Posts

Showing posts from September, 2020

अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*

Image
 *अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳* *बॉलीवुड के नशेड़ी भांडों, क्रिकेट सेलिब्रिटीज को अपना आइडल मानने वालों , आइडल कैसा होना चाहिए एक बार पढ़कर देखो- नशेड़ीयो के मद में चूर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।* *डरपोक #अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने, कभी नहीं हारा था बहलोल --------* *मुगली अकबर का सबसे खतरनाक वाला एक सेना नायक हुआ . . . नाम - बहलोल खां . . . . कहा जाता है कि* *हाथी जैसा बदन था इसका . . .* *ताक़त का जोर इतना कि नसें फटने को होती थीं . . .* *ज़ालिम इतना कि तीन दिन के बालक को भी गला रेत-रेत के मार देता था . . . . "बशर्ते वो हिन्दू का हो"* *एक भी लड़ाई कभी हारा नहीं था अपने पूरे करियर में ये बहलोल खां ॥* *काफी लम्बा था, 7 फुट 8 इंच का कद, कहा जाता है की घोडा उसने सामने छोटा लगता था ॥ बहुत चौड़ा और ताकतवर था बहलोल खां, अकबर को बहलोल खां पर खूब नाज था, लूटी हुई औरतों में से बहुत सी बहलोल खां को दे दी जाती थी ॥* *फिर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ, अकबर और महाराणा प्रताप की सेनाएं आमने सामने थी, "अकबर महाराणा प्रताप से बहुत डरता था इसलिए वो खुद इस युद्ध से दूर

यजमान- पंडितजी, बेटे ने 10 पास कर ली हैं बताए कौन सा क्षेत्र इसके लिए अच्छा रहेगा।

Image
 यजमान-  पंडितजी, बेटे ने 10 पास कर ली हैं बताए कौन सा क्षेत्र इसके लिए अच्छा रहेगा। पंडित जी- इसकी पत्रिका मे सी ए बनने के योग हैं इसे सी ए बनाए। *पंडित जी की दक्षिणा 200/ परंतु दक्षिणा केवल 51/रु दी गयी।* सन् 2018 – यजमान - पंडित जी , आपकी कृपा से बेटा सी ए बन गया हैं आपने बताया भी था। अब ज़रा नौकरी के विषय मे भी बता देते। पंडितजी – इसे आगामी माह मे नौकरी मिल जानी चाहिए बस ये एक छोटा सा उपाय करवा दीजिएगा। *पंडितजी की दक्षिणा -500/परंतु दक्षिणा 101 रु दी गयी ???* अगले माह 30,000 रु प्रति माह की नौकरी भी प्राप्त हो गयी। सन् 2019 – यजमान- पंडितजी बेटा विवाह नहीं कर रहा हैं ? पंडितजी - इसकी पत्रिका मे प्रेमविवाह की संभावना हैं संभवत: इसी कारण विवाह करने मे आना कानी कर रहा हो , प्यार से बैठा कर पूछिये कोई लड़की पसंद होगी जिस कारण ऐसा हो रहा हैं | यजमान- पंडित जी लड़की पसंद बताता तो हैं क्या करे?? पंडित जी- उसी कन्या से उसका विवाह कर दीजिये सही रहेगा,हो सके तो उस कन्या की पत्रिका दिखा दीजिएगा *पंडितजी की दक्षिणा 1001/ परंतु दक्षिणा 200 रु दी गयी |* सन् 2020 – यजमान-  पंडितजी आपकी दया से बेटा

अंधविश्वासी सगे भतीजे ने ली चाचा की जान सर पर कुल्हाड़ी मारकर*

Image
 *अंधविश्वासी सगे भतीजे ने ली चाचा की जान सर पर कुल्हाड़ी मारकर*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुरआज दिनांक 30.09.2020 को थाना चील्ह के पुलिस चौकी चेतगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पखवइया निवासी सभाकांत उपाध्याय पुत्र स्व0 राम प्रसाद उपाध्याय उम्र करीब 50 वर्ष, जो अपने घर बरामदे में अपने छोटे पुत्र कृष्णा उम्र करीब-10 वर्ष के साथ तख्ते पर सो रहे थे कि सुबह समय करीब 05:30 बजे इनका सगा भतीजा पंकज उपाध्याय पुत्र उमाकांत उपाध्याय उम्र करीब-26 वर्ष ने अपनी पत्नी के ऊपर भूत-प्रेत करने की आशंका को लेकर अपने चाचा सभाकांत उपाध्याय के सिर पर सोते समय कुल्हाड़ी से मार दिया, उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चील्ह व चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को जनपदीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।  शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही थाना चील्ह पुलिस द्वारा की जा रही है ।

भा0ज0पा0 मड़िहान मंडल की आयोजित आवश्यक बैठक में उपस्थित हुए भाजपाई*

Image
 *भा0ज0पा0 मड़िहान मंडल की आयोजित आवश्यक बैठक में उपस्थित हुए भाजपाई*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुरआज दिनाँक 30.09.2020 को मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत मड़िहान मण्डल में आवश्यक बैठक आहुत किया गया। जिसमें प्रदेश मंत्री भाजपा अनामिका चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए बेहतर निर्णय ले रही है ,जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके।जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल की सक्रियता को भी अनामिका चौधरी द्वारा सराहना किया गया।साथ में मण्डल प्रवास कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ,जिला महामंत्री द्वय हरि शंकर सिंह पटेल ,दिनेश वर्मा , मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार कोल ,मण्डल पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी एवम सेक्टर संयोजकगण की भी उपस्थिती रही।

न्यायालय द्वारा आदेश जारी गैंगस्टर एक्ट में अनुपस्थित चल रहे तीन आरोपियो कि जल्द ही कराई जायेगी कुर्की*

Image
 *न्यायालय द्वारा आदेश जारी गैंगस्टर एक्ट में अनुपस्थित चल रहे तीन आरोपियो कि जल्द ही कराई जायेगी कुर्की*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि 82 जा0फौ0 की कार्यवाही होने बाद भी न्यायालय में उपस्थित न होने पर गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र ही की जायेगी कुर्की की कार्यवाही—* जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जाती है इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन हेतु अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है । अभियान के इसी क्रम में दिनांक 20.07.2020 को थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-152/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम बनाम 1- हारिश पुत्र वशीम अहमद ,2- मो0 शाकिब पुत्र मुस्सन, 3- अमजद उर्फ हंसला पुत्र मो0 अनवर समस्त निवासीगण ग्राम हटवा थाना पुरामुफ्ती जिला कौशाम्बी, अभियुक्तगण गिरफ्तार न होकर मौके से भाग गए थे विवेचना से अभियुक्तगण

4 वर्षीय बालक की कुचलने से हुई मौत डीसीएम चालक फरार*

Image
 *4 वर्षीय बालक की कुचलने से हुई मौत डीसीएम चालक फरार*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 30.09.2020 को समय करीब 14.00 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ागांव के पास डीसीएम की चपेट में आने से 04 वर्षीय बालक की मृत्यु हो जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी चुनार द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ कि बालक अंश पुत्र श्याम बाबू उम्र करीब 04 वर्ष, अपने मकान के सामने द्वार पर खेल रहा था कि अचानक मकान के सामने से जाने वाली लिंक रोड(धौरहा-चचेरी मोड़) पर चला गया और डीसीएम यूपी 64 एच 6865 की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई । थाना चुनार पुलिस द्वारा डीसीएम एवं मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

मनीषा बाल्मीकि को मिर्जापुर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश सरकार से लगाई न्याय की गुहार*

Image
 *मनीषा बाल्मीकि को मिर्जापुर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश सरकार से लगाई न्याय की गुहार*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्ज़ापुर 30 सितम्बर  पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन के आवास पर हाथरस के बेटी को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि  उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं स्वर्गीय मनीषा वाल्मिकी को न्याय मिलना चाहिए  पूर्व चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपचंद जैन ने भी मनीषा को न्याय के लिए मांग किया उत्तर प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था कि कोई  चीज नहीं रह गई है आम जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  जिला कांग्रेस कमेटी के   प्रवक्ता छोटे खान ने मांग करते हुए कहा कि हाथरस की बेटी नहीं अब यह पूरे देश की बेटी को न्याय मिलना चाहिए उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है जनता एवं महिल

🕉️🌷🚩⚜🕉⚜🚩🌷🕉️ *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

Image
 🕉️🌷🚩⚜🕉⚜🚩🌷🕉️      *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*      *📝आज दिनांक 👉*          *📜 01 अक्टूबर 2020*               *बृहस्पतिवार*  *🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1942 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2077 *🇮🇳मास-* प्रथम आश्विन(अधिक) *🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष *🗒तिथि-* पूर्णिमा-26:37 तक *🗒पश्चात्-* प्रतिपदा *🌠नक्षत्र-* उत्तरभाद्रपद-29:57 तक *🌠पश्चात्-* रेवती *💫करण-* विष्टि-13:30 तक *💫पश्चात्-* बव. *✨योग-* वृद्धि-20:24 तक *✨पश्चात्-* ध्रुव *🌅सूर्योदय-* 06:14 *🌄सूर्यास्त-* 18:06 *🌙चन्द्रोदय-* 18:10 *🌛चन्द्रराशि-* मीन-दिनरात *🌞सूर्यायण-* दक्षिणायन *🌞गोल-* दक्षिणगोल *💡अभिजित-* 11:46 से 12:34 *🤖राहुकाल-* 13:39 से 15:08 *🎑ऋतु-* शरद *⏳दिशाशूल-* दक्षिण *✍विशेष👉* *_🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 प्रथम आश्विन (अधिक ) सुदी पूर्णिमा 26:37 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , अक्टूबर माह प्रारम्भ , स्नान - दान - व्रतादि की पुरुषोत्तमी पूर्णिमा , विघ्नकारक भद्रा 13:31 तक , श्री सत्यनारायण व्रत , पंचक जारी , राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद

शरीर के लिए आवश्यक खनिज लवण*

Image
 *🌸शरीर के लिए आवश्यक खनिज लवण* *👉खनिज लवण                                     प्रमुख स्रोत:-*  *1.  कैल्शियम*-    दूध, पालक,टमाटर, अंकुरित अन्न, हरी सब्जी, ताजे फल।   *2.  फॉस्फोरस*-    दूध, अंकुरित अन्न ,हरी सब्जी,ताजे अन्न।   *3.  पोटेशियम*-    अंकुरित अन्न, हरी सब्जी।  *4.  सोडियम*-   पनीर, दूध, छेना, हरीसब्जी, ताजेफल।  *5.   क्लोरिन* -      नमक, दूध ,हरी सब्जी,अंकुरित अन्न।   *6.  लोहा*  -   हरी सब्जी, ताजे फल, अंकुरित अन्न, खुर्बानी, कालीदाक्ष, तिल, सेव, अंगूर।  *7.  मैंग्नीज*-     हरी सब्जियां, फल, अंकुरित अन्न।  *8.  तांबा*  -     ताजी हरी सब्जियां, अंकुरित अन्न।  *9.   आयोडिन* -  नमक, दूध, समुद्री- खाद्य पदार्थ।  *10.   फ्लोरिन* - हरी सब्जी, फल, अंकुरित अन्न।  *11.  जस्ता*  -  खमीर, अंकुरित गेहूं ,यीस्ट आदि।  *12.  कोबाल्ट*  -    अंकुरित अन्न, जीवन्त आहार।  *13.  मोलिब्डन*-  हरी सब्जी, ताजे फल,अंकुरित अन्न।   *14.   सिलीफोन*  -   अनाज, हरी सब्जी, ताजे फल, जीवन्त आहार इत्यादि।. 🍂🍃
Image
 *हाथरस घटना पर जताया रोष,मुआवजे की उठी मांग*                स्योहारा।ज़िला हाथरस में एक युवती के साथ हुई हैवानियत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है साथ ही लोगो को गुस्सा भी। चरम पर है इसी क्रम में आज  उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ  ने एक ज्ञापन ईओ एपी पांडे को सौंपते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि पीड़िता को अतिशीघ्र इंसाफ दिलाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इसके अलावा पीड़िता के परिवार को 50 लाख के मुआवजे की मांग की गईं। इस मौके पर  गोविंदा, अश्मनी,धरमपाल, रणजीत,पप्पू,सुनील अजित,रामावतार, दलीप कुमार आदि मौजूद रहे ।

वन विभाग की टीम ने खनन कर रहे वाहन को फीलगुड कर दिया छोड़

Image
  वन विभाग की टीम ने खनन कर रहे वाहन को फीलगुड कर दिया छोड़ स्योहारा।वन विभाग क्षेत्र में चोरी से खनन कर रहे एक वाहन को पहले तो वन विभाग की स्थानीय टीम ने धर दबोचा उसके बाद फीलगुड कर उसको छोड़ दिया गया,मामले की चर्चा नगर भर में बनी हुई है।। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर आज सुबह ग्राम भगवान पुर रेनी क्षेत्र में कुछ लोग वन विभाग क्षेत्र से खनन कर रहे थे जिसकी सूचना पर पहुंचे वन विभाग दरोगा ने एक ट्रैक्टर ट्राली धर दबोची और अपनी चौकी पर ले आए, पर बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद ही उक्त वाहन को मोटा फीलगुड कर छोड़ दिया गया। जिसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारी से ली गयी तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नही है यदि ऐसा हुआ है तो वाहन पर कार्यवाही ज़रूर की जाएगी।

तीन तलाक के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Image
 तीन तलाक के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल स्योहारा।नगर निवासी एक युवती का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व थाना बछरायूं क्षेत्र के समीर पुत्र आसिफ के साथ हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही अय्याश किस्म के समीर ने पत्नी से बर्बरता करनी शुरू करदी और हर रोज़ उसको पीटने लगा,आरोप है कि जब युवती 6।माह की गर्भवती थी। समीर ने उसको खूब पीटकर घर से भी निकाल दिया था जिसकी सूचना पर युवती के परिजन उसको अपने घर ले आए और यहीं उसको बेटा भी हुआ लेकिन बच्चे को भी देखकर समीर का दिल नही पसीजा और यहां आकर भी उसने पत्नी से मारपीट की जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई तो थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गोड़ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसपर  संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 498 बटा 20 धारा 498a 323 आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम व 3 बटा 4 व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम मैं गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया,जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस की कार्यवाही पर संतोष जताते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया। ,

मानदेय ना मिलने से परेशान मदरसो शिक्षको ने की विधायक से मुलाकात*

Image
 *मानदेय ना मिलने से परेशान मदरसो शिक्षको ने की विधायक से मुलाकात* चार साल से केन्द्रांश ना मिलने से परेशान आधुनिक मदरसा शिक्षको ने अखिल भारतीय मदरसा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन के नेतत्व मे नूरपुर विधायक हाजी नईमुल हसन के निवास पर चार साल से मानेदय ना मिलने से परेशान अपने समस्याऐ हेतु मुलाकात की ! विधायक नईमुल हसन ने विधानसभा मे मदरसा शिक्षको की समस्त समस्याओ एंव मानदेय ना मिलने की परेशानी को हल कराने का आश्वाशन दिया ! जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन ने बताया कि केन्द्र दुवारा मानदेय ना मिलने मे राज्य सरकार की कुछ आपप्ति लगी हुई है जिसको विधानसभा मे विधायक जी पूरी तरह खत्म कराने की कोशिश करने की विनती है जिससे मानदेय ना मिलने से परेशान मदरसा शिक्षको की समस्याओ का समाधान हो सके ! तनवीर अहमद, नसीम अहमद, उबैदुरहमान, रिजवान अहमद, नफीस अहमद, मेराजुलहक, अशरफ अली, नसीम अली, मुस्तकीम, मौ० फारूख, मौ० आलम आदि मदरसा शिक्षको ने अपने समस्याओ को विधायक नईमुलहसन को सुनाकर जल्द मानदेय दिलाने की अपील की

गोली मारने वाले युवक का पुलिस ने चालान कर जेल भेजा

Image
 *गोली मारने वाले युवक का पुलिस ने चालान कर जेल भेजा                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  नगर के मोहल्ला चाहसंग निवासी बब्बू पुत्र अतीक अहमद ने 25 सितंबर 20 की शाम करीब 7:30 बजे मोहल्ला चिमन निवासी बशीर अहमद पुत्र गौरी घर के बाहर बैठे हुए के अपने तमंचा से जान से मारने की नियत से बशीर को गोली मार दी थी। गोली बशीर के कनपटी के पास लगी थी। जिसे सीएचसी स्याऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया था। उसका उपचार कराने के बाद उसके परिजनों ने आरोपी बब्बू पुत्र अतीक को नामजद करते हुए थाना कोतवाली चाँदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी थी। तथा आरोपी बब्बू को तलाश में जुट गई थी। आरोपी बब्बू घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था। मालूम हो कि मंगलवार को मुखबिर ने  पुलिस को सूचना दी कि बब्बू पुत्र अतीक  अहमद चाँदपुर से भागने की फिराक में बास्टा रोड कब्रिस्तान  के चौराहे  के पास गंदे नाले पर खड़ा हुआ है। मुखबिर की

मतदान सूची पुनरीक्षण सामग्री में लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही:- एसडीएम

Image
 *मतदान सूची पुनरीक्षण सामग्री में लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही:- एसडीएम                                   आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* पंचायत चुनाव के लिए 1 अक्टूबर से शुरु होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य  तहसील के सभाकक्ष में बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया। चांदपुर तहसील के सभाकक्ष में आयोजित बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु सामग्री वितरित करने के साथ ही कार्य मे लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए गये।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील के सभाकक्ष में विकास खंड जलीलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के 145 बूथ लेवल अधिकारियों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में बीएलओ को संबोधित करते हुए उपजिलाअधिकारी कुंवर विरेंद्र कुमार ने 1 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलने वाले ग्राम पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से घर घर जाकर गणना कार्ड तैयार करने और साथ

सुप्रभात, आपका दिन शुभ एवं *मंगलमय रहे ! भगवान हनुमान जी* की कृपा सदा सब के उपर बरसती रहे ।💐

Image
 सुप्रभात, आपका दिन शुभ एवं *मंगलमय रहे ! भगवान हनुमान जी* की कृपा सदा सब के उपर बरसती रहे ।💐  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  श्री हनुमान मूल मंत्र: 🙏🏻🙏🏻 ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।। ऊँ हं हनुमंताय नम:। ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणायद रामदूताय स्वाहा।। दोस्तों , अपने काम को समय पर करने की आदत बनाओ क्योंकि आप घडी तो खरीद सकते हो मगर समय को नहीं। आप सिर्फ घड़ी को अपने हाथों में बाँध सकते हैं, वक्त को कदापि नहीं। वक़्त को कोई नहीं रोक पाया। घड़ी भले ही पीछे भी हो सकती है मगर वक्त पीछे नहीं हो सकता और घड़ी तो बंद भी हो जाती है मगर उससे समय चक्र नहीं बंद हो जाता। वक़्त का सम्मान ना करने वाले का एक दिन वक़्त भी सम्मान नहीं करता है। अतः याद रखना कि काम समय पर ही पूरा किया जाये क्योंकि घड़ी भले ही आपकी हो मगर वक्त अपनी चाल से चलता है किसी और की चाल से नहीं। दुनिया में कोई भी ऊँचे मुकाम पर पहुंचा है तो मेहनत

सुप्रभात* *स्त्री-सर्वदुखहर्ता*

Image
 🔆💥 *सुप्रभात* *स्त्री-सर्वदुखहर्ता*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  एक पति-पत्नी में तकरार हो गयी, पति कह रहा था : "मैं नवाब हूँ इस शहर का लोग इसलिए मेरी इज्जत करते है और तुम्हारी इज्जत मेरी वजह से है।" पत्नी कह रही थी : "आपकी इज्जत मेरी वजह से है। मैं चाहूँ तो आपकी इज्जत एक मिनट में बिगाड़ भी सकती हूँ और बना भी सकती हूँ।"  नवाब को तैश आ गया और बोला-"ठीक है दिखाओ मेरी इज्जत खराब करके..!!!" बात आई गई हो गयी। नवाब के घर शाम को महफ़िल जमी थी दोस्तों की... हंसी मजाक हो रहा था कि अचानक नवाब को अपने बेटे के रोने की आवाज आई, वो जोर जोर से रो रहा था और नवाब की पत्नी बुरी तरह उसे डांट रही थी। नवाब ने जोर से आवाज देकर पूछा कि क्या हुआ बेगम क्यों डाँट रही हो..?? बेगम ने अंदर से कहा., "देखिये न---आपका बेटा खिचड़ी मांग रहा है और जबकि उसका पेट भी भर चुका है..!!" नवाब ने कहा.., "दे दो थोड़ी सी और..!!" बेगम बोली., "घर में और भी तो लोग है सारी इसी को कैसे दे दूँ..??" पूरी महफ़िल शांत हो गयी । लोग कानाफूसी कर

आपसी विवाद में पति पत्नी ने खाया जहर पति की मौत*

Image
 *आपसी विवाद में पति पत्नी ने खाया जहर पति की मौत*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  *उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 29.9. 2020 को समय 21:00 बजे के करीब थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत धुंधी कटरा बड़ी माता निवासी सुजीत पुत्र गया प्रसाद उम्र 30 वर्ष तथा उनकी पत्नी निशा उम्र 27 वर्ष आपसी विवाद के बाद दोनों विषाक्त पदार्थ खा लिए जिससे दोनों की हालत खराब होने पर परिवारीजन द्वारा जिला अस्पताल मिर्जापुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पति सुजीत की मृत्यु हो गई तथा उनकी पत्नी निशा का इलाज चल रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 29.09.2020*

Image
 *सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 29.09.2020*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*                   *अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार, थाना पड़री पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 23 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-* *1-*     *थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*                  जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0  राकेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 नियाज अहमद व का0 रवि प्रकाश गश्त/चेकिंग में मामूर थे की इस दौरान वारण्टी गोपाल पुत्र स्व0 केदारनाथ निवासी नवीन सिनेमा के पास थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को आज दिनांक 29.09.2020 को समय 12.35 बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । *2-*  *थाना पड़री पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शर

पाचन और पानी ये जानना बहुत* *जरुरी है.! हमारा खाना सही पच रहा है या नहीं ।हम पानी क्यों ना पीये खाना खाने के बाद.! क्या कारण* है*

Image
 *पाचन और पानी ये जानना बहुत* *जरुरी है.! हमारा खाना सही पच रहा है या नहीं ।हम पानी क्यों ना पीये खाना खाने के बाद.! क्या कारण* है*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  हमने दाल खाई, हमने सब्जी खाई, हमने रोटी खाई, हमने दही खाया, लस्सी पी, दूध, दही, छाझ, लस्सी, फल आदि.! ये सब कुछ भोजन के रूप मे हमने ग्रहण किया, ये सब कुछ हमको उर्जा देता है और पेट उस उर्जा को आगे ट्रांसफर करता है.! पेट मे एक छोटा सा स्थान होता है, जिसको हम हिंदी मे कहते है "अमाशय" | उसी स्थान का संस्कृत नाम है "जठर" | उसी स्थान को अंग्रेजी मे कहते है "epigastrium", ये एक थेली की तरह होता है और यह जठर हमारे शरीर मे सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सारा खाना सबसे पहले इसी मे आता है। ये बहुत छोटा सा स्थान हैं, इसमें अधिक से अधिक 350gms खाना आ सकता है.! हम कुछ भी खाते, सब ये अमाशय मे आ जाता है.! आमाशय मे अग्नि प्रदीप्त होती है | उसी को कहते हे "जठराग्न".! ये जठराग्नि है वो अमाशय मे प्रदीप्त होने वाली आग है । ऐसे ही पेट मे होता है जेसे ही आपने खाना खाया कि जठर

*ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार*

Image
 *ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर  l ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार lआज दिनांक 29.09.2020 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक  उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव चौकी प्रभारी विन्ध्याचल मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 सुरेन्द्र दूबे व का0 अमित कुमार यादव द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल के प्लेटफार्म नं0-1 पश्चिमी छोर से दिनांक 29.09.2020 को समय 03.50 AM बजे एक शातिर चोर, दिगम्बर कुमार बिन्द पुत्र राजित राम बिन्द निवासी मनकठी थाना जिगना जिला मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 दिगम्बर कुमार बिन्द उपरोक्त के कब्जे से थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 59/20 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद एंड्राइड मोबाइल कीमती करीब 15,000/- रूपया का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया l

निजीकरण को रोकने के लिए जुलूस निकाला विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 (इकाईमिर्जापुर) द्वारा*

Image
 *निजीकरण को रोकने के लिए जुलूस निकाला  विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 (इकाईमिर्जापुर) द्वारा*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 29/09 /2020 विद्युत मुख्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। एन सी सी ओ ई ई ई ने यह भी निर्णय लिया कि यदि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और दमन किया गया तो देश के अन्य प्रांतों के बिजली कर्मी मूकदर्शक नहीं रहेंगे और उत्तर प्रदेश के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों अवर अभियंता व अभियंताओं ने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यालय पर 2 बजे से 5 बजे तक कार्य बहिष्कार तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार की वीडियो कांफ्रेंसिंग का बहिष्कार किया गया अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर के इंजीनियर वीके पांडे द्वारा सभा की अध्यक्षता की गई तथा इंजीनियर सुमित कुमार यादव द्वारा सभा का संचालन किया गया इंजीनियर

ट्रक के धक्के से दवा के लिए जा रही बाइक सवार पत्नी की हुई मौत*

Image
 *ट्रक के धक्के से दवा के लिए जा रही बाइक सवार पत्नी की हुई मौत*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* उत्तर प्रदेश मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्रमण्डगंज घाटी के पास मंगलवार की सुबह ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। मामले की सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मोटर साइकिल चालक बाबूलाल केवट पुत्र रामनाथ केवट उम्र करीब-36 वर्ष निवासी अलवाखुर्द, थाना हनुमना रीवां मध्य प्रदेश को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज भेजवाया गया।  वहीं पत्नी मन्नू देवी उम्र करीब-34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। जो अपनी मोटरसाइकिल से दवा इलाज हेतु कोराव जा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाली ट्रक यूपी 63 टी 9796 को चालक सहित कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

11000 हजार वोल्ट का तार अचानक हाईवा पर गिरने से क्लीनर गंभीर रूप से झुलसा*

Image
 *11000 हजार वोल्ट का तार अचानक हाईवा पर गिरने से क्लीनर गंभीर रूप से झुलसा*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 29/09/2020 को समय 07:00 बजे के करीब थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी ग्राम के पास एक हाईवा UP 70 FT 3697 रेलवे कंस्ट्रक्शन का गिट्टी गिराने के बाद 11000 बोल्ट तार की चपेट में आ गया, जिससे हाईवा में आग लग गई तथा हाईवा क्लीनर उमेश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सड़वा कला थाना नैनी जनपद प्रयागराज बुरी तरह झुलस गए एवं चालक कमला प्रसाद निवासी चितवारिया थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश किसी तरह हाईवा से कूदकर भाग गए। सूचना पर थाना प्रभारी विंध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उमेश कुमार को जिला अस्पताल मिर्जापुर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी मौजूद है आग पर काबू पा लिया गया है ।आवश्यक अग्रेतर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया गया है।

शारदीय नवरात्र मेले का आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु नगर विधायक पहुंचे लखनऊ*

Image
 *शारदीय नवरात्र मेले का आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु नगर विधायक पहुंचे लखनऊ*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* उत्तर प्रदेश मिर्जापुर विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेले का आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा उन्होंने मेला मे दुकान लगाने वाले सभी दुकानदार बंधुओं एवं नागरिकों, दर्शनार्थियों से सअपील निवेदन किया है यदि सरकार की गाइडलाइन के निर्देशों का पालन ईमानदारी से नियमिता पूर्वक किया जाए तो मेले को संपन्न कराने में कठिनाई नहीं आएगी तथा कोविड-19 से बचा भी जा सकता है मेले के आयोजन को लेकर नगर विधायक जी लखनऊ गए हुए हैं ताकि शीर्ष नेतृत्व से इस महत्वपूर्ण मेले के लिए सहमति और अनुमति मिल सके या जानकारी विधायक जी ने दूरभाष द्वारा बताया।

जिले में आज 17 कोरोना पॉजिटिव मिले, 26 स्वस्थ हुए*

Image
 *जिले में आज 17 कोरोना पॉजिटिव मिले, 26 स्वस्थ हुए* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप मिर्जापुर में अभी भी व्याप्त है आज 17 लोगों का सैंपल रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव पाया गया 26 लोगों का सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आया उन लोगों को घर भेजा गया।

जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण जिला न्यायाधीश और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा*

Image
 *जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण जिला न्यायाधीश और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 29 /09/ 2020को समय 12:30 पर जिलाधिकारी और जिला न्यायाधीश द्वारा जेल के भीतर प्रवेश करते के दौरान जेल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज द्वारा जेल की बैरक एवं विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया । जेल के सभी आवश्यक रजिस्टर एवं पत्रावली यों का अवलोकन गहनता के साथकिया गया। जिला मजिस्ट्रेट एवं सी0जी0एम0इंद्रजीत सिंह द्वारा सभी बैरको, किचन, जेल परिसर की साफ-सफाई एवं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई का निरीक्षण किया गया और संतोष व्यक्त किया गया। माल खाना में रखे गए शस्त्र एवं अन्य सामग्रियों का मिलान करते हुए स्टॉक रजिस्टर द्वारा चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान सी0जी0एम0 इंद्रजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर ,जेलर ब्रजकिशोर गौतम, चिकित्सक डॉ गुरु प्रसाद के अलावा जेल के और भी विभागीय कर्मचारी और स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

चेयरमैन अख़्तर जलील के अथक प्रयासों के बाद शुरू हो गयी आधार कार्ड सेवा

Image
 चेयरमैन अख़्तर जलील के अथक प्रयासों के बाद शुरू हो गयी आधार कार्ड सेवा  जनता ने जताया आभार स्योहारा। नगर चेयरमैन के अथक प्रयासों व कई एनजीओ व भाजपा नेताओं के सहयोग से आज आखिरकार नगर में आधार कार्ड बनना शुरू हो ही गया।जिसका शुभारंभ चेयरमैन हाजी अख्तर जलील, आधार मैनेजर नसीम अहमद,बदर खान,चेयरमैन पुत्र इमरान अख्तर व हरीश चौहान ने मुरादाबाद मार्ग स्थित  व सीएचसी के सामने दुष्यंत  चौहान के  कोचिंग सेंटर पर भव्य रूप से किया। इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन हाजी अख़्तर  जलील ने कहा कि नगर की जनता को आधार के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा था लोगो को दूर दूर अन्य नगरों में जाना पड़ रहा था इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने व कई एनजीओ के अलावा भाजपा नेताओं ने प्रयास शुरू करते हुए आलाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर में अब आधार बननेके अलावा संसोधन करने का भी काम शुरू हो। गया है।उन्होंने। इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगो व सँगठनो का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख।प्रतिनिधि देशबंधु, अकरम,इरफान,जयशंकर, साजिद,मो आसिफ,संजीव कुमार भारद्वाज,मो,नब

पोस्ट ऑफिस स्टाफ की मनमानी के चलते नही बन पाए आधार

Image
 पोस्ट ऑफिस स्टाफ की मनमानी के चलते नही बन पाए आधार स्योहारा।बरसो के इंतेज़ार के बाद जहां पोस्ट आफिस पर आधार बनने शुरू हुए थे तो वहीं पोस्ट आफिस के स्टाफ की नालायकी की वजह। से सुबह से लाइनों में लगें लोग निराश ही रहे,5,6 आधार बनाने के बाद आनाकानी करने पर लोगो ने जब डीएम सहित अन्य अधिकारियों को सूचित किया तब कहीं जाकर कल को आधार बनने का आश्वासन मिला

स्योहारा व्यापारी सुरक्षा फोरम की नगर टीम की घोषणा

Image
 स्योहारा व्यापारी सुरक्षा फोरम की नगर  टीम की घोषणा स्योहारा । व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष शवेत रस्तोगी ने की नगर टीम की घोषणा  नगर उपाध्यक्ष  संजय वर्मा ,नदीम घोसी ,सतीश प्रजापति, नगर महामंत्री   हरिओम गुजर( हैरी),यूसुफ अंसारी नगर मंत्री विनोद तोमर ,फिरोज अहमद, जाहिर आलम

विधायक बन्दना सिंह के प्रयास से अंजानशहीद में लगा ट्रांसफार्मर किया उद्घाटन

Image
 विधायक बन्दना सिंह के प्रयास से अंजानशहीद में लगा ट्रांसफार्मर किया उद्घाटन ब्यूरो चीफ आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट आजमगढ़ आजमगढ़-सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजान शहीद गांव में 250 केवी के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया जो पूर्व में 100 केवी का था जो बार बार जल जाया करता है जिससे समस्त ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।एव गांव में कुल लगभग 500 से ऊपर कनेक्शन धारक है।पर विधायक सगड़ी ने कई बार अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा पर ट्रांसफार्मर नही बदल जा सका।कारण की विधायक निधि से पैसा मांगा जा रहा था पर निधि कोरोना की वजह से एक वर्ष के लिए बंद है तो विधायक की संस्तुति पर ऊर्जा मंत्री की स्वीकृति पर इस गांव में ट्रांसफार्मर लग सका जिसका लोकार्पण ग्राम प्रधान शना सुभहान खान एव विधायक बन्दना सिंह ने किया।जिससे ग्रामीणों को निर्बाध रूप से बिजली मिलने लगेगी।विधायक बन्दना सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ऊर्जा मंत्री की स्वीकृति से यह सम्भव हो सका ।मैं ग्रामीणों के हर सुख दुःख के लिए सदैव खड़ी रहती हूं।
Image
 *यदि "महाभारत" को पढ़ने का समय न हो तो भी इसके नौ सार- सूत्र हमारे जीवन में उपयोगी सिद्ध हो सकते है :-*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  *1.संतानों की गलत माँग और हठ पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया, तो अंत में आप असहाय हो जायेंगे-*  *कौरव* *2.आप भले ही कितने बलवान हो लेकिन अधर्म के साथ हो तो, आपकी विद्या, अस्त्र-शस्त्र शक्ति और वरदान सब निष्फल हो जायेगा -*    *कर्ण* *3.संतानों को इतना महत्वाकांक्षी मत बना दो कि विद्या का दुरुपयोग कर स्वयंनाश कर सर्वनाश को आमंत्रित करे-* *अश्वत्थामा* *4.कभी किसी को ऐसा वचन मत दो  कि आपको अधर्मियों के आगे समर्पण करना पड़े -*    *भीष्म पितामह* *5.संपत्ति, शक्ति व सत्ता का दुरुपयोग और दुराचारियों का साथ अंत में स्वयंनाश का दर्शन कराता है -*    *दुर्योधन* *6.अंध व्यक्ति- अर्थात मुद्रा, मदिरा, अज्ञान, मोह और काम ( मृदुला) अंध व्यक्ति के हाथ में सत्ता भी विनाश की ओर ले जाती है -*    *धृतराष्ट्र* *7.यदि व्यक्ति के पास विद्या, विवेक से बँधी हो तो विजय अवश्य मिलती है -* *अर्जुन* *8.हर कार्य में छल, कपट, व प्रपंच र

छोटी सी गलती सेवा और समर्पण*

Image
 *🚩🙏छोटी सी गलती सेवा और समर्पण*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*               एक बार एक राजा, भोजन कर रहा था, अचानक खाना परोस रहे सेवक के हाथ से थोड़ी सी सब्जी राजा के कपड़ों पर छलक गई। राजा की त्यौरियां चढ़ गयीं।             जब सेवक ने यह देखा तो वह थोड़ा घबराया, लेकिन कुछ सोचकर उसने प्याले की बची सारी सब्जी भी राजा के कपड़ों पर उड़ेल दी। अब तो राजा के क्रोध की सीमा न रही। उसने सेवक से पूछा, 'तुमने ऐसा करने का दुस्साहस कैसे किया?'               सेवक ने अत्यंत शांत भाव से उत्तर दिया, महाराज ! पहले आपका गुस्सा देखकर मैनें समझ लिया था कि अब जान नहीं बचेगी। लेकिन फिर सोचा कि लोग कहेंगे की राजा ने छोटी सी गलती पर एक बेगुनाह को मौत की सजा दी। ऐसे में आपकी बदनामी होती। तब मैनें सोचा कि सारी सब्जी ही उड़ेल दूं। ताकि दुनिया आपको बदनाम न करे। और मुझे ही अपराधी समझे।                  राजा को उसके जबाव में एक गंभीर संदेश के दर्शन हुए और पता चला कि सेवक भाव कितना कठिन है। जो समर्पित भाव से सेवा करता है उससे कभी गलती भी हो सकती है फिर चाहे वह सेवक हो,

भटौली घाट पर गोताखोरों को मिला अज्ञात शव रतनगंज निवासी पुदुल्ली का पुत्र था*

Image
 *भटौली घाट पर गोताखोरों को मिला अज्ञात शव रतनगंज निवासी पुदुल्ली का पुत्र था*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ  मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मीरजापुर आज दिनांक 28/09/2020 कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैनी घाट पर गंगा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बरैनी घाट पर बीते रविवार को ग्राम कछवां निवासी बारह वर्षीय बालक शिवम यादव पुत्र श्रीधर यादव  जो कि गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गया था और इसकी  तलाश एवं खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही थी । कि  इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला  प्रथम दृष्टया व्यक्ति की उम्र करीब-25 वर्ष प्रतीत होती है, जो नीले रंग की जींस की फुल पैंट,काले रंग की टी-शर्ट व कैम्पस कंपनी का काले रंग का जूता धारण किया हुआ है जिसके दाहिने हाथ पर VINAY. P. , हथेली पर अंगूठे व तर्जनी अंगुली के बीच V.P. , कनिष्ठिका अंगुली के बगल में ईद्भास/क्रॉस का निशान व बांह पर ॐ का टैटू बना हुआ है । स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास क

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा । मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा ”

Image
 ” लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा । मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा ”    *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  28 सितम्बर 1907- 23 मार्च 1931 भारत माता के सच्चे सपूत , अमर बलिदानी , शहीद - ए - आज़म शहीद भगत सिंह की जयंती पर शत शत नमन । 🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 🙏🏽 💐#BhagatsinghJayanti

भरुहना ग्राम सभा में सामूहिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू*

Image
 *भरुहना ग्राम सभा में सामूहिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 28/09/ 2020सिटी ब्लॉक में स्थित भारूहना गांव में गांव के विकास की जमीनी हकीकत को जानने के लिए  गांव पहुंचे और वहां जमीनी हकीकत को जानने के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता की तो प्रधान पुत्र मनोज कुमार चौहान जो प्रतिनिधि प्रधान भरूहना द्वारा बताया गया अब तक स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान के तहत 624 शौचालयो का कार्य तथा 18 आवास बनाए जा चुके हैं वर्तमान में सामूहिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है।

संक्रमण से ग्रसित मरीजों को समयानुसार मिले स्वास्थ्य सेवा*

Image
 *जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर होम कोरेनटाइम कोविड संक्रमण से ग्रसित मरीजों को समयानुसार मिले स्वास्थ्य सेवा*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 28/09 /2020 जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा कोविड-19 संक्रमण बचाव के संदर्भ में 9:30 बजे ट्रामा सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली तथा बैठक में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों की निगरानी के लिए प्रतिदिन टेंपरेचर आदि निर्देशित करते हुए कितने मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है जानकारी ली। सभी मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।

अपराधियों को पकड़ने हेतु सघन अभियान पूरे जनपद मिर्जापुर मे चला*

Image
 *अपराधियों को पकड़ने हेतु सघन अभियान पूरे जनपद मिर्जापुर मे चला*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर  28/09/2020अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 08 ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की पिकअप बरामद तथा 28 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-* *1-* *थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 08 ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.09.2020 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी वासलीगंज मय हमराह का0 मनीष, का0 अखिलेश व का0 सुधीर गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर बीएलजे ग्राउण्ड महुवरिया से अभियुक्त गणेश सोनकर पुत्र दयाराम निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी महुवरिया थाना कोतवाली श

पिता के साथ गंगा स्नान करने गया 12 वर्षीय डूबे पुत्र की लाश गंगा में मिली*

Image
 *पिता के साथ गंगा स्नान करने गया 12 वर्षीय डूबे पुत्र की लाश गंगा में मिली*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 28/09/2020 को कल गंगा में डूबा 12 वर्षीय बालक शिवम  पुत्र श्रीधर यादव( *भटौली पुल* ) की लाश कछवा थाना प्रभारी सुभाष राय की देखरेख में गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद लगभग 3:30 बजे मिला। थाना प्रभारी कछवा सुभाष राय द्वारा कानूनी विधिक अग्रेतर कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा तथा  बालक शिवम के गांव/घर में  दुख की लहर के साथ सन्नाटा पसर गया बालक शिवम के मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल । गंगा किनारे  स्नान करने हेतु  सुरक्षात्मक तरीके से पक्का घाट बनवाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई । डॉ विनोद  बिंद मुगलसराय द्वारा पीड़ित एवं दुखी परिवार के घर जाकर सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद भी की गई।

शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया

Image
 शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया चांदपुर:- चाँदपुर में नहटौर चौराहे के निकट एबीवीपी इकाई की ओर से शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया ,तहसील सयोंजक आयुषपाल ने बताया कि भगत सिंह कोई व्यक्ति विशेष और शरीर का नाम नहीं है बल्कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़कर मातृभूमि के जान न्योछावर करने वाली विचारधारा का नाम है ,प्रत्येक युवाओं के दिल में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा होना चाहिए,इसके बाद युवाओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और भगत सिंह के जय उदघोष के साथ उनके रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया, इस दौरान आयुषपाल,आशु गोयल,दीपांशु,पुलकित राजपूत उपस्थित रहे

शांति व्यवस्था को लेकर एसपी साहब ने निकाला पैदल मार्च

Image
 *शांति व्यवस्था को लेकर एसपी साहब ने निकाला पैदल मार्च                                                                                                       आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लकेर एसपी व चांदपुर कोतवाली पुलिस व सीओ ने पैदल मार्च निकाला। पुलिस ने बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों मास्क लगाने की अपील की। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल अंबडेकर चौक से होते हुए फब्बारा चौक, रेलवे स्टेशन, मंडी कोटला, ढाली बाजार, बाजार बजरिया से होते हुए कोतवाली तल पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर बगैर मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क लगाने, कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने और व्यापारियों से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए घरों में रहने की अपील की। साथ ही बिना मास्क के घर से न निकलें की हिदायत दी। इस मौके पर सीओ राकेश श्री वास्तव, सिटी इंचार्ज करमजीत सिंह सहित कोतवाली पुलिस बल साथ रह।

विद्वता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए*

Image
 *विद्वता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* एक बार कालिदास जी जंगल के रास्ते जा रहे थे रास्ते में उनको बहुत प्यास लगी उन्हें एक वृद्ध माता दिखी कालिदास बोले :- माते पानी पिला दीजिए बड़ा पुण्य होगा. स्त्री बोली :- बेटा मैं तुम्हें जानती नहीं. अपना परिचय दो। मैं अवश्य पानी पिला h दूंगी। कालिदास ने कहा :- मैं पथिक हूँ, कृपया पानी पिला दें। स्त्री बोली :- तुम पथिक कैसे हो सकते हो, पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं हमेशा चलते रहते। तुम इनमें से कौन हो सत्य बताओ। कालिदास ने कहा :- मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें। स्त्री बोली :- तुम मेहमान कैसे हो सकते हो ? संसार में दो ही मेहमान हैं। पहला धन और दूसरा यौवन। इन्हें जाने में समय नहीं लगता। सत्य बताओ कौन हो तुम ? . (अब तक के सारे तर्क से पराजित हताश तो हो ही चुके थे) कालिदास बोले :- मैं सहनशील हूं। अब आप पानी पिला दें। स्त्री ने कहा :- नहीं, सहनशील तो दो ही हैं। पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है। उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंड