मतदान सूची पुनरीक्षण सामग्री में लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही:- एसडीएम

 *मतदान सूची पुनरीक्षण सामग्री में लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही:- एसडीएम 


                                 आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* पंचायत चुनाव के लिए 1 अक्टूबर से शुरु होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 

तहसील के सभाकक्ष में बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया। चांदपुर तहसील के सभाकक्ष में आयोजित बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु सामग्री वितरित करने के साथ ही कार्य मे लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए गये। 

मिली जानकारी के अनुसार तहसील के सभाकक्ष में विकास खंड जलीलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के 145 बूथ लेवल अधिकारियों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में बीएलओ को संबोधित करते हुए उपजिलाअधिकारी कुंवर विरेंद्र कुमार ने 1 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलने वाले ग्राम पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से घर घर जाकर गणना कार्ड तैयार करने और साथ ही मृत अथवा गांव छोड़ कर जा चुके मतदाताओं के नाम सूची से प्रथक करने  व18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विलोपन परिमार्जन वह परिवर्धन सूची तैयार कर समय से तहसील कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए । उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी । इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के साथी आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई  ।बैठक में तहसीलदार सुनील कुमार के साथ ही नायब तहसीलदार तथा क्षेत्र से आए 145 बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत