अवैध रूप से संचालित है दिल्ली और पानीपत के लिए ईको और डग्गामार बसे रिपोर्ट क़ामिल हसन

 अवैध रूप से संचालित है दिल्ली और पानीपत के लिए ईको और  डग्गामार बसे रिपोर्ट क़ामिल हसन




स्योहारा ।नगर व क्षेत्र से अवैध रूप से मारूति ईको और  डग्गामार बसे संचालित है जो सुबह चार बजे दिल्ली के लिए और सुबह 9 बजे से मदीना मस्जिद धामपुर रोड  पर खड़ी रहती है, शिकायत स्योहारा निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की हुई है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई ।और कई न्यूज़ पेपरों में भी पहले खबर प्रकाशित हो चुकी है लेकिन परिवहन विभाग की सांठगांठ से यह मारूति ईको  बसें संचालित है सूत्रों की माने तो इन डग्गामार बसों में दिल्ली और पानीपत  से  आते वक्त बिना जीएसटी और बिना टैक्स का माल आता है और जिससे यह बस मारूति ईको वाले सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन परिवहन विभाग इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है ।सूत्रों की माने तो यह लोग मेन अड्डे से काफी दूर खड़ी करके और एक व्यक्ति को एलफा होटल और धामपुर चुगी के  पास छोड़कर उसके द्वारा सवारियों को मारूति ईको और बसों में बैठाता रहता है ,स्योहारा के कुछ बीजेपी नेता ने भी डग्गामार के संचालन पर भी रोक लगाने की मांग की थी लेकिन इन मारूति ईको और  बस वालों के हौसले इतने बुलंद है कि या यह मानो की इनकी सांठगांठ या पकड़ इतनी पावरफुल है की इन मारूति ईको डग्गामार बसों को बंद करना मुमकिन नहीं नामुमकिन है ।परिवहन निगम आंखें बंद करें घटना का इंतजार कर रहा है जबकि इससे पहले भी इन डग्गामार बसों से कहीं एक्सीडेंट हो चुके हैं और अब भी परिवहन विभाग कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है और अवैध रूप से डग्गामार बसों का संचालन को खुली छूट दे रखी है अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचारियों पर या अवैध रूप से काम करने वालों पर शिकंजा कस रही है लेकिन भाजपा सरकार में अधिकारियों के हौसले बुलंद है और डग्गामार बसों मारूति ईको का संचालन जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत