संविधान गौरव दिवस

 को 26 नवंबर 2021....BJP SC MORCHA MZP.....

-----------------संविधान गौरव दिवस


------------------

मीरजापुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा 26 नवंबर यानी संविधान दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय पर "संविधान गौरव दिवस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गान हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि कौशांबी के लोकप्रिय सांसद श्री विनोद सोनकर जी का माला एवं अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी ने स्वागत भाषण दिया एवं मुख्य अतिथि मा. सांसद जी का परिचय करा कर संविधान की विशेषताओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं कौशांबी लोकसभा से सांसद श्री विनोद सोनकर जी ने कहां की इस देश का संविधान अन्य देशों की तुलना में बेहद खूबसूरत है। जिसमें हर नागरिक को समान अधिकार दिए गए है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी यह देश सुरक्षित है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह देश अखंड भारत है तो इसमें संविधान की सबसे बड़ी भूमिका है। जिसने आज तक इस देश का विभाजन नहीं होने दिया। यह संविधान की ही ताकत है। जिसकी वजह से केंद्र की हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A को हटाकर भारत को एक करने का कार्य किया है। संविधान में यह व्यवस्था बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने न की होती, तो शायद धारा 370 को हम लोग नहीं हटा पाते। अंत में उन्होंने संविधान की शपथ दिला कर सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। तदोपरांत भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह जी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह जी, जिला महामंत्री आशीष कुमार सोनकर एवं दीपक कुमार वर्मा जी ने सुचारू रूप से किया। 

इस अवसर पर जयप्रकाश भारती, डॉ. महानारायण भारती, अनिल पासी, कमलेश वर्मा, प्रकाश कुमार रत्ना, जगदीश सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, हरिशंकर सिंह, रवि शंकर पांडे, संतोष गोयल, कौशल श्रीवास्तव, हेमंत त्रिपाठी, सीएल बिंद, दिनेश सिंह, नागेश्वर नाथ तिवारी, नरेश सोनकर, अमरेंद्र कोल, सुरेश सोनकर, रमाशंकर पासी सहित जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं मातृ शक्ति बहने उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत