शराब की दुकाने घनी अबादी से बाहर स्थानांतरण करने की मांग को यूथ सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन

 शराब की दुकाने घनी अबादी से बाहर स्थानांतरण करने की मांग को यूथ सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन


स्योहारा।कस्बे की सामाजिक संस्था यूथ वैलफेयर सोसाइटी ने कस्बे के बीच घनी आबादी मे स्थित दुकानों को कस्बे   की आबादी से दूर एकान्त स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग उठाई ! अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया कि कस्बे मे शराब की दुकाने अस्पताल स्कूल बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक एंव मंदिर मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलो के करीब है ओर घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण नागरिकों महिलाओ एंव स्कूली बच्चो को परेशानी का सामना करना पडता है इन शराब के ठेको को कस्बे से बाहर घनी आबादी से लगभग 2 किमी दूर स्थानांतरण करने की मांग के लिए जिलाधिकारी के नाम थाना स्योहारा के कस्बा इंचार्ज हरीश कुमार को सौंपा !


इस मौके पर डा० सलीम, नूर जैदी अरशद अहमद, फिरोज, वासित, अयान मन्सूर अली,  आरिफ आदि सदस्य मौजूद रहे !

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत