साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई की आधेय का ऐतिहासिक विमोचन हुआ सम्पन्न

 साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई की आधेय का ऐतिहासिक विमोचन हुआ सम्पन्न 



इस विमोचन के मुख्य केन्द्र रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 ( डॉ0 ) अनूप प्रधान, कुलपति, सनराइज यूनीवर्सिटी, अलवर, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो0 ( डॉ0 ) विनयकान्त, कुलपति, ओपीजेएस यूनीवर्सिटी, चुरू तथा कार्यक्रम के आशीष प्रदाता प्रो0 ( डॉ0 )एन0 के0 सिन्हा, कुलपति , हिमालयन गढ़वाल यूनीवर्सिटी, उत्तराखंड जिनके आगमन से यह विमोचन एक ऐतिहासिक विमोचन रहा, क्योंकि एक कार्यक्रम में तीन राज्य के तीन कुलपतियों का पदार्पण किसी भी संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक आधेय "पाती मन को भाती" का विमोचन आनलाइन आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों को संस्थापक/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इकाई आ. डॉ राकेश सक्सेना जी ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आ. डॉ अनूप प्रधान जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आ. डॉ विनयकान्त जी, आशीष प्रदाता आ. डॉ एन के सिन्हा जी तथा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी व संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष आ कुमार रोहित रोज़ जी व समारोह में उपस्थित हमारे सभी साहित्यानुरागियों व जेष्ठ श्रेष्ठ कनिष्ठ कविवरों का तहे दिल से हार्दिक आभार, धन्यवाद संग कार्यक्रम की सफलता में अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आप सभी श्रेष्ठ विद्वज्जनों का हृदयतल से स्नेहिल आभार धन्यवाद व्यक्त किया। संस्थान द्वारा कार्यक्रम में पधारे तीनों विभूषितयों को "साहित्य प्रज्ञा" सम्मान से विभूषित भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत