हिरनपुरा गांव में शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित की गई बाबा साहब बीआर0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा- भीम आर्मी नेता एड0-नईम मलिक आजाद

 हिरनपुरा गांव में शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित की गई बाबा साहब बीआर0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा- भीम आर्मी नेता एड0-नईम मलिक आजाद


स्योहारा। क्षेत्र के गांव हिरनपुरा में रविवार की सुबह भीम आर्मी नेता व पूर्व जिलापंचायत प्रत्याशी नईम मलिक आजाद के नेत्रत्व तथा अम्बेडकर कमेटी हिरनपुरा द्दारा विश्व रत्न देश के सर्वप्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड्कर जी की प्रतिमा दलित समाज की धर्मशाला में शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित की गई, इस दौरान गांव के दलित व अन्य समाज के लौगो में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर नईम मलिक आजाद ने कहा कि बाबा साहब बीआर अम्बेडकर जी कि प्रतिमा स्थापित करने का गांव वासियो के सहयोग से ही यह सपना साकार हुआ है, इस धर्मशाला में दलित समाज पिछले कई वर्षो से शांतिपूर्ण तरीके से बाबा साहब तथा संत श्रोमणि गुरु रविदास महाराज जी जयंती मनाते आ रहे हैं, यह और भी हर्ष की बात है कि बाबा साहब की प्रतिमा भी इस धर्मशाला में स्थापित हुई, साथ ही नईम मलिक ने कहा कि बाबा साहब के द्दारा दिया गया संविधान से हमें अधिकार मिले और अधिकारो के जरिये ही आज मूर्ति को स्थापित किया गया। देश में लोकतंत्र का राज स्थापित है यहां जनता ही जनार्दन है। हमें संविधान की रक्षा करने के लिये आगे आना होगा, वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है


, हम सभी बहुजनो को एक्त्र होकर संविधान की रक्षा करनी है। साथ ही नईम मलिक ने कहा कि कुछ लौगो को बाबा साहब से आपत्त्ति जरूर होगी लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इस देश में लोकतंत्र का राज स्थापित है, और इसी लोकतंत्र के जरिये हमें मत का अधिकार मिला। इसी मत से सत्ता परिवर्तन की चाबी आवाम के हाथ में है। इस मौके पर भीम आर्मी टीम एड0 मौहम्मद दिलशाद अंसारी, राहुल कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, हेमराज सिंह, हुकम सिंह, मोनू कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ो लौग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत