Posts

Showing posts from March, 2024

गायत्री देवी शिक्षा संस्थान का परीक्षाफल घोषित - कक्षा एक में गौरी व कक्षा पांच में शिफानाज प्रथम

Image
 गायत्री देवी शिक्षा संस्थान का परीक्षाफल घोषित  - कक्षा एक में गौरी व कक्षा पांच में शिफानाज प्रथम  स्योहारा। गायत्री देवी  शिक्षा संस्थान में वार्षिक परीक्षा फल पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन डा. मनोज कुमार वर्मा व डॉक्टर लिपि सेन वर्मा रहीं। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कक्षा नर्सरी में अब्दुल बासित, एलकेजी में त्रिश्या रस्तोगी, यूकेजी में अनबिया, कक्षा फर्स्ट में गौरी ,कक्षा दो में इफरा सिद्दीकी,  कक्षा तीन से आलिया शहाबुद्दीन, कक्षा चार से मोहम्मद असद, कक्षा पाच से शिफानाज प्रथम स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉक्टर मनोज वर्मा व डा. रिसालत चौधरी ने बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिभा बाहर निकल कर आए। कार्यक्रम के समापन में विद्या

वार्ड दो के सभासद और वरिष्ट सपा नेता अब्दुल कदीर मंसूरी का शनिवार की शाम इलाज के दौरान निधन हो गया

Image
 स्योहारा।वार्ड दो के सभासद और वरिष्ट सपा नेता अब्दुल कदीर मंसूरी का शनिवार की शाम इलाज के दौरान निधन हो गया .बेहद नेक दिल और हमेशा लोगो के कान आने वाले कदीर मंसूरी अपने अच्छे कामों की वजह से कई बार सभासद मनोनित हुए और साथ ही जीवन सपा से जुड़े होने की वजह से क्षेत्र के कद्दावर सपा नेताओं में उनकी गिनती आती थी। रमजान के पाक महीने में मौत होने के बाद आज बाद नमाज़ ए ज़ोहर हजारों नम आंखों के साथ उन्हे सुपुर्द खाक कर दिया गया।जिसमे हजारों लोगों ने शिरकत की

यू जी एस मिल्स क्लब स्कूल का परिणाम घोषित दिव्या और दिव्यांश ने हासिल की शानदार उपलब्धि

Image
 यू जी एस मिल्स क्लब स्कूल का परिणाम घोषित दिव्या और दिव्यांश ने हासिल की शानदार उपलब्धि स्योहारा।यहां अवध शुगर मिल स्थित यू जी एस मिल्स क्लब स्कूल का परिणाम घोषित किया गया.जहां अच्छी पोजिशन लाने वाले होनहार बच्चो  में शामिल सेकंड क्लास में फर्स्ट आई  छात्रा दिव्या और थर्ड क्लास में सेकंड आए दिव्यांश भटनागर आदि को प्रधानाचार्य सुजाता गुप्ता ने सम्मानित करते हुए गिफ्ट देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर सुजाता गुप्ता  ने कहा कि हमारा लक्ष्य और उद्देश्य यहां पढ़ने वाले बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है जिसके लिए हम और हमारा स्टाफ कड़ी मेहनत करता है। इस मौके पर स्टाफ में से अंजू,मनिता,सोनिया, के अलावा समस्त छात्र छात्राएं भी मोजूद रहीं।

श्री साईं क्लीनिक पर 01 अप्रैल को आयोजित होगा निशुल्क कैंप. डा विकास विख्यात समाजसेवी डा.मनोज वर्मा करेंगे कैंप का शुभारंभ

Image
 श्री साईं क्लीनिक पर 01 अप्रैल को आयोजित होगा निशुल्क कैंप. डा विकास विख्यात समाजसेवी डा.मनोज वर्मा करेंगे कैंप का शुभारंभ स्योहारा।गरीब और जरूरतमंद लोगों को आंखों की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए यहां रियासत स्थित श्री साई क्लिनिक पर आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का इस बार आयोजन 01 अप्रैल को होने जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए डा.विकास वर्मा ने बताया की हिमालयन अस्पताल  जोली ग्रांट देहरादून और उनकी टीम  द्वारा  इस बार 01 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस कैंप में आंखो से संबधित बीमारियों का फ्री इलाज और मोतियाबिंद का आपरेशन आदि भी फ्री किया जाएगा,उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लाभ उठाने की अपील की है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत दिव्यांग कर्मचारी की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Image
 स्योहारा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत दिव्यांग कर्मचारी की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। ब्लॉक बुढ़नपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडाखेड़ी में सेवारत शिक्षक ललित वर्धन पैर से दिव्यांग हैं। उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है। जिला निर्वाचन कार्यालय से उन्हें लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी का कोड 6433 आवंटित कर प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। दिव्यांग शिक्षक अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए परेशान घूम रहा है। शिक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है, बावजूद इसके दिव्यांग ड्यूटी कटवाने के लिए भटक रहा है

आधुनिक और सुंदर लाइट लेंपो से जगमगा उठा स्योहारा

Image
 आधुनिक और सुंदर लाइट लेंपो से जगमगा उठा स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी ने कहा खिदमत है जारी स्योहारा।बीती रात जब शहर के लोग घरों से निकले तो उन्हे अपने शहर की एक अलग और खूबसूरत तस्वीर नजर आई जिसके तहत उस्मान अली खां चोक और अन्य मुख्य स्थानों नगर पालिका की ओर से लगाए गए आधुनिक और बेहद सुंदर लाइट लैंप जगमगा रहे थे जिनसे शहर का माहोल महानगरों जैसा खूबसूरत हो गया और लोग रुक रुक कर इस खूबसूरती में डूब गए इसी बीच खुद चेयरमैन फैसल वारसी भी लोगो के बीच पहुंच गए तो वहां मौजूद लोगों ने दिल की गहराइयों से चेयरमैन फैसल वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए उनसे आगे भी ऐसी ही सुविधाओ की उम्मीद जताई। वही चेयरमैन फैसल वारसी ने कहा की उन्होंने जो वादे शहर और आवाम से किए थे उनको पूरा करने की मुहिम उनकी तरफ से शुरू हो गई है और उनकी तरफ से खिदमत जारी है और जारी रहेगी। फैसल वारसी ने आगे बताया कि इसी तरह की ये खूबसूरत लाइटे अभी आर एस पी चौराहे पर मिल चौराहे पर और अन्य मुख्य जगहों पर भी लगेगी इसके अलावा और भी कई तरह की बड़ी सोगाते शहर को मिलने जा रही है जिनको पूरा करने में आवाम ,सभासदों और समस्त पालिका स्टाफ के भी स

स्योहारा। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले महिला सहित दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजे।

Image
 स्योहारा। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले महिला सहित दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजे। थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ी बांगर निवासी जयपाल सिंह पुत्र मुकंदी सिह ने बीती 21 फरवरी 2024 को थाना स्योहारा में दी तहरीर में बताया था कि सुन्दर पुत्र चन्द्रपाल, चन्द्रपाल पुत्र स्व० बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल, मयंक पुत्र चन्द्रपाल, निशा पुत्री चन्द्रपाल समस्त निवासी ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा   मेरी पुत्री को दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर समस्त लोगों ने एक राय होकर मेरी पुत्री को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दाखिल तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर सभी आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया था। जिसकी विवेचना तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान वांछित चल रहे अभियुक्तगण चन्द्रपाल पुत्र स्व० बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल नि०गण ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्ष

आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का निरीक्षण किया गया।

Image
 आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का निरीक्षण किया गया। नेशनल क्वॉलिटी एस्यूरेंस कमेटी के राष्ट्रीय नामित सदस्यों द्वारा आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का एसिसमेंट निरीक्षण किया गया। शनिवार को आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का नेशनल क्वालिटी एस्यूरेंस कमेटी के सदस्य डा.भवर लाल देवना एआईआईएमएस, एम्स जोधपुर राजस्थान, डा. ऋतु नायर दिल्ली ने एसिस्मेंट निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी निरीक्षक डा. बीके स्नेही ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों एनक्यूएएस कार्यक्रम की शुरुआत की गई ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। आरोग्य मंदिर का बाह्य मूल्यांकन फर मूल्यांकनकर्ताओं की एक टीम द्वारा किया गया। टीम ने विभिन्न पहलुओं जैसे संक्रमण नियंत्रण अभ्यास, रोगी देखभाल, रोगी प्रतिक्रिया, नैदानिक सेवाएं, गुणवत्ता प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं पर आरोग्य मंदिर के सभी विभागों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में अच्छे अंक प्राप्त होने पर पुरस्कर देकर सम्मानित किया जायेगा। मंगलखेड़ा में स

सड़क हादसे में जान लेने वाले के विरुद्ध हुआ अभियोग दर्ज

Image
 सड़क हादसे में जान लेने वाले के विरुद्ध हुआ अभियोग दर्ज  स्योहारा। गत दिनों पूर्व सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई थी जिसके परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है, प्राप्त समाचार के अनुसार विरेश पुत्र कुर्नु निवासी कोहरा पोस्ट गढीखनपुर थाना इस्लामनगर तहसील बिस्ली जिला बदायूं ने तहरीर में बताया था कि 05.03.2024 को मेरा भाई बोनी व मेरा चचेरा भाई पूरन पुत्र महावीर सिंह जो की मोटर साईकल से किसी कार्य से हरिद्वार जा रहे थे जब इनकी मोटर साईकिल सहसपुर चौकी के पास थानाक्षेत्र स्योहारा जनपद बिजनौर में पहुची तो किसी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिसे मेरे भाई बोनी की मृत्यु हो चुकी है और मेरे चचेरे भाई पूरन कासमोस हस्पिटल मुरादाबाद में भर्ती है. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर लिया है।

अरुण वर्मा ने नव नियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक का किया स्वागत

Image
 अरुण वर्मा ने नव नियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक का किया स्वागत निर्वाह हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने अरुण वर्मा से भी प्रशासन का सहयोग  स्योहारा। भाजपा एवं व्यापारी नेता अरुण वर्मा ने आज नव नियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरुण वर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक से व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा की ना अपील की जिस पर थाना श प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि श व्यापारी वर्ग हो या आम एक जन सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी का करने की अपील की। निर्वाह हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने अरुण वर्मा से भी प्रशासन का सहयोग  स्योहारा। भाजपा एवं व्यापारी नेता अरुण वर्मा ने आज नव नियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अरुण वर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक से व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा की ना अपील की जिस पर थाना श प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि श व्यापारी वर्ग हो या आम एक जन सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी का करने की अपील की।

बिजली समस्या को लेकर किसानों का बिजलीघर पर धरना

Image
 बिजली समस्या को लेकर किसानों का बिजलीघर पर धरना  स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन के मासिक मीटिंग बिजली घर पर संपन्न हुई मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत व संचालन व हरिओम यादव ने किया मीटिंग में किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया बिजली की समस्याओं में जर्जर लाइन बदलवाने और घरेलू बिजली बिल गलत आ रहे हैं उन्हें ठीक करने तथा जिन किसानों ने बिजली के कनेक्शन कटवा दिए हैं उनको अभी तक नो ड्यूज नहीं मिल पा रहे जिन गांवों में क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर चेंज होने हैं वह जल्द किए जाएं बिजली समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं को भी उठाया गया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को निजी नलकूप की बिजली फ्री तो कर दिया लेकिन शतों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ शर्तें लागू न करें शताँ से किसानों को बिजली फ्री का लाभ नहीं मिल पाएगा बिजली विभाग की ओर से एक्सईन अरुण कुमार किसानों के बीच पहुंचे समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया 10 दिन के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष ने साथ ही 14 मार्च को दिल्ली

डी सी एम और बाइक की टक्कर मे बाइक सवार की मौत। बेटी से मिलकर वापस आ रहा था मृतक।

Image
 डी सी एम और बाइक की टक्कर मे बाइक सवार की मौत। बेटी से मिलकर वापस आ रहा था मृतक। स्योहारा।ग्राम राघुवाला निवासी जयप्रकाश पुत्र रामगोपाल सिंह अपनी बेटी से मिलने ग्राम चकराजमल  थाना धामपुर गया था। रविवार की दोपहर मिलकर अपने ग्राम रघु वाला थाना ठाकुरद्वारा जा रहा था । जब  उसकी बाइक रामगंगा के पुल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार की डीसीएम ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की बाइक पूरी तरह टूट गई और जयप्रकाश सिंह आयु लगभग 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।  थाना प्रभारी जीत सिंह पुलिस दल के साथ मोका पर पहुंचे और शव  का पांचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दहेज हत्या का आरोपी किया गिरफ्तार। स्योहारा। संवाददाता।

Image
 पुलिस ने दहेज हत्या का आरोपी किया गिरफ्तार। स्योहारा। संवाददाता।     पुलिस ने 21 फरवरी को ग्राम कुरी बांगर मे सुंदर पुत्र चंद्रपाल द्वारा अपनी पत्नी रूकमेश की जहर देकर हत्या करने के आरोपी उसके पति सुंदर को गिरफ्तार कर  चालान किया है।         थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर ने अपनी पत्नी रूकमेश की हत्या कर दी थी और यह प्रचारित कर दिया था कि रुक्मेश खुद जहर खाकर मर गई है विवेचना में यह जानकारी में आया कि उसकी हत्या उसके पति न हीं की थी। पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान हत्या के आरोपी पति सुंदर पुत्र चंद्रपाल निवासी कुरी बांगर को गिरफ्तार कर चालान किया है।

दुर्घटना में साइकिल से सवार घायल।

Image
 फोटो समाचार। दुर्घटना में साइकिल से सवार घायल।  हेयर सेंटर रेफर किया। मुरादाबाद रोड पर बुधवार की 7.30 बजे एक साइकिल सवार गंभीर रूप सै घायल हो गया है। मिली जानकारी का अनुसार मूलचंद पुत्र कुड़वा सिंह ग्राम शेरपुर माजरा थाना स्योहारा आयू 50 वर्ष अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल जिसकी हालत चिंता जनक देखते हुए हायर सेंटर ऑफर किया।

दो बाइक की टक्कर मैं चार घायल।

Image
 दो बाइक की टक्कर मैं चार घायल। स्योहारा। संवाददाता स्योहारा मुरादाबाद रोड पर ढाली के पास दो बाईकों की टक्कर मैं चार लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी  के अनुसार आदित्य सागर पुत्र मुकेश सागर ग्राम मेवा जट थाना स्योहारा आयू 18 वर्ष  ,शिवम कुमार पुत्र आनंद कुमार ग्राम मेवाजट आयू 18 वर्ष, मिंटू पुत्र राजेश कुमार ग्राम गोवर्धनपुर थाना स्योहारा आयू 36 वर्ष , मोहित पुत्र राजेश गोवर्धनपुर से स्योहारा, आते हुए  मन्नत बैंक्विट हॉल से पहले मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  दोनों मोटरसाइकिल पर दो-दो बैठे थे। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।

एक कुशल चिकित्सक ही नही बल्कि एक नेक हस्ती भी थे डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा

Image
 एक कुशल चिकित्सक ही नही बल्कि एक नेक हस्ती भी थे डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा स्योहारा।यूं तो हर रोज़ कई लोग दुनिया से अलविदा कहते हैं पर उनसब में कुछ ही ऐसे नेक इंसान होते हैं जिनकी शख्शियत की छाप और यादें जीवन मे सदा बनी रहती हैं,ऐसी ही एक नेक हस्ती थे डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा जिनका निधन 06मार्च 2019 को  84 वर्ष की आयु में हुआ था पर आज उनके। निधन के 3 वर्ष बाद भी उनकी यादे उनकी नेकियाँ लोगो के दिल और दिमाग मे बसी हुई हैं क्योंकि नगर को सस्ती सुलभ और लाभकारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक थे बल्कि इंसानियत का पैगाम देने वाले एक नेक दिल इंसान भी थे ,उनका मकसद सिर्फ मरीज़ों को शिफा देना था बदले में उनको पैसे या फीस का कोई लोभ न होकर बस अपने मरीज़ों के प्रति सहानभूति और उनकी सेवा का जज़्बा ही उनके मन मे था,और यही इंसानियत का पाठ और समाजसेवा का जज़्बा उन्होंने अपनी संतानों को भी विरासत में दिया जिसको आज भी उनके पुत्र और जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ज़िंदा रखें हैं। अपने पिता को अपना मार्गदर्शक  बताते हुए डॉ मनोज कुमार वर्मा ने इस मौके पर कह

स्योहारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्योहारा ब्लॉक में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया

Image
 स्योहारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्योहारा ब्लॉक में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज स्योहारा ब्लॉक के डवाकरा हाल में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 14सौ  सत्रह स्वयं सहायता समूहों को 20 करोड़  रुपये का अंशकालिक ऋण भी वितरित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो समाज स्वतः सशक्त होता है। जिस समाज में महिला सशक्त होती है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वर्ष 2047 में जब देश आजादी का 100वां वर्ष पूरा करेगा तो हमें एक विकसित भारत मिलेगा, जिसमें देश की आधी आबादी अपना विकास करेगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर प्रयास करेगी ताकि उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का कार्य सुनिश्चित रहे।

स्योहारा। आज रात हुए एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

Image
स्योहारा। आज रात हुए एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम बेरखेड़ा टांडा निवासी मनवीर सैनी 23 पुत्र राजेश सिंह व नीरज पुत्र नमालुम ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित सिंह पैलेस के निकट रॉड के गड्ढे में जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।जिसमे दोनो बाइक सवार  घायल हो गए.जिसकी वजह से मनवीर की हालत नाज़ुक बनी हुई है और   नीरज पुत्र नामालूम घायल का इलाज नगर में चल रहा है।बताया जा रहा है की दोनों परिवार में शादी के लिए नगर में मार्केट में शापिंग करके . वापस बेरखेड़ा टांडा जा रहे थे।

स्योहारा।बुढनपुर प्रधान ने अपने गांव से अन्य गांवों में निकलने वाले नाले पर ग्राम काजीपुरा के निकट बंदा बना दिया है जिसकी वजह से ग्राम लांबा खेड़ा में कई किसानों के खेतो में नाले का पानी जमा होने से किसानों की फसल खराब हो गई है

Image
 स्योहारा।बुढनपुर प्रधान ने  अपने गांव से अन्य गांवों में निकलने वाले नाले पर ग्राम काजीपुरा के निकट बंदा बना दिया है जिसकी वजह से ग्राम लांबा खेड़ा में कई किसानों के खेतो में नाले का पानी जमा होने से किसानों की फसल खराब हो गई है जिस पर रोष व्यक्त करते हुए शीशराम सिंह, चेतराम सिंह रामपाल सिंह राजेश कुमार, राकेश कुमार,चेता सिंह बहादुर सिंह दिलीप सिंह,सोहन सिंह धर्मपाल सिंह नौभार सिंह आदि किसानों की जल भराव से फसल नष्ट हो गई है,जिस पर किसानों ने बताया है कि जल्दी ही इस नाले को खुलवाया जाए वरना वो पूरी तरह से बर्बाद हो जायेंगे। वहीं बुढनपुर प्रधान पति ने बताया की जल्दी ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

स्योहारा।आज थाना प्रांगण में अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन थाना प्रांगण में कांवर यात्रा को लेकर हुआ,जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी से सहयोग और शांति की अपील की।

Image
 स्योहारा।आज थाना प्रांगण में अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन थाना प्रांगण में  कांवर यात्रा को लेकर हुआ,जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी से सहयोग और शांति की अपील की। साथ ही इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। इस मौके परअरुण कुमार वर्मा राजपाल प्रजापति अर्पित त्यागी रईस महागीर मंडल अध्यक्ष  मनोज भटनागर मोहम्मद आदिल प्यारेलाल राजवीर त्यागी प्रमोद वाल्मीकि आदि मौजूद रहे

नगर से सटे फेजुल्लापुर निवासी इरफान जो कि एक्सीडेंट होने के बाद मुरादाबाद के एक अस्पताल में जिंदगी और मोत से जूझ रहा है

Image
 स्योहारा।नगर से सटे फेजुल्लापुर निवासी इरफान जो कि एक्सीडेंट होने के बाद मुरादाबाद के एक अस्पताल में जिंदगी और मोत से जूझ रहा है  जिसके साथ हुई घटना की तहरीर देते हुए इरफान के भाई  इमरान पुत्र रिलाजुद्दीन निवासी फैजुल्ला पुर ने बताया कि गत 29 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे  उसका भाई इरफान  सहसपुर  क्षेत्र में प्रधान धर्म कांटे के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी एक अज्ञात ऑटो ने तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ इरफान को टक्कर मार कर उड़ा दिया, जिससे इरफान गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज मुरादाबाद में निजी अस्पताल में चल रहा है , इमरान ने आरोपी आटो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

विधायक ओम कुमार से मिलकर पियूष रस्तोगी ने दी शुभ कामनाएं

Image
 विधायक ओम कुमार से मिलकर पियूष रस्तोगी ने दी शुभ कामनाएं स्योहारा।भाजपा विधायक ओम कुमार को पार्टी द्वारा नगीना लोक सभा  प्रत्याशी घोषित करने पर पार्टी में जश्न का माहोल है जिस पर भाजपा युवा मोर्चा के नहटोर प्रभारी पियूष रस्तोगी ने ओम कुमार से मुलाकात की और उनको शुभ कामनाएं दी. इस मौके पर पियूष रस्तोगी ने कहा कि ओम कुमार जी ने लगातार 3 जीत हासिल करके साबित कर दिया है की वो एक दिग्गज और जिताऊ प्रत्याशी है और पार्टी ने उन्हे टिकट देकर एक शानदार काम किया है,पियूष रस्तोगी ने सभी से   भाजपा और पीएम मोदी को जिताने की अपील करते हुए अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की है। इस मौके पर उनके साथ विशाल चौहान,चंद्रकांत त्यागी,पारस वर्मा आदि भी मौजूद रहे।