Posts

Showing posts from February, 2021

नजीबाबाद के युवाऔ की अपील आयशा के दोषियो को मिले शख्त सजा।*

Image
 *नजीबाबाद के युवाऔ की अपील आयशा के दोषियो को मिले शख्त सजा।* स्योहारा प्रहरी (संवाददाता) नजीबाबाद। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आयशा की खुदखुशी की वीडियो पर दुख जाहिर करते हुये युवाऔ ने दोषियो पर सख्त कार्यवाही की अपील की। समाजसेवी फहीम अहमद ने इस मामले मे दुख जताते हुए देश मे सख्त कानून बनाने व आयशा के गुनहगारों को सख्त सजा की अपील की। व वार्ड प्रतिनिधि अमजद सिददीकी ने दहेज प्रथा पर आवाज उठाते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी से सख्त कानून बनाने की अपील की और आज देश के अंदर दहेज के नाम पर कितनी महिला को जान गंवानी पड़ती है इसी को देखते हुए अमजद सिद्दीकी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द संसद में ऐसा कोई कानून पास हो के मुस्लिम बहू बेटियां को जान गवानी ना पड़े! इस मौके पर  मौ अरशद, इजहार, शुऐब,आकिब सिद्दीकी, मोनिश  सिद्दीकी, दानिश  सिद्दीकी,  शामशाद ,जीशान अहमद, शुऐब अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

धामपुर के ग्राम नौरंगाबाद में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती

Image
 धामपुर के ग्राम नौरंगाबाद में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर धामपुर के ग्राम नौरंगाबाद में कल दिनांक 27/2/ 2021 को रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर अनेक झांकियां प्रस्तुत की गई l प्रशासन की भी सतर्कता दिखाई दीl प्रशासन की ओर से पुलिस बल मुस्तैद रहा और गांववालों का भी भरपूर सहयोग मिला l

संगठन के जिलाध्यक्ष बने धर्मेन्द्र प्रजापति*

Image
 *संगठन के जिलाध्यक्ष बने धर्मेन्द्र प्रजापति*   *आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ बिजनौर की जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए चांदपुर नगर में युवा समाजसेवी डा. सुशील दक्ष के आवास पर मिटिंग का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश बहादुर प्रजापति, चुनाव अधिकारी संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह प्रजापति, संगठन के प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार दक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी वीर सिंह प्रजापति बाबूजी, संगठन मुरादाबाद के युवा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा बिजनौर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओमपाल सिंह प्रजापति,संगठन के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डाक्टर सुशील दक्ष, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष डा. ए. के.दक्ष , रामपुर संगठन के जिला महामंत्री सर्वेश कुमार, आदि के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ बिजनौर की जिला कार्यकारणी के सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुना गया,जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रजापति, जिला महामंत्री निकुल आर्य, डा. सुशील दक्ष जिला कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष विपिन प्रजापति, शिक्षा सलाहकार मास्टर जल

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

Image
 *धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती                                                                           आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* चांदपुर में संत शिरोमणि रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमे पहले गोष्ठी का आयोजन हुआ और शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियों में संत रविदास जी के जीवन को प्रदर्शित करने वालीं झांकियां प्रमुख रहीं। लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान शहर के चौराहों पर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही। सन्त शिरोमणि रविदास जी का 644 वां जन्म दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। संत शिरोमणी गुरू रविदास समिति के तत्वावधान में आयोजकों एवं अतिथियों के पगड़ी बांध कर स्वागत किया। इनके पीछे संत रविदास जी के जीवन को दर्शाती झांकियां, बैंड से गूंजता भक्ति संगीत, मीरा और रविदास जी, और शंकर पार्वती व देश को समर्पित भारत माता की झांकीया भी शामिल रही। भारत माता और राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य करते कलाकार तथा आखिर में चल रहे सन्त गुरु रविदास जी के डोले की झांकी सभी को आकर्षित करती रही। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विवे

लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Image
 लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट मुरादाबाद - लोक जनशक्ति पार्टी युवा की एक सभा जिला अध्यक्ष विवेक कुमार भटनागर जी के निवास  हरथला (मुरादाबाद) पर संपन्न हुई lसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेक कुमार भटनागर जी ने की तथा संचालन जिला महासचिव डोमा पासवान जी ने किया lसभा में मुख्य अतिथि के रुप में युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री जयकुमार ठाकुर रहे l सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार ठाकुर ने कहा कि पार्टी का जनाधिकार उत्तर प्रदेश में संपूर्ण भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने बोलते हुए आगे कहा कि हम सभी पदाधिकारियों को मिलकर पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का कार्य करें ,साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान को भी तेजी से चलाने का निर्देश दिया उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आवाहन करते हुए कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी पूरे दम के साथ उतरेगी साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए विवेक भटनागर जी को विधानसभा प्रभारी 27 बनाया गया है l सभा में मुख्य रूप से श

संजीव शर्मा मनोनीत हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगराध्यक्ष रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 संजीव शर्मा मनोनीत हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगराध्यक्ष रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के प्रदेशअध्यक्ष महंत श्री नीरज दास जी ने निवास स्थान लक्ष्मी ट्रस्ट मोहनपुर में रविदास जयंती के उपलक्ष में कमेटी द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत स्वागत किया। उसके बाद नूरपुर, ताजपुर, स्योहारा, धामपुर शैरकोट नसीर दिवाला में भी प्रदेशअध्यक्ष प्रदेश संगठन महामंत्री राजीव चौहान, मंडल प्रभारी ,मनोज कुमार त्यागी, मंडल अध्यक्ष मोहित चौहान, मंडल मंत्री डॉ अमित राजपूत, जिला प्रभारी शोभित त्यागी, जिला संयोजक परविंदर चौधरी, जिला अध्यक्ष जुगनू चौधरी, शैरकोट में सभी का स्वागत किया गया। उसके पश्चात निर्धन परिवार अन्ना सैनी को आर्थिक सहायता बच्चे की पूर्ण पढ़ाई का खर्च प्रदेश अध्यक्ष ने देने का आश्वासन दिया। उसके बाद स्योहारा के संजीव शर्मा को हिंदू युवा वाहिनी का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।धामपुर तहसील उपाध्यक्ष दिनेश सैनी तहसील संयोजक चांदपुर विकास कुमार भगतजी जी आदि मौजूद रहे। स्योहारा से संजीव शर्मा को पद मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों में खुशी व हर्ष का माहौल

अफजलगढ़ क्षेत्र में गुलदार की दहशत।

Image
 अफजलगढ़ न्यूज। अफजलगढ़ क्षेत्र में गुलदार की दहशत। आज दिनांक 26/02/2021 दिन शुक्रवार को अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम झाड़पुरा में पतराम सिहँ अपने परिवार के साथ सलावतनगर मे सरसो की गहाई के लिए जैसे ही खेत पर पहुचे तो पास के ईख के खेत में अजीब तरह की आवाज़ सुनकर डर गये। तथा इकठ्ठा होकर ईख के खेत में गये तो बहा जाकर देखा कि एक गौवंश को गुलदार ने अपना निवाला बना रखा है शोर सुनकर गुलदार भाग गया। बहा मौजूद हेमन्त पंकज नृपेन्द्र सविता प्रियंका आदि लोगों ने मृत पशु को देखकर डर गये। अफजलगढ़ से तहसील ब्यूरो चीफ नृपेन्द्र सैनी की रिपोर्ट

भाजपा नगरपालिका सभासद राहुल खन्ना का जोरदार स्वागत

Image
 *भाजपा नगरपालिका सभासद राहुल खन्ना का जोरदार स्वागत                                                                                                       आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* चाँदपुर के मोहल्ला मुफ्तिसराय में सैकड़ो युवाओ और बुजुर्गों के द्वारा एक विशेष स्वागत- परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी युवाओ, बुजुर्गों ने आगे आकर भाजपा के नगर पालिका चाँदपुर के युवा सभासद भाई राहुल खन्ना जी का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता यतीश जी ने की संचालन विकास सैनी जी ने किया कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर पालिका पार्षद राहुल खन्ना जी उपस्थित रहे। चाँदपुर शहर की राजनीति में सभी युवाओ को साथ लेकर चलने का कार्य भाई राहुल खन्ना जी कर रहे है और ईमानदारी से अपने कार्य को नगरपालिका में कर रहे है। राहुल खन्ना जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है और जैसे हमारी भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसका हक मिल सके उसी अंत्योदय की भावना को लेकर समाज मे कार्य कर रहे है जिसमे सबका साथ, सबका विकास, और सबक

सलमानी समाज को शिक्षित होना ज़रूरी-ज़रीफ़ सलमानी रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 सलमानी समाज को शिक्षित होना ज़रूरी-ज़रीफ़ सलमानी रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।बड़ा तबका होने के बावजूद भी आज सलमानी समाज पिछड़ा हुआ है जिसकी वजह है समाज मे शिक्षा का आभाव होना,उक्त उदगार  जमाते सलमानी के राष्टीय अध्यक्ष  ज़रीफ़ अहमद ने यहां एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहे,ज़रीफ़ अहमद ने आगे कहा कि हम व हमारे समाज को शिक्षित होने के साथ जागरूक भी रहने की भी ज़रूरत है। इस मौके पर एड.ज़फ़र इक़बाल,याकूब सलमानी,आरिफ गांधी,नईम अहमद,मो,इरफान, डॉ ज़ाकिर,हाजी जहीरुद्दीन, हाजी रिज़वान ,साबिर सलमानी,आदि भी मौजूद रहे,

आम बजट पर अरुण कुमार वर्मा ने जताई निराशा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 आम बजट पर अरुण कुमार वर्मा ने जताई निराशा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण वर्मा ने बजट को देखकर निराशा प्रकट की। एक पत्रकार  वार्ता के दौरान उन्होंने कहा  की बजट वैसे तो एक जन कल्याणकारी लोकलुभावन बजट है, परंतु व्यापारियों को इस वजट से बड़ी आशा थी कि सरकार करोना काल में जो व्यापारियों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई टैक्स कम कर के करेगी, परंतु हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी जी ने  व्यापारियों को नजरअंदाज करके  बजट बनाया है । उन्होंने कहा कि व्यापारियों को राहत देने के लिए बजट में कुछ और प्रावधान होनी चाहिए थी। ऑनलाइन बिक्री ने व्यापारियों की कमर तोड़ रही है व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार को ऑनलाइन बिक्री पर लगाम लगानी चाहिए थी। अरुण वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं उसमें अगर जीएसटी कम कर दिया जाए उसके रेट कम हो जाएंगे और महंगाई का जो ग्राफ है उसमें कुछ कमी आ जाएगी ।हम सरकार से मांग करते हैं कि जीएसटी में छूट की सीमा 40 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर देन

छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली छात्रा है अंजलि वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली छात्रा है अंजलि वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र हित मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अंजलि वर्मा एक बेहद होनहार छात्रा व छात्र नेता हैं । नगर निवासी त्रिलोक चंद वर्मा की पुत्री अंजलि वर्मा ने  एलएम डिग्री कॉलेज से बीकॉम करके आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए 2019 में एबीवीपी से जुड़ी और तब से अब तक संगठन को मजबूत करते हुए। छात्र हित के हर काम व लड़ाई में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर एक होनहार छात्र नेता बनने का प्रमाण दिया। अपनी बेटी पर गर्व करते हुए अंजलि के पिता व पुरा परिवार अंजलि का सहयोग करते हुए उसको नई प्रेणना दे रहे हैं।इसके अलावा संगठन भी अंजलि की काबिलियत पर पूरा भरोसा करता है। संगठन पर प्रकाश डालते हुए अंजलि वर्मा ने कहा कि हम और हमारा संगठन सदैव  छात्र हित मे काम करते हुए शिक्षण संस्थाओं की हठधर्मिताओ के खिलाफ लड़ता रहेगा,अंजलि ने आगे कहा कि किसी भी छात्र,छात्रा को यदि केसी भी कोई समस्या हो तो हमारे संगठन से किसी भी समय आकर मिले और अपनी बात रखे उनकी समस्या के निस्तारण के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

हाथी दांत बनी लाखो रुपये से खरीदी गई पालिका की एम्बुलेंस। रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 हाथी दांत बनी लाखो रुपये से खरीदी गई पालिका की एम्बुलेंस। रिपोर्ट क़ामिल हसन पालिका में भृष्टचार का बोलबाला, या अपनी अपनी अपनी जेबें भरो झिंगालाल। स्योहारा नगर पालिका जिसे जनपद की बाकी की नगर पालिकाओं की तरह नगर का विकास करने की गरज से योगी सरकार द्वारा बड़ी रक़म दी गई, कुछ दिनों तक नगर का सौन्दर्यकरण करने का बहाना बना दुकानदारो की दुकानों के बाहरी छोर पर धूप व बारिस के पानी से बचने की गरज से डाले गए टिनसेड व तिरपालों को अवैध अतिक्रमण नाम दे धरासाई करने का अभियान चलाया गया। नगर के एकमात्र बर्बाद हो चुके फव्वारे के चारो और चन्द गुलदस्ते रख सौन्दर्यकरण, व नगर के मुख्य रोड़ धामपुर, मुरादाबाद मार्ग, ठाकुद्वार नूरपुर मार्ग के अलावा नगर के कुछ और मार्गो पर लोंग पोल वाली बीमार स्ट्रीट लाइट लगा सौन्दर्यकरण को अमली जामा पहना गया। बरहाल किस जगह कितना पैसा खर्च हुआ ये तो पालिका अध्यक्ष जाने या अधिशासी अधिकारी अथवा सभासद, लेकिन योगी सरकार द्वारा भेजी गई भारी भरकम रकम के बाद भी पालिका के कार्यो से ना तो नगर का विकास ही हुआ और ना नगर की जनता को कोई लाभ। पालिका की कार्यप्रणाली की परख का आप इसी बात से अं

कर्मचारी हड़ताल पर, कूड़ा सड़को पर

Image
 *कर्मचारी हड़ताल पर, कूड़ा सड़को पर                                                                    आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- चांदपुर नगर चांदपुर में पिछले दिनों से सफाई कर्मचारी अपने रुके हुए वेतन को की मांग को लेकर हड़ताल पर हे। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नगर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। जहा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ कोरोना तो  वही प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है।                                                   जहा देखो गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर में निकलना मुश्किल हो गया है। इस फेल रहीं गंदगी से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी आगे तो आ रहे है। मगर क्या चांदपुर नगरपालिका क्या कार्य कर रही है ये सोचने की बात है। सभासदों ने सुबह ही देखा कूड़े का ढेर लगा हुवा है और उसमें से बदबू आ रहीं है तो उन्होंने अपने पैसे से ही सफाई व्यवस्था कराई।

दो पक्षो मे खूनी संघर्ष

Image
 दो पक्षो मे खूनी संघर्ष  शेरकोट (ब्रजनन्दन दास) -- सोमवार रात्रि लगभग 8 बजे शेरकोट पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ला आचारन रवि पवन टहलने गये थे। इसी बीच दूसरे संप्रदाय के अब्दुल्ला पुत्र बुन्दु से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। व दोनो ओर से मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट मे एक पक्ष से पवन, राजेश, शुभव, सुनील, सोनू सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा दूसरे संप्रदाय से अब्दुल्ला सहित कई लोग घायल है। तारा सिंह पुत्र भगत सिंह की तहरिर पर पुलिस ने अब्दुल्ला, याशीन, फुरकान, इब्राहिम, शेखान, ब्बबु सहित  सफीक रिजबान मोहल्ला आचारजन पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण मौके पर पुलिस बल तैनात है।

अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Image
 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा  बिजनौर :- बिजनौर जिले में अलग अलग जगहों पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। एक हादसा नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद हाइवे पर हुआ जबकि दूसरा हादसा स्योहारा क्षेत्र के सहसपुर में हुआ,जानकारी के मुताबिक रोशनपुर गांव निवासी 60 साल के जितेंद्र सोमवार को नूरपुर मुरादाबाद हाइवे पर स्थित ढाबे पर खड़े थे, इसी दौरान नूरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक जितेंद्र को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में जितेंद्र मौके पर ही दम तोड़ दिया।उधर स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी 50 वर्षीय राजेश सिंह बाइक से सहसपुर जा रहे थे, रास्ते मे जब वे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो मुरादाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में राजेश की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश की काफी दूर तक घिसटती गई, जबकि राजेश को ट्रक कुचलता हुआ निकल गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध तहरीर दी है।

मन चंगा तो कठौती में गंगा

Image
 मन चंगा तो कठौती में गंगा नूरपूर:- संत कुलभूषण कवि संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म काशी में हुआ था। उनकी माता का नाम कर्मा देवी तथा पिता का नाम संतोख दास था। चर्मकार कुल से होने के कारण जूते बनाने का अपना पैतृक व्यवसाय उन्होंने ह्रदय से अपनाया था। वे पूरी लगन तथा परिश्रम से अपना कार्य करते थे।संत रविदास बचपन से ही परोपकारी और दयालु स्वभाव के थे। दूसरों की सहायता करना उन्हें बहुत अच्छा लगता था। खास कर साधु-संतों की सेवा और प्रभु स्मरण में वे विशेष ध्यान लगाते थे। एक दिन संत रविदास अपनी कुटिया में बैठे प्रभु का स्मरण करते हुए कार्य कर रहे थे, तभी एक ब्राह्मण रैदासजी की कुटिया पर आया और उन्हें सादर वंदन करके बोला कि मैं गंगाजी स्नान करने जा रहा था, सो रास्ते में आपके दर्शन करने चला आयारैदासजी ने कहा कि आप गंगा स्नान करने जा रहे हैं, यह एक मुद्रा है , इसे मेरी तरफ से गंगा मैया को दे देना। ब्राह्मण जब गंगाजी पहुंचा और स्नान करके जैसे रुपया गंगा में डालने को उद्यत हुआ तो गंगा नदी में से गंगा मैया ने जल में से अपना हाथ निकालकर वह रुपया ब्राह्मण से ले लिया तथा उसके बदले ब्राह्मण को एक सोने का क

घरेलू कलेश से परेशान शख्स ने खुद को गोली मारकर दी जान

Image
 घरेलू कलेश से परेशान शख्स ने खुद को गोली मारकर दी जान चाँदपुर:- चांदपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी संजीव उर्फ कलवा अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को अचानक उसके घर से गोली चलने की आवाज आई। शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा संजीव लहुलुहान हालत में मृत पड़ा था। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली। एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक लोगों ने बताया कि संजीव शराब पीता था। उसका और उसकी पत्नी में आए दिन विवाद होता था। उसकी पत्नी भी उसके व्यवहार के कारण परेशान थी। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते संजीव ने खुदी की जान ले ली।

जमीनी विवाद में किसान की हत्या, बदमाशों ने मारी तीन गोली

Image
 जमीनी विवाद में किसान की हत्या, बदमाशों ने मारी तीन गोली बिजनौर:- बिजनौर के जाटान मोहल्ला निवासी अशोक कुमार सोमवार रात ट्रैक्टर ट्राली से गन्न लेकर शुगर मिल पर जा रहा था। जैसे ही वह ईदगाह रोड पर चामुंडा मंदिर के पास पहुंचा रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने अशोक पर फायरिंग कर दी। अशोक को तीन गोली लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह और सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अशोक के बेटे हिमांशु ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसकी चाचा और मौसा से मुकदमेबाजी चल रही है। इसके चलते उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। हिमांशु ने तीबड़ी निवासी अपने मौसा सुनील और चाचा शिवचरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। है।

सोमवार को नगर शेरकोट में विधर्मियों द्वारा धारदार हथियारों से हिन्दुओं पर हुए जानलेवा हमले के विरोध मे आज शेरकोट में मान्य #जितेंद्र_बैश(प्रान्त महामंत्री हिंदू जागरण मंच मेरठ प्रान्त) द्वारा सभा को संबोधित किया गया

Image
 सोमवार को नगर शेरकोट में विधर्मियों द्वारा धारदार हथियारों से हिन्दुओं पर हुए जानलेवा हमले के विरोध मे आज शेरकोट में मान्य #जितेंद्र_बैश(प्रान्त महामंत्री हिंदू जागरण मंच मेरठ प्रान्त) द्वारा सभा को संबोधित किया गया व समस्त हिन्दू समाज के साथ सी.ओ #सुनीता_दहिया जी और थाना अध्यक्ष शेरकोट #अनुज_तोमर जी से मिलकर अपराधियों पर रा.सु.का(N.S.A) लगवाने और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई और घटना स्थल पर हो रहे अवैध कब्जे,पार्किंग आदि को हटवाने की मांग की गई।।

बजरंग तोदी हिंददेश परिवार के जिला अध्यक्ष मनोनीत

Image
 बजरंग तोदी हिंददेश परिवार के जिला अध्यक्ष मनोनीत ************************ डिब्रूगढ़ (असम): इस्माइल एन जी ओ के संस्थापक, प्रतिष्ठित व्यवसायी आदरणीय बजरंग तोदी स्वर्ण जी को हिंददेश परिवार डिब्रूगढ़ इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।       हिंददेश परिवार की संस्थापिका /अध्यक्षा आदरणीया अर्चना पाण्डेय अर्चि जी के निर्देश पर संयोजक आदरणीय सुधीर   श्रीवास्तव ने उनके मनोनयन की घोषणा की और       अपने मनोनयन से उत्साहित आदरणीय तोदी  ने हिंददेश परिवार का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि परिवार के उद्देश्यों, संकल्पों को पूरा करने,कराने लिए वे हर संभव योगदान देते रहेंगे और संसार भर में सकारात्मक भाव, खुशहाली, प्रेम,भाई चारा बनाने की दिशा में तन,मन,धन से समर्पित रहेंगे।  उनके मनोनयन पर परिवार की अध्यक्षा सहित अनेक परिवार के पदाधिकारियों महाप्रभारी आ.संतोष अडपावार, महासचिव आ.बजरंग लाल केजड़ीवाल, अनुशासन   प्रमुख आ.पुष्पा बुकलसरिया,  उपाध्यक्ष डा.महेश जैन अमृत, सुरेश आग्रवालआयुष, हिंददेश विश्वबंधुत्व के  प्रभारी आ.अमित बिजनौरी तथा सचिव आदरणीया सुजात खेतान ने उनको बधाई दी।  आ.अभिषेक मिश्रा, आ.

घण्टो की मशक्कत के बाद जंगल मे हुए बिजली के फाल्ट को किया गया ठीक रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
  घण्टो की मशक्कत के बाद जंगल मे हुए बिजली के फाल्ट को किया गया ठीक रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।आज तड़के 4 बजे से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी थी ,जिसके बाद सुबह से बिजलीकर्मी ताजपुर से स्योहारा के बीच  विधुत लाइन में हुए फाल्ट को ढूढने निकले  ,जिसके बाद घण्टो की मशक्कत के बाद फाल्ट को ढूढंकर उसको ठीक कर विधुत आपूर्ति सुचारू की गई,घण्टो बिजली गुल रहने के कारण जनता भी परेशान रही। इस मौके पर लाइन मेन भारत सिंह,प्रवेश,अनीस,आदि मौजूद रहे। Show quoted text

खेत पर काम कर रहे किसान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
  खेत पर काम कर रहे किसान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।आज क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर आशा उर्फ हरोली में उस समय सनसनी मच गयी जब एक किसान की खेत पर काम करते समय अचानक मौत हो गयी,जिसके शव को पीएम के लिए भेजा गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार अकबरपुर आशा उर्फ हरोली निवासी करण सिंह (55) शिवराज सिंह आज सुबह खेत पर काम करने गए थे बताया जा रहा है कि वहीं ह्रदयघात से करण की मौके पर मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आगामी त्योहारों को लेकर थाना अध्यक्ष ने थाना प्रांगण में गणमान्य व्यक्तियों संग की मीटिंग रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
आगामी त्योहारों को लेकर थाना अध्यक्ष ने थाना प्रांगण में गणमान्य व्यक्तियों संग की मीटिंग रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा  ।आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रांगण शांति समिति की बैठक हुई संपन्न । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय थाने में क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों एवं आगामी त्यौहार रविदास जयंती के उपलक्ष में सभी आयोजकों एवं धर्म गुरुओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें आगामी त्यौहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाने अनुरोध किया गया ।इस मौके पर थानाअध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचने के आदेश एवं निर्देशों से अवगत कराया गया, इस मौके पर व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा,  नगर पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील, नसीम कुरैशी, चौधरी फहीमुर रहमान , आमिर उमर, नीटू  जोशी, अकरम अल्वी ,मास्टर विजय पाल,मोनू आदि  मौजूद रहे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़त में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौक़े पर ही मौत रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़त में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौक़े पर ही मौत रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा। सोमवार को एक सडक़ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीपुर रोड कस्बा सहसपुर में ट्रक संख्या UP20AT3462 का मोटरसाइकिल नम्बर UP21AZ4882 से एक्सीडेंट हुआ था इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजेश उर्फ राजू पुत्र चेतराम निवासी गांव रसूलपुर सहसपुर थाना स्योहारा की मृत्यु हो गई ।मौके पर पोहची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर शांति व्यवस्था और यातायात की स्थिति सामान्य रही। वही युवक की मृत्यु का समाचार सुनकर परिवारजनों में कोहराम मच गया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हिंददेश परिवार दिल्ली इकाई का भव्य उद्घाटन, काव्यमेघ सम्पन्न,विदेशी कलमकार भी हुए शामिल

Image
 हिंददेश परिवार दिल्ली इकाई का भव्य उद्घाटन, काव्यमेघ सम्पन्न,विदेशी कलमकार भी हुए शामिल **************************** दिल्ली:हिंददेश परिवार के दिल्ली इकाई के फेसबुक पटल का भव्य उद्घाटन एवं बसन्तोत्सव के अवसर पर अ.भा.कवि सम्मेलन काव्यमेघ शानदार और उल्लास भरे माहौल में 21.02.2021  को संपन्न हुआ।     हिंददेश परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री सुधीर श्रीवास्तव के संयोजकत्व में इस कार्यक्रम की शुरूआत हिंददेश पत्रिका की सह सम्पादक और हिंददेश परिवार के         प्रमाणन अधिकारी/आयोजन प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई। वरिष्ठ साहित्यकार आ.रतन कुमार शर्मा, अंकुर सिंह,आ.अंशी कमल,आ.वंदना चौबे की सरस्वती वंदना ने मन मोह लिया।  दिल्ली इकाई प्रभारी आ.युवा कवि विकास द्विवेदी जी ने सभी अतिथियों /कवियों का स्वागत किया।अपने अभिव्यक्ति मे हिन्ददेश परिवार के उद्देश्य को उजागर किया  कि सम्पूर्ण विश्व में सद्भावना का  संचार करना और जगत के  कल्याण के लिए अपने सद्कर्मो और सद्विचारों को  अपनाने ,जन जन तक पहुँचाने के लिए आमंत्रित हैं।  साथ ही यह भी संदेश दिया कि हम सभी मिलकर सुन्

अवैध रूप से संचालित है दिल्ली और पानीपत के लिए ईको और डग्गामार बसे रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 अवैध रूप से संचालित है दिल्ली और पानीपत के लिए ईको और  डग्गामार बसे रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा ।नगर व क्षेत्र से अवैध रूप से मारूति ईको और  डग्गामार बसे संचालित है जो सुबह चार बजे दिल्ली के लिए और सुबह 9 बजे से मदीना मस्जिद धामपुर रोड  पर खड़ी रहती है, शिकायत स्योहारा निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की हुई है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई ।और कई न्यूज़ पेपरों में भी पहले खबर प्रकाशित हो चुकी है लेकिन परिवहन विभाग की सांठगांठ से यह मारूति ईको  बसें संचालित है सूत्रों की माने तो इन डग्गामार बसों में दिल्ली और पानीपत  से  आते वक्त बिना जीएसटी और बिना टैक्स का माल आता है और जिससे यह बस मारूति ईको वाले सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन परिवहन विभाग इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है ।सूत्रों की माने तो यह लोग मेन अड्डे से काफी दूर खड़ी करके और एक व्यक्ति को एलफा होटल और धामपुर चुगी के  पास छोड़कर उसके द्वारा सवारियों को मारूति ईको और बसों में बैठाता रहता है ,स्योहारा के कुछ बीजेपी नेता ने भी डग्गामार के संचालन पर भी रोक लगाने की मा

तेलों के दाम बढ़ाकर जनता पर हुआ जुल्म-नासिर चोधरी रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 तेलों के दाम बढ़ाकर जनता पर हुआ जुल्म-नासिर चोधरी रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।लगातार बढ़ रहे पेट्रोल/डीज़ल व घरेलू गैस के दामो पर रोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव नासिर चोधरी ने कहा की लॉक डाउन के बाद बेरोजगार हो चली जनता पर सरकार ने अब मंहगाई बढ़ाकर जो ज़ुल्म किया है वो कभी भुलाया नही जा सकता, आज हर तबका परेशान और महंगाई पर चीख चिल्ला रहा है देश का अन्नदाता अपना हक पाने को  सड़कों पर उतरा हुआ है और भाजपा सरकार बस विधायको की खरीद फरोख्त में लगी है। प्रियंका गांधी के लगातार चल रहे  जनसम्पर्क पर बोलते हुए नासिर चोधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी के ये दौरे पार्टी में नई जान फूकेंगे

अमरोहा के रावतपुरा में शिवसेना की बैठक हुई संपन्न

Image
 अमरोहा के रावतपुरा में शिवसेना की बैठक हुई संपन्न स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र  से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट आज दिनांक 21/2/2021 को अमरोहा रावतपुरा में शिवसेना की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री ब्रजपाल सिंह जी ने की व संचालन अनिल चौहान जी ने किया lसभा में मुख्य अतिथि शिवसेना प्रदेश सयुक्त सचिव/ मंडल प्रभारी विजय कुमार जैन बिजली जैन , युवा सेना जिला प्रमुख विपिन कुमार प्रजापति , आईटी सेल जिला प्रमुख संयम जैन, हेमेंद्र चौहान ,पूर्व मंडल प्रमुख वीरेंद्र आदि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ l मीटिंग में विजय कुमार जैन ने बोलते हुए कहा शिवसेना हिन्दू हितेषी पार्टी है जो गरीब मजदूर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है बहन बेटियों व किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हर समय आवाज उठाती है  विजय कुमार जैन ने  नीरज अग्रवाल अमरोहा को शिवसेना की सदस्यता दिलवाई व जिला अमरोहा में शिवसेना को जन - जन तक घर-घर तक पहुंचाने का कार्यभार नीरज अग्रवाल जी को सौंपा l सभा में उपस्थित उपस्थित बृजपाल सिंह,  नरेश कुमार ,धीरज अग्रवाल, बबलू सैनी ,महेंद्र सैनी, सीमा देवी, तृप्ति अग्रवाल

प्रेम दीवानी प्रेमी के घर जाकर किया हंगामा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 प्रेम दीवानी प्रेमी के घर जाकर किया हंगामा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।आज नगर में उस समय चर्चाओं का माहौल बन गया जब एक प्रेम दीवानी अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा काटते हुए शादी की ज़िद पर अड़ गई यही नही प्रेमिका ने अपना हाथ भी लहूलुहान करते हुए प्रेमी से प्यार की भीख मांगी लेकिन प्रेमी व उसके परिजनों का दिल नही पसीजा और अपना मकान बन्द करके छत के रास्ते से फरार हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को ढांढस बंधाया और उसकी तहरीर ली जिसमे प्रेमिका ने बताया कि मोहल्ला तराई निवासी मोहनीश पुत्र मदीना से उसका 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते उनके बीच शारीरिक सम्बंध भी बने पर अब प्रेमी दूसरी जगह शादी कर रहा है    जिसके चलते प्रेमिका ने ये कदम उठाया,घटना के बाद नगर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा

अफजलगढ़ ब्रेकिंग न्यूज। कल 20/02/2021 दिन शनिवार को ग्राम भागीजोत मे देवेन्द्र सैनी गाँव के पश्चिम में गन्ना बुआई कर रहे थे वही पास के ईख के खेत में से गुलदार आया ओर देवेन्द्र की पत्नी पर हमला कर दिया गन्ना बुआई कर रहे ग्रामीणो के शोर मचाने पर बमुश्किल छोड़ा हमले में महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई जहाँ से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उसकी हालत चिन्ताजनक हैं। अफजलगढ़ से ब्यूरो चीफ नृपेन्द्र सैनी की रिपोर्ट

Image
 अफजलगढ़ ब्रेकिंग न्यूज। कल 20/02/2021 दिन शनिवार को ग्राम भागीजोत मे देवेन्द्र सैनी गाँव के पश्चिम में गन्ना बुआई कर रहे थे वही पास के ईख के खेत में से गुलदार आया ओर देवेन्द्र की पत्नी पर हमला कर दिया गन्ना बुआई कर रहे ग्रामीणो के शोर मचाने पर बमुश्किल छोड़ा हमले में महिला गम्भीर रुप से घायल हो   गई  जहाँ से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उसकी हालत चिन्ताजनक हैं। अफजलगढ़ से ब्यूरो चीफ नृपेन्द्र सैनी की रिपोर्ट

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई की आधेय का ऐतिहासिक विमोचन हुआ सम्पन्न

Image
 साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई की आधेय का ऐतिहासिक विमोचन हुआ सम्पन्न  इस विमोचन के मुख्य केन्द्र रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 ( डॉ0 ) अनूप प्रधान, कुलपति, सनराइज यूनीवर्सिटी, अलवर, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो0 ( डॉ0 ) विनयकान्त, कुलपति, ओपीजेएस यूनीवर्सिटी, चुरू तथा कार्यक्रम के आशीष प्रदाता प्रो0 ( डॉ0 )एन0 के0 सिन्हा, कुलपति , हिमालयन गढ़वाल यूनीवर्सिटी, उत्तराखंड जिनके आगमन से यह विमोचन एक ऐतिहासिक विमोचन रहा, क्योंकि एक कार्यक्रम में तीन राज्य के तीन कुलपतियों का पदार्पण किसी भी संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।  साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक आधेय "पाती मन को भाती" का विमोचन आनलाइन आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों को संस्थापक/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इकाई आ. डॉ राकेश सक्सेना जी ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आ. डॉ अनूप प्रधान जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आ. डॉ विनयकान्त जी, आशीष प्रदाता आ. डॉ एन के सिन्हा जी तथा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी व संस्थान के का

ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता केंद्र का थाना अध्यक्ष ने किया भ्रमण रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता केंद्र का थाना अध्यक्ष ने किया भ्रमण स्योहारा  ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर थाना अध्यक्ष ने कसी कमर मतदाता केंद्र का किया भ्रमण प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ नेट ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले चुनाव को लेकर दिशा निर्देश के अनुसार सभी मतदाताओं केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें जिस जगह पर मतदान किया जाएगा उस बिल्डिंग में पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था खिड़की दरवाजे सही होने मतदाता केंद्र से मेन रास्ता कच्चा है या पक्का इन की सभी बारीकी से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया  ग्राम सुमालखेड़ी में प्राथमिक पाठशाला ग्राम गोविंदपुर में प्राथमिक पाठशाला   ग्राम सदाफल में प्राथमिक पाठशाला ग्राम ठाट जट में प्राथमिक पाठशाला ग्राम ठाट जट में  पूर्व माध्यमिक पाठशाला ठाट जट का मतदान केंद्र का भ्रमण किया गया थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ का कहना है आला अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार यह निरीक्षण किया जा रहा है साकी चुनाव में किसी नागरिक को कोई परेशानी ना हो और क्षेत्र में शांति पूर्वक सभी चुनाव संपन्न हो सके इस