स्योहारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्योहारा ब्लॉक में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया

 स्योहारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्योहारा ब्लॉक में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज स्योहारा ब्लॉक के डवाकरा हाल में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 14सौ  सत्रह स्वयं सहायता समूहों को 20 करोड़  रुपये का अंशकालिक ऋण भी वितरित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो समाज स्वतः सशक्त होता है। जिस समाज में महिला सशक्त होती है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वर्ष 2047 में जब देश आजादी का 100वां वर्ष पूरा करेगा तो हमें एक विकसित भारत मिलेगा, जिसमें देश की आधी आबादी अपना विकास करेगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर प्रयास करेगी ताकि उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का कार्य सुनिश्चित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत