक्षण किया गया, कैदीयों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत साफ-सफाई रखने, माक्स का प्रयोग करने, एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के बारे मे बताया गया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर,जेल अधीक्षक व थाना प्रभारी को0 कटरा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जेल अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ विन्ध्यांचल में बनाये गये अस्थायी जेल राजकीय बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया, कैदियों से वार्ता कर उनको मिल रहे भोजन के संबंध में जानकारी की गयी, साथ ही कोरोना

राशन डीलर की वीडयो बना कर सोशल मीडिया पर डाली, जांच की मांग

Image
राशन डीलर की वीडयो बना कर सोशल मीडिया पर डाली, जांच की मांग                                                                   आकाश कर्णवाल चांदपुर रिपोर्टर:- शहर व क्षेत्र में डीलर द्वारा कम राशन देने के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में लगता है की अधिकारी भी इन मामलों की जांच करना नही चाहते है। नगर के एक मोहल्ला में राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी है।                                                        नगर में मोहल्ला काजीजादगान निवासी राशन डीलर खुर्शीद अनवर द्वारा कम राशन का वितरण करने पर  दर्जनों गरीब  राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है। इसके बाद में कार्ड धारकों ने कम राशन घटतौली मामले को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई। जिसमें डीलर पर घटतौली का आरोप लगाया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।  इसी बीच कार्ड धारकों ने राशन कम देने की शिकायत की। इसके बाद में कई कार्ड धारक एक जगह एकत्र हो गए। जहां इलेक्ट्रॉनिक कांटे के जरिए राशन को तोला गया तो राशन कम पाया गया। इस तरह से कार्ड धारकों को राशन क

नम आंखों से अबूबकर को किया गया सुपुर्द ए खाक*

Image
*नम आंखों से अबूबकर को किया गया सुपुर्द ए खाक* आकाश कर्णवाल चांदपुर रिपोर्टर:- नगर के मोहल्ला बाजार तहसील चांदपुर निवासी युवक अबूबकर कुरैशी को 5 दिन पूर्व दिन गुरुवार की रात्रि 2:30 बजे अचानक पैरालाइसिस अटैक हो गया था। परिजनों ने काफी इलाज कराया परंतु आखिर मौत ने दस्तक दे ही दी और युवक अबूबकर कुरैशी खामोशी की नींद सदा के लिए सो गए। मृतक अपने पीछे छोटे-छोटे मासूम बच्चे व दो पत्नियों को रोते बिलखते छोड़ गया। अबूबकर कुरैशी के निधन का समाचार सुनते ही नगर में शौक सा छा गया बड़ी तादाद में उनके अनगिनत लोग उनके घर पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किए। परिजनों वह नगर के लोगों ने बाद असर की नमाज के अबूबकर कुरैशी को सुपुर्द ए खाक किया और अबू बकर के निधन पर लोगों ने गहरा दुख जताते हुए उसकी मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ की।

शहर को ठंडे पानी की जगह मिल रहा गर्म पानी

Image
शहर को ठंडे पानी की जगह मिल रहा गर्म पानी                                                       आकाश कर्णवाल चांदपुर रिपोर्टर:- नगर पालिका द्वारा शहर में ठंडे पानी की टँकी की मशीन लगाई गई थी। इतना ही नही शहर की कुछ टँकीयो की मशीन खराब होने के कारण शुद्ध ठंडा पानी पीने को नही मिल पा रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही, मंडी समिति में ठंडे पानी की लगी मशीन ठूंठ बनकर लोगों का मुंह चिड़ा रही है।                           गर्मी ने अपने तेवर दिखाने भी शुरू कर दिए है। इसके बावजूद भी जम्मिेदार इस तरफ ध्यान नही दे रहे है। मंडी समिति के साथ साथ शहर की बहुत सी टँकीयो में ठंडा पानी नही आता है। शहर की कुछ टँकी कई महीनों से खराब पड़ी है। गर्मी में प्यास से व्याकुल लोग ठंडे पानी की तलाश में मशीन के पास तक जाते है लेकिन उसमें पानी न देख निराश बैरंग वापस होते है। शहर के लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि मंडी समिति में ठंडे व शुद्ध पानी के लिए मशीन खड़ी है लेकिन उसे ठीक न कराकर किसानों व लोगों को शुद्ध पेयजल से वंचित किया जा रहा है। लोगों ने पालिका से मांग की है कि शहर मे

कोरोना का हो गया शहर में जोर*

Image
*कोरोना का हो गया शहर में जोर*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज सुशील* *चौधरी जिला ब्यूरो चीफ*  मिर्जापुर । जंगली हिंसक जानवर भटक कर यदि शहर में आया होता तो इतना हायतौबा न मचा होता जितना इन दिनों कोरोना के शहर की ओर रुख करने पर मचा हुआ है।    पिछले एक पखवारे के अंदर आधे दर्जन मुहल्लों में अपनी हनक दिखा कर कोरोना ने पूरे शहर का सुकून-चैन छिन लिया है।    विन्ध्याचल से शुरु उसका आतंक भैसहिया टोला, कचहरी के पास विजयपुर की कोठी, घण्टाघर,  मिशन कम्पाउंड, नारघाट, घुरहूपट्टी, गणेशगंज होते जब बुधवार, 24 जून को बदलीकटरा की ओर आया तब फिर लोग घरों में दुबकने के लिए बाध्य होते दिख रहे है। बुधवार को जब एक को उसने चपेट में लिया तो यहां खाँसी-सर्दी से पीड़ित अन्य लोग भी बेचैन होते दिखे। नगर को मां विंध्यवासिनी पर भरोसा इसलिए है क्योंकि पूरे जिले में रिकवरी का रेट 100% है।

सुगम प्रहरी समाचार न्यूज सुशील* *चौधरी जिला ब्यूरो चीफ*

Image
*पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़कों पर, किया प्रदर्शन*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज सुशील* *चौधरी जिला ब्यूरो चीफ*  मिर्जापुर ।पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़कों पर, किया प्रदर्शन ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार आज शिवकुमार पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा 14 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल में हो रही वृद्धि को लेकर आज मिर्ज़ापुर नगर में  जुलूस निकालकर जबरजस्त प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा "मेरे देश के प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं पिछले 70 साल में कुछ नहीं हुआ इसीलिए 73 सालों में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से ज्यादा कर इतिहास रच दिया है व करोना जैसे इस महामारी के दौर में गरीब किसानों मजदूरों के ऊपर पेट्रोल एवं डीजल के दाम में लगातार वृद्धि कर सरकार पूरी अत्याचार कर रही है। इसमें मुख्यरूप से पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी,प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह,प्रदेश सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह, ,पूर्व जिला अध्यक्ष माता प्रसाद दुबे,राजधर दुबे, पिसिसी सदस्य शिव शंकर चौबे,राजन पाठक, छोटे खा

युवा नेता सुनील पांडेय समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्याय बनाए गए*

Image
*युवा नेता सुनील पांडेय समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्याय बनाए गए*    *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज* *सुशील चौधरी जिला ब्यूरो चीफ*  मिर्जापुर। अधिवक्ता एवं युवा नेता सुनील कुमार पांडेय को समाजवादी पार्टी की जिला इकाई का  उपाध्याय मनोनीत किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आदेश पर जिला संगठन का विस्तार करते हुए सुनील कुमार पांडेय को जिला इकाई का उपाध्याय मनोनीत किया गया। इसके साथ ही आगामी आमचुनाओं को देखते हुए विधानसभा वार प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं। इसक्रम में छानबे के लिए आनंद त्रिपाठी, नगर के लिए गिरधारी पाल,मझवां के लिए रागोपाल बिंद,चुनार के लिए निजाम राइन, मड़िहान के लिए संजय यादव हैं।

पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन।*

Image
*पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन।*    *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज* *सुशील चौधरी जिला ब्यूरो चीफ*              मिर्ज़ापुर। पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन। आज दिनांक 25.06.2020 को समय 12.00 बजे से पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा जनपद मीरजापुर में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन गेट पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क से सैनेटाइजर का प्रयोग कर अपने हाथ को साफ किया तथा थर्मल स्केनिंग के माध्यम से चेकिंग भी कराये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की भी चेकिंग की गयी। पुलिस लाईन के सलामी गार्द द्वारा सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र को सलामी दी गयी। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, उ0प्र0, मीरजापुर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन मीरजापुर के सभागार कक्ष में सबसे पहले सैनिक सम्मेलन करते हुए विभिन्न थानों/शाखाओं व पुलिस लाई

अफजलगढ़ न्यूज ।

Image
अफजलगढ़ न्यूज ।कुछ दिन पहले ग्राम भागीजोत निवासी दिल्ली से आये मदन सिंह की तबीयत ख़राब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मदन सिंह को चेक्अप के बाद क्वारंटीन कर दिया है। तथा 200मीटर एरिया को सील कर दिया गया है। और ग्राम प्रधान पति वीर सिंह ने गाँव में सैनीटाइजर का छिङकाव कराकर ग्रामीणो को मास्क बाटे। अफजलगढ़ से नृपेन्द्र सैनी की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़ करहल*

Image
*ब्रेकिंग न्यूज़ करहल* *करहल कस्वे में कोरोना के 9 एक्टिव पॉजिटिव केस, फिलहाल नही खुलेगा करहल का बाजार* *करहल का बाजार फिलहाल नही खुलेगा* *72 घंटे के लिए किया गया था शील, अब आगे भी रहेगा शील* *उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने दी जानकारी* *करहल का बाजार खुलने में अभी लगेगा समय, फिलहाल नही खुलेगा बाजार*            *चंद्रकेतु यादव(पत्रकार)*               *सुगम प्रहरी न्यूज़*              *8218892029*

थाना मण्डावली के वालावाली क्षेत्र से किसान शकील का रोटावेटर चोरी हुआ था जिसको पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा अभियुक्तगणो को चोरी किये रोटावेटर व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद की बाईट

Image
रिपोर्ट विपिन कुमार थाना मण्डावली के वालावाली क्षेत्र से किसान शकील का रोटावेटर चोरी हुआ था जिसको पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा अभियुक्तगणो को चोरी किये रोटावेटर व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद की बाईट

पुलिस लाईन बिजनौर में स्थित कोविड केयर हेल्प डेस्क द्वारा पुलिस कर्मचारीगणो की थर्मल स्क्रीनिंग करते कर्मचारीगण ।

Image
रिपोर्ट विपिन कुमार पुलिस लाईन बिजनौर में स्थित कोविड केयर हेल्प डेस्क द्वारा पुलिस कर्मचारीगणो की थर्मल स्क्रीनिंग करते कर्मचारीगण ।

~बैंक व एटीएम चैकिंग अभियान~ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव त्यागी के आदेशानुसार जनपद में चला बैंक/एटीएम चैकिंग अभियान, जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक/एटीएम पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी।

Image
~बैंक व एटीएम  चैकिंग अभियान~              पुलिस अधीक्षक श्री संजीव त्यागी के आदेशानुसार जनपद में चला बैंक/एटीएम चैकिंग अभियान, जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक/एटीएम पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नवीन पुलिस लाइन गजरौला शिव बिजनौर में मा.मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी की घोषणाओं से आच्छादित G+12 मंजिला आवासीय 02 भवनों की आधारशिला/भूमिपूजन किया गया । उक्त आयोजन में क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे ।

Image
रिपोर्ट विपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नवीन पुलिस लाइन गजरौला शिव बिजनौर में मा.मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी की घोषणाओं से आच्छादित G+12 मंजिला आवासीय 02 भवनों की आधारशिला/भूमिपूजन किया गया । उक्त आयोजन में क्षेत्रा धिकारी नगर भी मौजूद रहे ।

अधिकारों को पाने हेतु न्यायालय की शरण में भी गए परन्तु कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ।

Image
सन् १९४८ में भारत-पाकिस्तान के बँटवारे के उपरान्त १९४८ से १९५२ तक भारत आए सिखों को तत्कालीन सरकार द्वारा ज़मीनें आबंटित कर इनके पुनर्वास की व्यवस्था की गई थी परन्तु आबंटित ज़मीनों पर सरकार द्वारा अभी तक उन्हें उनका मालिकाना हक़ नहीं दिया गया एवं समय समय पर क्षेत्रीय प्रशासन के ज़रिए इनके ख़िलाफ़ कुचक्र रच कर ज़मीन से बेदख़ल करने के प्रयास किए जाते रहे हैं। इनमें से कई लोग अपने अधिकारों को पाने हेतु न्यायालय की शरण में भी गए परन्तु कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ। विगत कुछ माह से सरकार द्वारा पुन: इन सिख परिवारों से इनकी ज़मीन छीन कर बेदख़ल किए जाने का प्रयास शुरूआत चुका है। *आम आदमी पार्टी* की पंजाब इकाई ने इस विषय का संज्ञान लेते हुए विस्थापित सिख समुदाय को उनका हक़ दिलाने के लिए एक टीम गठित कर आज बिजनौर जनपद में भेजा गया। ज्ञात हो कि बिजनौर जनपद की बढ़ापुर विधानसभा में गंगा के खादर क्षेत्र में बसे लगभग २८ ग्रामों में ऐसे हज़ारों परिवार हैं जो आज भी उनकी ज़मीनों के मालिकाना हक़ मिलने की बाट जोह रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब से *विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष सरदार हरपाल सिंह चीमा, विधायक एवं किसान

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, सावधान

Image
                                                     आकाश कर्णवाल चांदपुर रिपोर्टर:- विद्युतविभाग की लापरवाही के चलते शहर में कई विद्युत पोल बड़े हादसों का संकेत दे रहे है। इन पोलों की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत पोल हादसे को निमंत्रण दे रहे है। इन पोलों को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हुए, बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। मोहलल्ला कायस्थान में विद्युत पोल जगह-जगह क्षतिग्रस्त है इस कॉलोनी में तीसरी गली में लोहे का विद्युत पोल सड़क के ठीक बीचों-बीच खड़ा है। बड़े वाहन भी नहीं निकल सकते है। आसपास के घरों के बच्चे कई बार खेलते-खेलते इस खंभे तक पहुंचते है जिससे घर वालों को हर समय इसकी निगरानी करनी पड़ रही है। इतना ही नही ये खंभा कई वर्षों से ऐसे ही टिका हुआ है।  कई बार तो ये गिरने से बच गया है। आये दिन फाल्ट होते रहते है। महोल्ल्ले वासियो ने सभासद जी से खंभा बदलवाने की मांग उठाई है।                                                             - मोहल्ला कायस्थान निवासी रविन्द्र त्यागी ने बताया कि मेरे घर के पास विद्युत पोल मार्ग के बीचों-बीच है। स