Posts

Showing posts from February, 2024

दोस्त की गाड़ी लेकर दोस्त फरार, पुलिस को दी तहरीर*

Image
 *दोस्त की गाड़ी लेकर दोस्त फरार, पुलिस को दी तहरीर* * रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू* स्योहारा। दोस्त की गाड़ी लेकर दोस्त ही फरार हो गया। पुलिस में पीड़ित दोस्त ने तहरीर देकर अपनी गाड़ी दिलाने की फरियाद की है। क्षेत्र के गांव धींगरपुर निवासी मोहित पुत्र राजवीर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव भगवानपुर रैनी अभय पुत्र हरिओम ने बुंकिग पर गाड़ी ले जाने के लिए बुलाया। तब पीड़ित अपनी गाड़ी महिन्द्रा टीयूबी लेकर शुगर मिल चौहरे पर पहुंच गया। वह गाड़ी में बैठ गया और बहाना कर कहा कि तुम हिरनपुरा रूको और मैं महमुदपुर माफी थाना कांठ मौसी के यहां से सामान लेकर आता हूँ। चूंकी अभय से पीड़ित की दोस्ती भी थी, इसलिए उसने चले जाने को कह दिया। लेकिन जब वह रात तक वापस नहीं आया तो पीड़ित ने अपने घर जानकारी दी। तब पीड़ित के परिजन अभय के घर पहुंचे तो पता चला कि अभय लगभग आठ दिन से घर से गायब है। जिस पर पीड़ित ने परिजनों सहित थाने पहुंचकर तहरीर देकर इंसाफ की मांग की है।

*अमृत भारत स्टेशन योजना से से बदलेगी तस्वीर.पांडेय*

Image
 *अमृत भारत स्टेशन योजना से से बदलेगी तस्वीर.पांडेय*  रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू* स्योहारा।अमृत भारत स्टेशन योजना में स्थानीय स्टेशन का नाम आने पर जहां क्षेत्र भर में खुशी का माहोल है तो वहीं स्टेशन अधीक्षक विजय शंकर  पांडेय  ने इस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी 26 फरवरी को दोपहर 12:30 पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा  वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा इस भव्य योजना का शिलान्यास होने जा रहा है जिसमे रेलवे से आला अधिकारी,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व तमाम आम और खास लोग शामिल रहेंगे.विजय शंकर  पांडेय ने आगे बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्योहारा स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है जिसके अन्तर्गत आकर्षक मुख्य द्वार,इस योजना के अंतर्गत स्टेशन का सौन्दर्यकरण , शीतल पेयजल , शौचालयों का निर्माण , पार्क , अच्छी प्रकाश  व्यवस्था , बड़ा वेटिंग हाल , प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाना , प्लेटफार्म न 2  पर बड़ा टीन शेड लगाना  , बड़े गेटों  का निर्माण आदि होना है ,  विजय शंकर पांडेय ने सभी से इस मौके पर समय से आने की अपील की है। बताते चलें की विजय शंकर पांडेय बेहद ईमानदारी और निष्ठा से अपनी ड्यूटी

अपराधों पर अंकुश लगाना हमारा प्रथम उद्देश्यः धर्मेंद्र सिंह सोलंकी

Image
 अपराधों पर अंकुश लगाना हमारा प्रथम उद्देश्यः धर्मेंद्र सिंह सोलंकी  रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू   स्योहारा। बेहद कर्मठ, ईमानदार और तेज तर्रार थाना प्रभारी निरीक्षक सिंह सोलंकी ने एक फिर असमाजिक तत्वों और अपराधियो को कड़ी चेतवानी देते हुए साफ कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड दें या क्षेत्र छोड़ दें क्योंकि जब तक वो यहां तैनात हैं तब तक कोई भी क्राइम, या अशांति बर्दाश्त नही की जायेंगी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी मंशा और उद्देश्य यही है की हर काम उनके आलाधिकारियों के अनुसार हो, कोई भी पीड़ित न्याय के लिए चक्कर न लगाए हर घटना की सूचना पर पुलिस समय से जाए और बारीकी से उससे संबंधित बातो को नोट करे और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का क्राइम या अप्रिय घटना न हो और इन सब पर गंभीरता से काम करते हुए खुद थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी एक सफल व्यवस्था इस समय बनाए हुए हैं जिसके तहत वो खुद आधी रात के बाद तक खुद सड़क पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका निभा रहे हैं तो साथ धर्मेंद्र ही अपने अधिनस्थों पर भी नजर रखते हुए उनका सफल दिशा निर्देश कर रहे हैं.यहां ये भी गौर तलब है कि थाने आने वाले हर पीड़ि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम मन की बात*

Image
 *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम मन की बात*  रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू  स्योहारा।प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम मन की बात के आजके 110वे एपिसोड को यहां भाजपा नेता अरुण वर्मा के प्रतिष्ठान पर  तमाम कार्यकर्ताओं के बीच देखा व सुना गया।इस्मोके पर बोलते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि  ये देश का सौभाग्य है कि देश का पीएम समय समय पर अपनी जनता से रूबरू होते हैं और और अपने मन की बात कहते हैं ,अरुण वर्मा ने आगे कहा कि पीएम की मन की बातो से कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा पैदा होती है और देश के प्रति श्रद्धा भी बढ़ती है.अरुण वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओ  से अपील करते हुए आगे कहा कि अब बस लोक सभा चुनाव आने ही वाले हैं इसलिए हम सबको तन मन और धन से चुनाव में लगकर भाजपा और पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करते हुए फिर से मोदी जी को ही पीएम बनाने में अपना सहयोग और योगदान देने में लग जाना चाहिए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरुण वर्मा,  मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर ,सभासद श्वेत रस्तोगी, सेक्टर संयोजक अमित वर्मा

अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के दिशा निर्देश में बिजली व्यवस्था में हुआ सुधार*

Image
 *अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के दिशा निर्देश में बिजली व्यवस्था में हुआ सुधार* *किसी भी उपभोगता का शोषण नही करूंगा बर्दाश्त* *रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू* स्योहारा/धामपुर।अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने जब से चार्ज संभाला है तब से अब तक न सिर्फ बिजली कर्मियों की कार्य शैली में सुधार हुआ है बल्कि चरमरा चुकी बिजली व्यवस्था में भी एक हद तक सुधार हुआ है.अपने काम के प्रति गंभीर और बेहद ईमानदार छवि के अधिकारी को पाकर बिजली उपभोक्ताओं में भी  विभाग के प्रति भरोसा बढ़ा है क्योंकि किसी भी आम उपभोक्ता की समस्या को अरुण कुमार बेहद गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करने का पूरा प्रयास करते हैं और फरियादी को भरोसा दिलाते हैं कि किसी भी उपभोक्ता का शोषण विभाग द्वारा नही किया जाएगा,साथ ही अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी हरगिज़ न करें,बिजली का बिल समय से जमा करें ,इस्तेमाल न होने पर बिजली के उपकरण बन्द रखें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हर उपभोक्ता चाहे तो खुद उनसे सीधे संपर्क कर सकता है.अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने कहा कि सरकार और आला अधिकारियों की म

स्योहारा पुलिस ने ई रिक्शा सहित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Image
 स्योहारा पुलिस ने ई रिक्शा सहित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा स्योहारा/सहसपुर बिजनौर टुडे थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि जनपद बिजनौर मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद के आदेश के अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धामपुर बिजनौर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय धामपुर के कुशल निर्देशन में नकबजनी व चोरी के अभियोग के अनावरण के आदेश में थाना स्योहारा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त तालिब पुत्र अ० रहमान नि० मौ० चौधरियान सहसपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को ई-रिक्शा नीले व पीले रंग को चोरी करने सम्ब्न्धित मु0अ0सं0 61/24 धारा 379 भादवि मे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी ।

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर रेलवे फाटक के पास नवजात शिशु का शव मिला

Image
 स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर रेलवे फाटक के पास नवजात शिशु का शव मिला पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजो फिर आप जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर फाटक के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 6 माह के नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि शायद किसी व्यक्ति द्वारा इस नवजात शिशु को जन्म देने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया है

हेड का.विपिन ने बेजुबान की जान बचाकर दी इंसानियत की मिसाल.

Image
 हेड का.विपिन ने बेजुबान की जान बचाकर दी इंसानियत की मिसाल. स्योहारा।स्थानीय थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन कुमार यूं तो बेहद नेक और ईमानदार है ही लेकिन इस बार उन्होंने इंसानियत की नई मिसाल कायम की है जिसके मुताबिक उन्होंने एक बेजुबान की जान रेस्क्यू कर बचाई। घटना क्रम के अनुसार शनिवार की दोपहर जब थाने के सामने वाले प्राइमरी स्कूल की छुट्टी हुई तो स्कूल के गेट बन्द करते समय एक कूतिया जो की अपने बच्चो के पेट भरने के वास्ते स्कूल में गई होगी  भूलवश स्कूल में ही बंद रह गई जो घंटो और बीती देर रात तक स्कूल में कभी नीचे तो कभी ऊपर रोते हुए चक्कर लगा रही थी तो इधर उसके मासूम बच्चे अपनी मां की प्रतिक्षा रोते हुए कर रही थी इस मंजर को जब हेड कांस्टेबल विपिन कुमार ने देखा तो उनसे राह नही गया और उन्होंने आधी रात के बीच सीढ़ी का इंतजाम करते हुए खुद स्कूल की छत पर छड़ गए और कड़ी मशक्कत के रेस्क्यू के बाद वो स्कूल के अंदर फंसी हुई कूतिया को सकुशल गोद में उठा कर लाए और उसके बच्चो के पास लाकर छोड़ा तो बेजुबान मां और उसके पिल्ले बड़ी मासूमियत से विपिन कुमार को दुआ और शुक्रिया कहते महसूस हुए। बताते च

स्योहारा।आर एसपी कालेज द्वारा नगर पालिका भूमि पर अवेध कब्जे का प्रयास लगातार जारी है जिस पर अब चेयरमैन फैसल वारसी,ईओ विजेंद्र सिंह पाल भी सख्त हो चले हैं.

Image
 स्योहारा।आर एसपी कालेज द्वारा नगर पालिका भूमि पर अवेध कब्जे का प्रयास लगातार जारी है जिस पर अब चेयरमैन फैसल वारसी,ईओ विजेंद्र सिंह पाल भी सख्त हो चले हैं. बताते चलें कि आर एसपी इंटर कालेज द्वारा नगर पालिका की कीमती सरकारी भूमि पर खेल का मैदान बनाया हुआ है जिसको अवेध करार देते हुए पिछले एस डी एम और अन्य अधिकारियों द्वारा जमीन को सरकारी घोषित करते हुए कालेज द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया था लेकिन उसके बावजूद भी कालेज द्वारा अवेध कब्जे के प्रयास जारी रहते हैं बुधवार को एक बार फिर नगर पालिका टीम और खुद ईओ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस जमीन पर फिर अतिक्रमण पाया तो नगर पालिका टीम द्वारा ज़मीन में लगे बोर्ड, व अन्य सामान उखाड़ दिया गया और कालेज प्रशासन को आगे ऐसी को हरकत न करने की हिदायत भी दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि इस नगरपालिका की भूमि पूर्व जिलाधिकारी के आदेश पर डिमार्केशन कराया गया था। इस पर कॉलेज अपना अधिकार जताता है, जो गलत है। बुधवार को भी इन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जो नगरपालिका ने हटा दिया है। थाने में अतिक्रमण

पूर्व पीएम चो. चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर डा मनोज ने जताया हर्ष

Image
 पूर्व पीएम चो. चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर डा मनोज ने जताया हर्ष स्योहारा।आज भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री और किसानों के मसीहा चो. चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर विख्यात समाजसेवी डा.मनोज वर्मा ने हर्ष जताते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री  चो. चरण सिंह जी को आज भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया ये सम्मान देश के लिए उनके योगदान को समर्पित है, क्योंकि उन्होंने किसानों के अधिकार और कल्याण  के लिए पूरा जीवन समर्पित कर लिया था,चाहे वो विधायक रहे  रहे हो या ग्रहण मंत्री  रहे हो या वो सीएम से लेकर पीएम बने लेकिन उन्होंने हमेशा देश की उन्नति में  गति में दी इसके अलावा  वो  आपात काल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे, और आज उनको भारत रत्न मिलने पर हम सब खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं ।

सड़क हादसे में महिला सहित दो मासूम घायल

Image
 सड़क हादसे में महिला सहित दो मासूम घायल बिजनौरःस्योहारा नूरपुर मार्ग गांव ठाट मोड़ गन्ने के ट्रक की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित होकर डम्पर में घुसी जिसमे महिला का बुरी तरह कुचला पैर व दो मासूम बच्चे हुए गम्भीर घायल। बता दें वक़ार अहमद नूरपुर के मोहल्ला हज़रत से स्योहारा के गांव पितथापुर शादी में शिरकत करने के लिए आ रहा था जैसे ही वह स्योहारा नूरपुर मार्ग गांव ठाठ के पास पहुंचा तो साइड में चल रहे ट्रक ने टक्कर मारदी जिसकी वजह से उसकी पत्नी खुशनुमा 32 वर्ष रॉड पर चल रहे डम्पर के बीच जा जा गिरी जिसकी वजह से उसका पैर पूरा कुचल गया व बेटे अयान 6 वर्ष अरहान 4 वर्ष तीनो की हालत गम्भीर है।घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। Bite-वक़ार अहमद

एनसीसी कैडेट्स ने दी ए प्रमाण पत्र परीक्षाा

Image
 एनसीसी कैडेट्स ने दी ए प्रमाण पत्र परीक्षाा 32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय के दिशा निर्देशानुसार  जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग के कैडेट्स ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की ए प्रमाण पत्र परीक्षा दी l इस परीक्षा में दो चरण रखे गए  प्रथम चरण में सभी कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दी तत्पश्चात द्वितीय चरण में उनको बटालियन के प्रांगण में प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाई गई l जिसमें कैडेट्स ने ड्रिल टेस्ट,मेप रीडिंग,फिल्ड क्राफ्ट वेटल क्राफ्ट आदि विषयों पर टेस्ट दिए l परीक्षा प्रारंभ होने से पहले कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय ने परीक्षा सभी कैडेट्स को अति आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे उन्हें पेपर करते समय कोई समस्या का सामना न करना पड़े l राष्ट्रीय कैडेट कोर की इस ए प्रमाण पत्र परीक्षा में कुल 306 कैडेट्स ने अपना भाग्य आजमाया l परीक्षा के दौरान बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार धन बहादुर राय,नायब सूबेदार अवतार सिंह नेगी,हवलदार शक्ति सिंह, हवलदार प्रताप, हवलदार मन बहादुर, हवलदार संजय, हवलदार विनोद, बीएचएम हवलदार नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे  l

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

Image
 स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त समाचार के अनुसार नगीना से एक बारात सहसपुर जा रही थी लेकिन सहसपुर जाने से पहले ही बारात में शामिल एक स्कार्पियो कार  ग्राम चंचल पुर में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार खंबे से टकरा गई जिसके बाद कार में सवार लोगो में चीख पुकार मच गई राजगीरो और 108 की मदद से घायलों को सी एच सी लाया गया जहां फरमान पुत्र शमशाद 23 कोतवाली देहात शहजाद अहमद शहीद 44 नाल बंदान नगीना,हमदान पुत्र शहजाद 13 नगीना अब्दुल मलिक 64 पुत्र अ राशिद काजी सराय नगीना,मुमताज 64 पुत्र सुबहान शाह काजी सराय नगीना आदि को इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया।

स्योहारा।जब इंसाफ देने वाले ही यानी रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो भला पीड़ित को न्याय और आरोपी को सजा मिल भी केसे सकती है ऐसा ही एक मामला यहां देखने को मिल रहा है

Image
 स्योहारा।जब इंसाफ देने वाले ही यानी रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो भला पीड़ित को न्याय और आरोपी को सजा मिल भी केसे सकती है ऐसा ही एक मामला यहां देखने को मिल रहा है जहां आरोपी,उसकी जांच करने वाले अधिकारी उल्टा पीड़ित को ही  कसूरवार साबित करने में तुले हैं घटना क्रम के अनुसार पीड़ित रहीमुद्दीन पुत्र रफी उद्दीन निवासी मंसूर सराय ने थाने,सहित तमाम अधिकारियो को दिए एक शिकायती पत्र में बताया की  वो बहुत गरीब परिवार से हैं और उसके छोटे भाई मुस्तकीम के सर में एक फोड़ा निकला था जिसको दिखाने के लिए गत दिसंबर माह में वो यहां धामपुर मार्ग स्थित चांद क्लीनिक पर डा.गद्दाफी के पास पहुंचे तो जांच कराने के बाद डा गद्दाफी ने इलाज करने के हामी भर दी और मुस्तकीम के सर में मोबाइल की रोशनी में दूषित ओजारो से चीरा लगाकर टांके लगा दिए और भारी फीस वसूल कर घर भेज दिया लेकिन कुछ दिनो बाद मुस्तकीम के सर में भयंकर दर्द होने लगा और उसके सर में पस पड़ना शुरू हो गया तो मुस्तकीम को डा गद्दाफी के पास ले जाया गया तो डा गद्दाफी ने मुस्तकीम को बड़े डॉक्टर को दिखाने को बोलकर टाल दिया जब मुस्तकीम को मुरादाबाद ले जाकर दिखाया गय

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत

Image
 मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत स्योहारा।आज दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे के तहत एक युवक की माल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, प्राप्त समाचार के अनुसार स्योहारा.मेवा नवादा के बीच स्थित बगवाड़ा से पुलिस को सूचना मिली की एक युवक की रेलवे की अप लाइन खंबा संख्या 1439/19 पर  ट्रेन से कटकर मौत हो गई है जिसके बाद मौके पर पहुंचे सहसपुर चौकी प्रभारी दीपक मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किया तो मृतक की पहचान सरवन 25 पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा के रूप में हुई बताया जा रहा है कि  मृतक शराबी किस्म का व्यक्ति था जो आज सुबह से घर से निकला हुआ था