हिंददेश परिवार दिल्ली इकाई का भव्य उद्घाटन, काव्यमेघ सम्पन्न,विदेशी कलमकार भी हुए शामिल

 हिंददेश परिवार दिल्ली इकाई का भव्य उद्घाटन, काव्यमेघ सम्पन्न,विदेशी कलमकार भी हुए शामिल


****************************

दिल्ली:हिंददेश परिवार के दिल्ली इकाई के फेसबुक पटल का भव्य उद्घाटन एवं बसन्तोत्सव के अवसर पर अ.भा.कवि सम्मेलन काव्यमेघ शानदार और उल्लास भरे माहौल में 21.02.2021  को संपन्न हुआ।

    हिंददेश परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री सुधीर श्रीवास्तव के संयोजकत्व में इस कार्यक्रम की शुरूआत हिंददेश पत्रिका की सह सम्पादक और हिंददेश परिवार के         प्रमाणन अधिकारी/आयोजन प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई।

वरिष्ठ साहित्यकार आ.रतन कुमार शर्मा, अंकुर सिंह,आ.अंशी कमल,आ.वंदना चौबे की सरस्वती वंदना ने मन मोह लिया।

 दिल्ली इकाई प्रभारी आ.युवा कवि विकास द्विवेदी जी ने सभी अतिथियों /कवियों का स्वागत किया।अपने अभिव्यक्ति मे हिन्ददेश परिवार के उद्देश्य को उजागर किया  कि सम्पूर्ण विश्व में सद्भावना का  संचार करना और जगत के  कल्याण के लिए अपने सद्कर्मो और सद्विचारों को  अपनाने ,जन जन तक पहुँचाने के लिए आमंत्रित हैं।  साथ ही यह भी संदेश दिया कि हम सभी मिलकर सुन्दर  संसार का  निर्माण करने के लिए  दृढ़ संकल्पित है। 

      उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार/कवि आ.शिव शंकर लोध राजपूत जी(दिल्ली) रहे।

       अपने संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित संदेश में मुख्य अतिथि आ.राजपूत जी ने हिंंददेश परिवार के उद्देश्यों और कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और परिवार की अध्यक्षा अर्चना पाण्डेय अर्चि जी के व्यक्तित्व, चिंतन और हौसले की सराहना करते हुए उन्हें, हिंददेश परिवार को बधाइयाँ ,शुभकामनाएं दी और अपना समर्थन व्यक्त किया।

         कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंददेश परिवार की संस्थापिका/अध्यक्षा आ.अर्चना पाण्डेय 'अर्चि' ने किया। 

      कार्यक्रम में देश भर के लगभग सत्तर से अधिक कवियों/कवित्रियों ने की शुभकामना संदेशों और खूबसूरत रचनाओं से पूरे आयोजन को उल्लासमय बना दिया।कार्यक्रम में हिंददेश परिवार/पत्रिका और इकाई पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

    महासचिव आ.बजरंग लाल केजड़ीवाल जी ने सरस्वती वंदना के साथ हिंददेश परिवार, हिंददेश रक्तमंडली, हिंददेश पत्रिका और प्रस्तावित विद्यालय पर विस्तार से प्रकाश डाला।उपाध्यक्ष डा.महेश जैन अमृत ,महाप्रभारी संतोष आडपावार जी,बिहार इकाई अध्यक्ष आ.मधुमिता, उ.प्र. अध्यक्ष आ.रुबी गुप्ता,आसम अध्यक्ष आ.पल्लवी भूंइया के अलावा आ.ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम ,आ.मंजूरी डेका, आ.माधुरी भट्ट मधु,आ.इंदू उपाध्याय इंदू ने हिंददेश परिवार के उद्देश्यों को रेखांकित खरते हुए परिवार की मजबूती पर बल दिया।

अनुशासन प्रमुख आ.पुष्पा बुकलसरिया ने रक्तमंडली के लिए संयोजक आ.सुधीर श्रीवास्तव की विशेष प्रशंसा की और सभी को आशीर्वाद देते हुए हिंददेश परिवार के संकल्प को दोहराया, साथ ही सफलता का भरोसा दिलाया।

    अंतरराष्ट्रीय कवयित्री आ.स्मृति त्रिवेदी(दोहा,कतर)और आ.कल्पना पारीक(नैरोबी, केनिया)ने भी हिंंददेश परिवार ,इकाई उद्घाटन और परिवार से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और हर संभव सहयोग के अलावा हिंददेश परिवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भरोसा भी दिलाया ।

    अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्षा आ.अर्चना पाण्डेय 'अर्चि' जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी।अपने सारगर्भित संबोधन में उन्होंने हिंददेश परिवार के बुनियादी उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंददेश परिवार साहित्य के माध्यम से संसार को सुंदर और खुशहाल बनाने को दृढ़ संकल्पित है।इस संसार में जितनी भी प्राकृतिक संपदाएं है,पशु पक्षी, जीव जन्तु, पेड़ पौधे हैं,सभी का उचित प्रयोग हो,मान सम्मान मिले और प्रत्येक मानव एक दूसरे से सहयोग की भावना से मिले और एक दूसरे का मान सम्मान करे।यही हमारे हिंददेश परिवार का मुख्य उद्देश्य है।हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहां सबमें एक दूसरे के लिये प्रेम ही प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब हम कोई भी अच्छा काम करते हैं,तब सारी सृष्टि हमारे साथ होती है और हमारी सफलता के लिए किसी न किसी रुप में हमारी सहायता करती है।

    उन्होंने उम्मीद जताई कि हम निश्चित ही संसार को सुंदर बनाने में जरूर सफल होंगे, क्योंकि आप सभी हमारे और हिंददेश परिवार के साथ हैं।

    आ.अमित कुमार बिजनौरी ने सभी अतिथियों/कवियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि जिस उत्साह के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में सभी की भागीदारी रही, उसी तरह आगे भी सभी का  स्नेह/सहयोग हिंददेश परिवार और इकाई के सतत विकास में सभी का सार्थक सहयोग मिलता रहेगा।

    आज के आयोजन प्रभारी आ.अमित बिजनौरी ने सभी पदाधिकारियों/कवियों को रा.नेतृत्व की सहमति से सम्मानित करने की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रति उचित मार्गदर्शन/विश्वास के लिए और सभी कवियों के सहयोग/उपस्थिति के लिए धन्यवाद /आभार प्रकट किया।

संयोजक आ.सुधीर श्रीवास्तव ने रक्तमंडली से अधिक से अधिक लोगों सेजुड़ने/जोड़ने की भावुक अपील करते हुए रक्त संबंधी जरुरतों की दिशा में अधिकतम सूचना आगे बढ़ाने फर जोर दिया और कहा कि हिंददेश परिवार मात्र संगठन नहीं बल्कि रिश्तों की महत्ता भी प्रदान करता हैं खून के रिश्तों के अलावा भी पारिवारिक रिश्तों का बड़ा परिवार भी समय के साथ और बड़ा होता जा रहा।जहां एक बार शामिल होने के बाद अलग होना लगभग असंभव है।इसके लिए उन्होंने खुद का उदाहरण भी दिया ।

अंत में रा.मीडिया प्रभारी/कवि/पत्रकार आ.बिक्रांत ठाकुर और दिल्ली के नव नियुक्त प्रभारी युवा कवि विकास द्विवेदी  ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों, पदाधिकारियों,कलमकारों से हिंददेश परिवार को सहयोग, समर्थन और सुझावों की अपील के साथ आभार धन्यवाद ज्ञापित  किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत