आम बजट पर अरुण कुमार वर्मा ने जताई निराशा रिपोर्ट क़ामिल हसन

 आम बजट पर अरुण कुमार वर्मा ने जताई निराशा रिपोर्ट क़ामिल हसन


स्योहारा।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण वर्मा ने बजट को देखकर निराशा प्रकट की। एक पत्रकार  वार्ता के दौरान उन्होंने कहा  की बजट वैसे तो एक जन कल्याणकारी लोकलुभावन बजट है, परंतु व्यापारियों को इस वजट से बड़ी आशा थी कि सरकार करोना काल में जो व्यापारियों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई टैक्स कम कर के करेगी, परंतु हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी जी ने  व्यापारियों को नजरअंदाज करके  बजट बनाया है । उन्होंने कहा कि व्यापारियों को राहत देने के लिए बजट में कुछ और प्रावधान होनी चाहिए थी।


ऑनलाइन बिक्री ने व्यापारियों की कमर तोड़ रही है व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार को ऑनलाइन बिक्री पर लगाम लगानी चाहिए थी। अरुण वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं उसमें अगर जीएसटी कम कर दिया जाए उसके रेट कम हो जाएंगे और महंगाई का जो ग्राफ है उसमें कुछ कमी आ जाएगी ।हम सरकार से मांग करते हैं कि जीएसटी में छूट की सीमा 40 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर देनी चाहिए साथ ही सिंगल प्वाइंट टैक्स कर देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा टैक्स 5% से अधिक ना हो जीएसटी में ऑनलाइन के साथ-साथ मैनुअल व्यवस्था भी कर देनी चाहिए जिससे हमारे व्यापारियों को देरी से नक्शा भरने पर जुर्माने से बच सकें।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत