Posts

Showing posts from November, 2021

जन रामायण अखण्ड काव्यर्चना का बनेगा विश्व रिकॉर्ड*

Image
 *जन रामायण अखण्ड काव्यर्चना का बनेगा विश्व रिकॉर्ड* *सुधीर, हंसराज, अनिल, सरिता, ममता, नंदिनी, अतुल, विंध्यवासिनी करेंगे काव्य पाठ* अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले आगामी 5-6 दिसम्बर को विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।       इस आयोजन में गोण्डा (उ.प्र.) के वरिष्ठ कवि/साहित्यकार आ. सुधीर श्रीवास्तव जी भी काव्यपाठ कर विश्व कीर्तिमान का हिस्सा बनेंगे।      श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में उनके अलावा उ.प्र. के प्रयागराज से आ. हंसराज सिंह हंस जी, गोरखपुर की आ. सरिता सिंह जी,बिजनौर के डा. अनिल शर्मा जी आ. अतुल अविरल कष्ट, आ. विंध्यवासिनी तिवारी,रामगढ़ झारखंड से आ. ममता मनीष सिन्हा जी,रायपुर छत्तीसगढ़ से नंदिनी लहेजा जी सहित देश विदेश के 200 से अधिक रचनाकार शामिल होने को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और इसे भगवान श्रीराम की कृपा मान रहे हैं।    आयोजन के अंतर्गत *जन रामायण अखंड काव्यार्चन* 26 घंटे का अनवरत चलने वाला काव्यपाठ होगा जिसमे दुनिया भर के 200 से अधिक सुप्रसिद्ध रचनाकार  राम और रामायण से जुडी मौलिक कविताओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 05 दि

आलेख समानता का अधिकार

Image
 आलेख समानता का अधिकार ********************     सुनने कहने में कितना मीठा, प्यारा लगता है "समानता का अधिकार"।      पर जरा धरातल पर आकर देखिये। हर क्षेत्र में सिर्फ विडंबनाएं हैं। हम सब भी उनका समर्थन निहित स्वार्थों की परिधि में ही करते है। पहले व्यक्तिगत, फिर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और सैद्धांतिक रूप से आंकलन करते हैं।     आजादी के इतने साल बाद भी पुरष स्त्री में भेद हमें मुंह चिढ़ा रहा है।इसके लिए हमारी मातृशक्तियों में भी ललक और एक राय नहीं है, फिर भी दोषी पुरुषों को ही ठहराया जाता है।    आरक्षण को किस समानता कि श्रेणी में रखा जाय, जबकि आरक्षण प्राप्त एक बड़ा वर्ग खोल से बाहर नहीं निकल सका है और न ही निकल सकेगा।क्योंकि अधिकांश की निरीह मानसिकता उनकी राह का काँटा है। अयोग्य व्यक्ति को आरक्षण का लाभ देकर व्यक्ति का भला भी पूर्णरुप से हो रहा है, यह विश्वास से कह पाना कठिन है। ऊपर से योग्य व्यक्ति की मानसिकता कुंठित कर हम किसका भला कर रहे हैं। शिक्षा से लेकर नौकरी तक आरक्षण का लाभ देकर देश/समाज में हम किस समानता पर हम घमंड करते है।आरक्षण का लाभ, जीवन जीने, आर्थिक सुविधा, सामाज

शुभ मुहूर्त में हुआ 'शब्दोपहार' संकलन का सुन्दर विमोचन*

Image
 *शुभ मुहूर्त में हुआ 'शब्दोपहार' संकलन का सुन्दर विमोचन*          साहित्यिक पटल 'नव साहित्य परिवार भारत' के नियमित रचनाकारों में से चयनित किसी एक रचनाकार की रचनाओं का संकलन  "शब्दोपहार" के छठवें अंक का आनलाइन विमोचन वरिष्ठ कवि, साहित्यकार, चिन्तक एवं मशहूर शायर तथा ग़ज़लकार आदरणीय रईश सिद्दीकी जी के कर कमलों द्वारा प्रभात बेला में दिनांक 28.11.2021 को संपन्न हुआ। यह संकलन यशस्वी एवं सहृदय रचनाकार आदरणीय दिनेश विकल जी की सुन्दर और सारगर्भित रचनाओं से सुसज्जित है।     विमोचन के अवसर पर आदरणीय रईश सिद्दीकी जी ने नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक एवं संकलन के संपादक आ.अमित कुमार बिजनौरी जी की मेहनत, समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि भूरि प्रसंशा किया। मंच के तकनीकी अधिकारी आ. हंसराज सिंह "हंस" जी की भी उन्होंने मुक्त कण्ठ से प्रसंशा किया और कहा कि श्री "हंस" जी का साहित्य के प्रति समर्पण और सेवा भाव तथा सभी के प्रति निःस्वार्थ सहयोग की भावना सराहनीय है। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने

घटती हरियाली बढ़ती समस्याएं" साझा काव्य संकलन *वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आ. हंसराज सिंह ने किया विमोचन*

Image
 "घटती हरियाली बढ़ती समस्याएं" साझा काव्य संकलन  *वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आ. हंसराज सिंह ने किया विमोचन* साहित्य एक नज़र , कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका की प्रस्तुति - "घटती हरियाली बढ़ती समस्याएं" साझा काव्य संकलन का विमोचन 28 नवंबर 2021 , रविवार को प्रातःकाल 9.00 सुप्रसिद्ध साहित्यकार/वरि.कवि आ. हंसराज सिंह हंस जी के करकमलों से साहित्य एक नज़र के फेसबुक पटल पर किया गया । आ. कवि हंसराज जी ने हर एक रचना की समीक्षा करते हुए विमोचन किए । साहित्य एक नज़र के संरक्षक आ. सुधीर श्रीवास्तव जी , संकलन संपादक के रूप में भूमिका निभाएं है । सह संपादिका - आदरणीया ज्योति सिन्हा , आ. दीप्ति प्रिया व सृष्टि मुखर्जी जी ,  संकलन - आ. राजीव भारती जी , साहित्य एक नज़र के संस्थापक , संपादक , तकनीक निदेशक , श्री नेहरू शिक्षा सदन टिकियापाड़ा ,  हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल , घुसड़ी श्री हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल , सलकिया विक्रम विद्यालय , रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी , ललित नारायण मिथिला विश्‍वविद्यालय - राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक , 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी धनोरा को सौंपा ज्ञापन

Image
 जनसंख्या समाधान  फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी धनोरा को सौंपा ज्ञापन  अमरोहा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला अमरोहा तहसील धनौरा के उप जिलाधिकारी को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग रखी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री जगत सिंह सैनी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनिल जैन राष्ट्रीय सचिव अमित गुप्ता और अमरोहा के जिला अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र सिंह एवं जिला महामंत्री मुकेश कुमार सागर,रमेश सिंह फूल सिंह, कश्यप जितेंद्र, प्रजापति नरेश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

संविधान गौरव दिवस

Image
 को 26 नवंबर 2021....BJP SC MORCHA MZP..... -----------------संविधान गौरव दिवस ------------------ मीरजापुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा 26 नवंबर यानी संविधान दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय पर "संविधान गौरव दिवस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गान हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि कौशांबी के लोकप्रिय सांसद श्री विनोद सोनकर जी का माला एवं अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी ने स्वागत भाषण दिया एवं मुख्य अतिथि मा. सांसद जी का परिचय करा कर संविधान की विशेषताओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं कौशांबी लोकसभा से सांसद श्री विनोद सोनकर जी ने कहां की इस देश का संविधान अन्य देशों की तुलना में बेहद खूबसूरत है। जिसमें

बच्चन जी

Image
 बच्चन जी ********** सत्ताइस नवंबर उन्नीस सौ सात को कायस्थ कुल में पैदा पिता प्रताप नारायण के घर मां सरस्वती देवी की कोख से प्रतापगढ़ ,उ.प्र. में जन्मा बालक बचपन में बच्चन कहलाया बड़े प्यार दुलार से। पारंभिक शिक्षा कायस्थ पाठशाला में हिंदी, उर्दू की शिक्षा पाई, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी में एम.ए पास किया, कैंब्रिज में डब्लू. बी. यीट्स की  कविताओं पर शोध कर पीएचडी कर नाम किया। उन्नीस वर्ष की उम्र में श्यामा के संग ब्याह हुआ, दस वर्ष ही साथ रहा  फिर श्यामा का निधन हो गया, पाँच वर्ष के बाद फिर तेजी सूरी से ब्याह किया, अमिताभ, अजिताभ के पिता बने जीवन तब खुशहाल हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्राध्यापक नियुक्त हुए, फिर विदेश मंत्रालय में  हिंदी के विशेषज्ञ बने, हिंदी के लोकप्रिय कवियों में बच्चन जी गिने गये। अनगिनत कविताएं लिखी अनेकों पुस्तकें संग्रह छपवाये, मधुशाला लिखकर बच्चन ने दुनिया भर में नाम कमाए हरवंश राय बच्चन अपना नाम शिला पर लिखवाए। राज्यसभा के सदस्य बने पर राजनीति में घुले नहीं, उन्नीस सौ छिहत्तर में शिक्षा और साहित्य क्षेत्र का पद्मभूषण सम्मान पाये, उन्नीस सौ अड़सठ में

खबर से बोखलाये प्रधानपति ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकार संग की अभद्रता

Image
खबर से बोखलाये प्रधानपति ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकार संग की अभद्रता  स्योहारा जनता द्वारा चूने गये प्रतिनिधि जनता की सेवा के लिये होते है परन्तु जब जनता के सेवक जब जनता का हक मारने लगे तो जनता का भला कैसे हो ऐसे मे यदि कोई ईमानदार ओर कर्तव्य निष्ठ कलमकार अपनी कलम के जरिये जनता का दुख उजागर करता हैं तो ऐसे लोगो की असली मानसिकता सामने आ जाती ऐसे ही नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी इकबाल अंसारी द्वारा जनहित के मुद्दे को जोर शोर से प्रकाशित करने पर गुस्साये प्रधानपति बरहामुद्दीन ने अपनी शब्दो की मर्यादा को तार तार करते हुए पत्रकार को भद्दी भद्दी गालिया देते हुए अन्जाम भुगत लेने व जान से मारने की धमकी दी जिस पर पत्रकार ने स्योहारा थाना अध्यक्ष से इंसाफ की गुहार लगाते हुए प्रधानपति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । पूरा मामला स्योहारा थाने के ग्राम पित्थापुर का हैं जहा ग्राम प्रधान पति बरहामुद्दीन की अनदेखी व लापरवाही से  आजिज ग्रामवासियो ने सङक सम्बन्धित एक शिकायत खण्ड विकास अधिकारी स्योहारा से की जिस से सम्बन्धित एक समाचार इकबाल अंसारी ने अपने समाचार पत्र मे प्रकाशित कर ग्राम प्रधान की ल

ब्राम्हण सभा ने डॉक्टर पर लगाया ज़मीन हड़पने का आरोप

Image
ब्राम्हण सभा ने डॉक्टर पर लगाया ज़मीन हड़पने का आरोप स्योहारा।नगर की श्री ब्राहमण सभा ने आज थाना दिवस जाकर एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सब. राम कृपाल पुत्र शिव दयाल ने ठाकुद्वारा मार्ग पर  400 ग़ज़ की ज़मीन श्री ब्राहमण सभा को दान दी थी,जिस पर समय समय पर समाज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान हवन आदि कराती रहती है,जिस पर वहीं के रहने वाले डॉ वीरेंद्र सिसोदिया ने अपने नए अस्पताल बनाते समय अपनी गाय बांधने के लिए कुछ समय के लिए ब्राहमण सभा की वो  ज़मीन ली थी,अब डॉ वीरेंद्र सिसोदिया उस जमीन को खाली नही कर रहा है,जिस कारण समाज को अपने कार्यक्रम आयोजित कराने में परेशानी हो रही है। समस्त ब्राह्मण सभा में  शामिल अमित शर्मा,राजीव कौशिक,सुनील कुमार,नरेंद्र कुमार शर्मा,चंद्रपाल सिंह,अमित कुमार शर्मा,ने उस जमीन को खाली कराने की गुहार लगाई है।

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए गम्भीर घायल

Image
 अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए गम्भीर घायल स्योहारा।आजकल नगर व क्षेत्र की सड़कें खूनी हो चली हैं इसी क्रम में हर दिन हादसे होना आम हो चला है इसी क्रम में शुक्रवार की शाम को  सतीश कुमार पुत्र श्याम सिंह   ग्राम सरकथल साहनी थाना धामपुर  को ठाकुरद्वारा मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल। जिसे 108 की मदद से सीएचसी लाया गया जहां बाइक सवार की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही आज दोपहर मुरादाबाद मार्ग पर मंगलिपि फार्म हाउस के नज़दीक शाहिद हसन पुत्र अली हसन  निवासी महमूद पुर व विजेंदर पुत्र छोटे सिंह की बाइके आपस मे टकरा गई जिस कारण दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

व्यंग्य संविधान दिवस

Image
 व्यंग्य संविधान दिवस ************* आइए !  मौका भी है दस्तूर भी है हमारे मन भरा फितूर जो है, आज भी हम संविधान संविधान खेलते हैं, जब रोज ही हम  पूरी ईमानदारी से खेलते हैंं, तब आज भला खेलने से क्यों बचते हैं? चलिए तो सही आज संविधान दिवस की भी तनिक औपचारिकता निभाते हैं, आखिर साल के बाकी दिन हम संविधान का माखौल ही उड़ाते हैं। हमें भला संविधान से क्या मतलब हम तो रोज ही कानून का मजाक उड़ाते हैं। कभी धर्म के नाम पर तो कभी अधिकारों के नाम तो कभी बोलने की आजादी के नाम पर अनगिनत बहाने हम ढूंढ ही लेते संविधान का उपहास उड़ाने के। संविधान की रक्षा पालन की कसमें खाते हैं, पर संविधान में लिखे कानून को हम कितना मानते हैं? हिंसा, तोड़फोड़, घर, दुकान सरकारी संपत्तियों का तोड़फोड़ भड़काऊ भाषण, आपसी विभेद जातीय टकराव, हिंसा अलगाववादी विचारधारा समाज, राष्ट्र में विघटन का षडयंत्र भ्रष्टाचार, लूटखसोट सरकारी धन का दुरुपयोग, बंदरबांट निहित स्वार्थ पूर्ति के लिए क्या कुछ नहीं होता है? पर हमें कुछ नहीं दिखता है, जैसे संविधान और कानून महज बकवास है, तभी तो आजादी का अधिकार अभी तक हमारे पास है। हमको लगता है हम संविधान से ऊप

पासी खेड़ा में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिता*

Image
 *पासी खेड़ा में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिता*  शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को भी अनिवार्य माना गया है। इसी का परिपालन करते हुए कानपुर नगर के भीतरगांव ब्लॉक की पासी खेड़ा न्याय पंचायत में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय उदयापुर में किया गया। सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा एक दूसरे से आगे आने का जज्बा प्रदर्शित किया। शाम को 3:00 बजे तक चली इस प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, लंबी कूद आदि बहुत से खेल खेले गए तथा अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण  किया गया। आज के इस कार्यक्रम में संकुल शिक्षक अरुण प्रकाश ,उमेश सचान, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, रुचि त्रिवेदी एवं प्रधानाध्यापक खुर्शीद अहमद, राम चंद्र पाल, प्रेम नारायण तिवारी, संजय सिंह,सुधा सिंह,सुचि त्रिपाठी,सहायक अध्यापक अजय कुमार, अखिलेश कुमार, राहुल, विकास,अरुण कुमार, इंद्रजीत, शान्ती यादव एवं अन्य अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं सहयोगी दीपक कुमार,जयदेवी,शीलम,रेनूआदि उपस्थित रहीं। अंत में उदयापुर के सहायक अध

तालीम बेदारी मुहिम के तहत कल तमिलनाडू यूनिट ने स्कूली बच्चों को तक़सीम किये पेन, किताब और कापियों का सैट*

Image
 *तालीम बेदारी मुहिम के तहत कल तमिलनाडू यूनिट ने स्कूली बच्चों को तक़सीम किये पेन, किताब और कापियों का सैट* ..✍ ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से चलाई जा रही तालीम बेदारी मुहिम के तहत कल सोसायटी की तमिलनाडू यूनिट ने मार्क स्कूल पेरियमेंट के तकरीबन 75 बच्चों को पेन, किताब और कापियों का सैट तक़सीम किया साथ ही स्कूल स्टॉफ को डायरी भी तक़सीम की गई। गौरतलब रहै कि पिछले दिनों तमिलनाडू में आए सैलाब की वजह से बहुत से घर तबाह हो गए बच्चों की तालीम पर भी गहरा असर हुआ, खासकर गरीब बच्चों के लिये मददगार बनी सोसायटी के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है ।

पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख विजय जैन द्वारा नरेश टिकैत का धामपुर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

Image
 स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - आज प्रातः में धामपुर मार्ग पर श्री राकेश टिकेट के बड़े भाई नरेश टिकेट का पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख विजय जैन के प्रतिनिधिमंडल ने भव्य स्वागत किया l स्वागत में राधा कृष्ण जी की तस्वीर भेट की गई व शॉल उड़ाया गया नरेश टिकेट जी ने 26 दिसंबर को भारी संख्या संख्या में  दिल्ली पहुंचने का आव्हान किया l स्वागत करने वालो में वीरेंद्र कारीगर ,पिंटू सिंह, सुरेश सिंह, कलवा सिंह, घसीटाराम सैनी, आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

आज दिनांक 25.11.2021 को भारतीय जनता पार्टी “व्यापार प्रकोष्ठ” की मंडली व्यापारी सम्मेलन लॉयन्स स्कूल लालडिग्गी मीरजापुर में आयोजित की गई।

Image
आज दिनांक 25.11.2021 को भारतीय जनता पार्टी “व्यापार प्रकोष्ठ” की मंडली व्यापारी सम्मेलन लॉयन्स स्कूल लालडिग्गी मीरजापुर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए भाजपा यशस्वी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी द्वारा आये हुए मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मा0 रविकांत गर्ग जी का माँ विन्ध्यवासिनी की पावन धरती मीरजापुर पर व्यापारियों की तरफ से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष जी स्वागत भाषण के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में किये गये कार्यों की सराहना किया। साथ में विशिष्ट अतिथि रविकांत गर्ग जी सम्बोधन करते हुए बताया कि भाजपा सरकार हमेशा व्यापारियों के हित में काम किया है और आगे भी काम करती रहेगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है। साथ में मुख्य अतिथि जी अपने संबोधन में प्रसिद्ध मीरजापुर पीतल उद्योग के बारे में बताया कि यह व्यवसाय मीरजापुर का सबसे प्राचीन व्यवसाय है इसपर सरकार विशेष रूप से ध्यान देगी साथ में सरकार द्वारा अनेक व्याव

अफजलगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक की हिमाचल में मौत।।हिमाचल में काम करने गये युवक की 300 फिट पुल से गिरने से मौत ।

Image
 अफजलगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक की हिमाचल में  मौत।।हिमाचल में काम करने गये युवक की 300 फिट पुल से गिरने से मौत  अफजलगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक की हिमाचल में  मौत।।हिमाचल में काम करने गये युवक की 300 फिट पुल से गिरने से मौत ।

छात्र राजनीति से शुरुआत करके भाजपा के प्रभारी बने पियुष रस्तोगी

Image
 छात्र राजनीति से शुरुआत करके भाजपा  के प्रभारी बने पियुष रस्तोगी स्योहारा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अनेको जिम्मेदारी पर रहे पीयूष रस्तोगी को भाजपा युवा मोर्चा का जिला कार्यकारिणी सदस्य बिजनोर ओर नहटौर मंडल का प्रभारी बनाया गया है।  उसके बाद नगर में खुशी की लहर दौड़ गई और उनकी बधाई देने वालो की होड़ लग गई उनके समर्थकों खुशी की लहर दौड़ गयी। पियुष रस्तोगी ने बताया की आज उन्हें संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का वो बहुत ही ईमानदारी से निभाएंगे ओर जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ओर युवा मोर्चा अध्यक्ष रोबिन चौधरी जी  का धन्यवाद प्रकट किया कि उन्होंने उनको संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी आज बधाई देने वालो में दीपक रस्तोगी, चंदकान्त त्यागी,विशाल चौहान, शौर्य,शानू सेख, राहुल ,सागर,ओर अनेको लोगो ने पियुष रस्तोगी को बधाई दी।

हिरा मीडिया सेंटर का जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी के कर कमलो द्वारा शुभारंभ

Image
 हिरा मीडिया सेंटर का जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी के कर कमलो द्वारा शुभारंभ अमीन अहमद के अलावा अन्य पत्रकार भी हुए सम्मानित स्योहारा।आज के दौर में मीडिया की महत्ता इसलिए भी बढ़ गई है कि डिजिटल तरीके से खबरों को लिखा - भेजा और पढ़ा जा रहा है। लोग अखबार पढ़ने के साथ साथ अपने अपने मोबाइलों पर ख़बरें भी पढ़ रहे हैं। इसी उद्देश्य के तहत आज हिरा मीडिया सेंटर स्योहारा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े हुए अनेक पत्रकार साहित्यकार और लेखकों ने भाग लिया। संचालन करते हुए अनवार अहमद नूर ने कहा कि आज सोशल मीडिया और डिजीटल समय ने मिडिया को फास्ट और विस्तृत बना दिया है। छोटे छोटे स्थानों की न्यूज़ कुछ मिनटों में देश विदेश में छा जाती है ऐसे में स्योहारा और ज़िला बिजनौर की महत्वपूर्ण खबरों को लखनऊ और दिल्ली के साथ साथ पूरे देश में भेजने के लिए हिरा मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है।  हिरा मीडिया सेंटर का उद्घाटन जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी, शहर इमाम मौलाना कामिल व समाजसेवी असजद चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। द

तमाम भावी योजनाओं के साथ बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन

Image
 तमाम भावी योजनाओं के साथ बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन स्योहारा।नगरपालिका स्योहारा की आज एक बोर्ड की मीटिंग का आयोजन सभी सभासदों एवं चेयरमैन व इओ की मौजूदगी में हुआ। बोर्ड की मीटिंग में  शीत ऋतु  में कम्बल वितरण पर पुनः विचार, गृहकर पंजिका में नाम परिवर्तन सम्बंधित कार्य पर पुनः विचार,फव्वारे की मरम्मत व उसपर नया व बड़ा तिरंगा लगाने पर विचार,02 नग रेफ्रिजरेटर क्रय पर विचार, बाल्मीकि बस्ती में महर्षि बाल्मीकि द्वार निर्माण पर विचार,शवदाह वाहन क्रय पर विचार,नगर की पुरानी सड़को  की मरम्मत व नई सड़को के निर्माण पर विचार,के अलावा अन्य जरूरी कामो को कराने पर विचार व सहमति बनी। इस मौके पर सभासद नसीम ज़फ़र,इकरामुद्दीन, अकरम,सनी रस्तोगी, संजीव भारद्वाज, मो,यूनुस, मो, यासीन,नसीम कुरेशी,मुकेश रस्तोगी,शशांक विश्नोई,शैलेन्द्र ,अनुराधा रानी,मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील, व इओ एपी पांडे व संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।

खुद से ना दूर करो*

Image
 *खुद से ना दूर करो* रूठना हक तुम्हारा, मानना फर्ज हमारा।  माफ कर दो अबकी, बिन तुम्हारे मैं हारा।। तुम जितनी रुठोगी, हम उतना मनाएंगे। हो जितने भी झगड़े, तुम्हें भुला ना पाएंगे। सुनो तुम मुझे भी जरा, तुम्हारे बिना मैं अधूरा।  मैं कलम तुम कागज, मिलकर ही होंगे पूरा। रूठो तुम, हम मनाएंगे, प्यार से तुम्हे सताएंगे।। मत जाओ छोड़ के दूर, बिना तुम्हारे रह न पाएंगे।। गलती हुई, दिल दुखाया, गुस्से में आखें दिखा लो।। कह के दो चार बाते मुझे, फिर से तुम गले लगा लो। प्लीज, अब मान भी जाओ,  टीचर बनके मुर्गा बनाओ। रूठ कर, गुस्से में बात करो, पर खुद से ना मुझे दूर करो।। *अंकुर सिंह* हरदासीपुर, चंदवक  जौनपुर, उ. प्र. -222129. मोबाइल - 8367782654. व्हाट्सअप - 8792257267.

कुंडलिया सृजन शब्द 💐चलते चलते💐

Image
 कुंडलिया सृजन शब्द 💐चलते चलते💐 चलते चलते याद हो, ढलते  सुबहों  शाम।  सूरज छिपता जा रहा,करने दो आराम।।   करने दो आराम, समय ने सीमा बांधी।   तपिश बढ़ी फिर आज, लगे तो आये आंधी।।    कहे प्रिया अब मान, उम्र कह ढलते ढलते।   जल्द बुढ़ापा पीर , बना दुख  चलते चलते।। चलते चलते थामना, अगर किसी का हाथ।  जीवन लंबी दौड़ है, ख़ुशी मिले जो साथ।। ख़ुशी मिले जो साथ, रहे तो खूब निभाना।  अंतर मन को साध , नही तुम नीर बहाना।।  प्रिया  चैन ख़ो हाथ, रही अब मलते मलते।।   करे उधारी सांस , थके जो चलते चलते।। चलते चलते रात ने, तारों से की बात। हृदय छुपा जो प्रेम था, जाहिर हो जज्बात।।  जाहिर हो जज्बात, लगाता चंदा फेरा। चमन लगे खिल फूल, रंग का लगता घेरा।।   प्रिया निभाती रीत, प्रेम में पलते पलते।  पाती देखो मान, धर्म पे चलते चलते।। प्रियदर्शिनि राज जामनगर गुजरात

*भारतरत्न काव्य महोत्सव*

Image
 *भारतरत्न काव्य महोत्सव* गोण्डा के सुधीर श्रीवास्तव ने किया काव्यपाठ*        देश की आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व कीर्तिमान हेतु गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा अनुमोदित 301 कवियों के काव्य महाकुंभ 'भारत रत्न काव्य महोत्सव' में गोण्डा, उ.प्र.के वरिष्ठ कवि/साहित्यकार आ. सुधीर श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।श्री श्रीवास्तव ने भारत रत्न श्रद्धेय प्रणव मुखर्जी जी पर केंद्रित अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया। अन्तर्राष्ट्रीय शब्द सृजन साहित्य संस्थान, गाज़ियाबाद ने 21 नवंबर को अद्भुत,कल्पनातीत विश्व कीर्तिमान रच डाला। लगातार 12 घंटे तक देश विदेश के 301कवियों ने "भारत रत्न विजेता" विषय पर कविता की अमृत धारा अनवरत ऑनलाइन बरसाई।  सम्मानित महापुरुषों की गाथाएँ आभासी पटल के माध्यम से  प्रातः10 बजे से रात 10 बजे तक निर्बाध रूप से संस्था के फेसबुक पेज और पटल पर गूंजायमान रहीं, जिसे देश विदेश के लाखों लोगों ने देखा और सुना। साहित्यिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन के संस्थापक/ अध्यक्ष  एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि 21 नवम्बर को ऑनलाइन कविता क

लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत के लिए किसान हुए रवाना

Image
 स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - करविराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में  कल रात्रि में धामपुर से एक जनसमूह में इकट्ठा हुए किसान लखनऊ के किसान महापंचायत में हुए रवाना जिसमे धामपुर व आस-पास के ग्राम से अधिक से अधिक संख्या का प्रतिनिधिमंडल महापंचायत में शामिल होने के लिए निकल गया जिसमे कविराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष  ने बताया की किसान अभी आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है। आज लखनऊ में महापंचायत हो रही है जिसमें किसान आगे की रणनीति तय करेंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतर  पदाधिकारी इस पंचायत में भाग लेंगे।  लखनऊके ईको गार्डन में 22 नवंबर को महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने की कवायद की गई है। जब तक संसद में बिल वापसी नही होगा, एम .एस .पी की गारंटी नही मिलेगी तब तक किसान आन्दोलन जारी रहेगा l  राम सिंह ,शिव सेना पूर्व जिला प्रमुख विजय जैन ,रूपेश सिंह ,राजेन्द्र सिंह ,कवि राज सिंह ,सोनू चौधरी ,महेंद्र सिंह ,दुष्यंत राणा ,संजीव सिंह ,कैलाश कुमार , आदि दर्जनों कार्यकर्ताओ ने प्रस्थान किया l

शराब की दुकाने घनी अबादी से बाहर स्थानांतरण करने की मांग को यूथ सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन

Image
 शराब की दुकाने घनी अबादी से बाहर स्थानांतरण करने की मांग को यूथ सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन स्योहारा।कस्बे की सामाजिक संस्था यूथ वैलफेयर सोसाइटी ने कस्बे के बीच घनी आबादी मे स्थित दुकानों को कस्बे   की आबादी से दूर एकान्त स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग उठाई ! अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया कि कस्बे मे शराब की दुकाने अस्पताल स्कूल बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक एंव मंदिर मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलो के करीब है ओर घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण नागरिकों महिलाओ एंव स्कूली बच्चो को परेशानी का सामना करना पडता है इन शराब के ठेको को कस्बे से बाहर घनी आबादी से लगभग 2 किमी दूर स्थानांतरण करने की मांग के लिए जिलाधिकारी के नाम थाना स्योहारा के कस्बा इंचार्ज हरीश कुमार को सौंपा ! इस मौके पर डा० सलीम, नूर जैदी अरशद अहमद, फिरोज, वासित, अयान मन्सूर अली,  आरिफ आदि सदस्य मौजूद रहे !

हिरनपुरा गांव में शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित की गई बाबा साहब बीआर0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा- भीम आर्मी नेता एड0-नईम मलिक आजाद

Image
 हिरनपुरा गांव में शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित की गई बाबा साहब बीआर0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा- भीम आर्मी नेता एड0-नईम मलिक आजाद स्योहारा। क्षेत्र के गांव हिरनपुरा में रविवार की सुबह भीम आर्मी नेता व पूर्व जिलापंचायत प्रत्याशी नईम मलिक आजाद के नेत्रत्व तथा अम्बेडकर कमेटी हिरनपुरा द्दारा विश्व रत्न देश के सर्वप्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड्कर जी की प्रतिमा दलित समाज की धर्मशाला में शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित की गई, इस दौरान गांव के दलित व अन्य समाज के लौगो में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर नईम मलिक आजाद ने कहा कि बाबा साहब बीआर अम्बेडकर जी कि प्रतिमा स्थापित करने का गांव वासियो के सहयोग से ही यह सपना साकार हुआ है, इस धर्मशाला में दलित समाज पिछले कई वर्षो से शांतिपूर्ण तरीके से बाबा साहब तथा संत श्रोमणि गुरु रविदास महाराज जी जयंती मनाते आ रहे हैं, यह और भी हर्ष की बात है कि बाबा साहब की प्रतिमा भी इस धर्मशाला में स्थापित हुई, साथ ही नईम मलिक ने कहा कि बाबा साहब के द्दारा दिया गया संविधान से हमें अधिकार मिले और अधिकारो के जरिये ही आज मूर्ति को स्थापित किया गया।

आहत *******

Image
 आहत ******* कितना आसान है  किसी को आहत करना, जले पर नमक छिड़कना । पर जरा सोचिए कोई आपको यूँ आहत करेगा तब कैसा लगेगा? मगर हम सब आदत से लाचार हैं, अपने क्षणिक मनोरंजन, खुशहाली या उदंडतावश ऐसा जब तब करते ही हैं, सामने वाले की पीड़ा बढ़ाते हैं उसकी बेबसी का मजाक बनाते हैं, औरों की नजरों में भी उसे हँसी का पात्र बनाते हैं, अपने को बड़ा होशियार समझते हैं। मगर जब ऐसा हमारे साथ होता है तब हम किंकर्तव्यविमूढ़ से होकर रह जाते हैं, आहत होने का दर्द वास्तव में तब ही समझ पाते हैं, लोगों की मानसिकता पर  सवाल उठाते हैं, समझ पर ऊँगलियाँ उठाते हैं, आहत होने और करने का फर्क महसूस कर पाते हैं। ● सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.   8115295921 ©मौलिक, स्वरचित