पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन।*

*पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन।*
   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज* *सुशील चौधरी जिला ब्यूरो चीफ*            
 मिर्ज़ापुर। पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन। आज दिनांक 25.06.2020 को समय 12.00 बजे से पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा जनपद मीरजापुर में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन गेट पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क से सैनेटाइजर का प्रयोग कर अपने हाथ को साफ किया तथा थर्मल स्केनिंग के माध्यम से चेकिंग भी कराये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की भी चेकिंग की गयी। पुलिस लाईन के सलामी गार्द द्वारा सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र को सलामी दी गयी। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, उ0प्र0, मीरजापुर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन मीरजापुर के सभागार कक्ष में सबसे पहले सैनिक सम्मेलन करते हुए विभिन्न थानों/शाखाओं व पुलिस लाईन से आये पुलिस कर्मचारियों की समस्या पूछी गयी किसी भी कर्मचारी ने कोई समस्या नही बताई। पुलिस माहनिरीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को बीट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान को कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सर्तकता बरतने सुरक्षात्मक उपाय मास्क, सेनेटाईजर, हैण्ड गल्बस, का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया साथ ही बताया गया कि कोई भी पुलिस कर्मी बिना हैण्ड गल्बस के चेकिंग नही करेगा, इसके साथ संक्रमण से बचाव के लिए अनेक रक्षोपाय बताये गये तथा प्रत्येक विवाद में बीट सूचना जरुर अंकित करायी जाय, सैनिक सम्मेलन के बाद जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारी/ थानाध्यक्षों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध के संबंध में गोष्ठी को किया गया। जिसमें समस्त प्रचलित अभियान जैसे-आरोप पत्र दाखिला (सर्किल/थानावार), दिनांक 29.02.2020 से पुर्व की विवेचनाओं के निस्तारण की सूचना, दिनांक 01.01.2020 से 16.06.2020 तक किये गये निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण, भूमि विवाद के प्रकरणों में क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/उ0नि0/आरक्षियों द्वारा भ्रमण कार्यवाही की सूचना, कोविड-19 के दृष्टिगत धारा-188 भादवि के अन्तर्गत मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध की चालान (सर्किल/थानावार) के साथ ही साथ 11 बिन्दुओं की सूचना, टॉप-10 अपराधियों, अवैध शस्त्र के विरुद्ध अभियान, पुराने गैगों के भौतिक सत्यापन करने, गोवध पर पूर्ण नियंत्रण रखनें, बिना मास्क वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने जाने,आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना-पत्र, कावड़ यात्रा, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ उनकी कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, जेल से छूटे अपराधियों (चोरी, लूट व नकबजनी) के विरुद्ध प्रिवेन्टीव कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना निस्तारण  में पुरे प्रदेश में जनपद मीरजापुर के प्रथम व पुराने मुकदमों के निस्तारण में रेन्ज में प्रथम होने पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की प्रशंसा व सराहना  की गयी, जिला कारागार में कोविड-19 प्रोटोकाल के फालो करने के तरीको की सराहना करते हुए कारागार अधीक्षक मीरजापुर की प्रशंसा  की गयी। तथा कोरोना वायरस (COVID-19) से सुरक्षा हेतु नियमित रूप से प्रतिदिन 30 मिनट योगासन/प्राणयाम/ध्यान का अभ्यास करने, गरम पानी को सेवन करने, दिन में एक बार पुदिना के पत्ते/ अजवाइन को पानी डालकर भाप लेने, गले एवं खॉसी होने पर लौंग के चूर्ण के साथ गुड़ या शहद को मिलाकर दिन में 02-03 बार लेने एवं हाथों को एल्कोहलयुक्त हैण्डवास व पानी से लगातार धोते रहने के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर डॉ0 धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार,क्षेत्राधिकारी आपरेशन हितेन्द्र कृष्ण,क्षेत्राधिकारी लालगंज भानु प्रताप, क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव, जिला कारागार अधीक्षक मीरजापुर, एफ0एस0ओ0, संयुक्त निदेशक अभियोजन शरद कुमार श्रीवास्तव, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी विकास श्रीवास्तव,  जिला फौजदारी अधिवक्ता आलोक राय, सहायक फौजदारी अधिवक्ता पंकज सिंह,थाना प्रभारी जीआरपी मीरजापुर,प्रभारी आरपीएफ मीरजापुर, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, प्रतिसार निरीक्षक,प्रधान लिपिक, आंकिक, वाचक पुलिस अधीक्षक, सहित समस्त शाखा प्रभारी इत्यादि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत