हाथी दांत बनी लाखो रुपये से खरीदी गई पालिका की एम्बुलेंस। रिपोर्ट क़ामिल हसन

 हाथी दांत बनी लाखो रुपये से खरीदी गई पालिका की एम्बुलेंस। रिपोर्ट क़ामिल हसन



पालिका में भृष्टचार का बोलबाला, या अपनी अपनी अपनी जेबें भरो झिंगालाल।


स्योहारा नगर पालिका जिसे जनपद की बाकी की नगर पालिकाओं की तरह नगर का विकास करने की गरज से योगी सरकार द्वारा बड़ी रक़म दी गई, कुछ दिनों तक नगर का सौन्दर्यकरण करने का बहाना बना दुकानदारो की दुकानों के बाहरी छोर पर धूप व बारिस के पानी से बचने की गरज से डाले गए टिनसेड व तिरपालों को अवैध अतिक्रमण नाम दे धरासाई करने का अभियान चलाया गया।


नगर के एकमात्र बर्बाद हो चुके फव्वारे के चारो और चन्द गुलदस्ते रख सौन्दर्यकरण, व नगर के मुख्य रोड़ धामपुर, मुरादाबाद मार्ग, ठाकुद्वार नूरपुर मार्ग के अलावा नगर के कुछ और मार्गो पर लोंग पोल वाली बीमार स्ट्रीट लाइट लगा सौन्दर्यकरण को अमली जामा पहना गया।


बरहाल किस जगह कितना पैसा खर्च हुआ ये तो पालिका अध्यक्ष जाने या अधिशासी अधिकारी अथवा सभासद, लेकिन योगी सरकार द्वारा भेजी गई भारी भरकम रकम के बाद भी पालिका के कार्यो से ना तो नगर का विकास ही हुआ और ना नगर की जनता को कोई लाभ। पालिका की कार्यप्रणाली की परख का आप इसी बात से अंदाज़ लगा सकते है कि एक साल पहले नगर की आवाम के काम आने की गरज से खरीदी गई लाखो रुपये की एम्बुलेंस आज तक किसी मरीज़ किसी मरीज़ को अस्पताल तक नही पहुचा पाई है, नगर में ही किसी अनजान जगह पर हाथी दांत बनी  खुद के कचरा बन बंगार में नीलाम होने की आस लिए खड़ी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत