एनसीसी कैडेट्स ने दी ए प्रमाण पत्र परीक्षाा

 एनसीसी कैडेट्स ने दी ए प्रमाण पत्र परीक्षाा


32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय के दिशा निर्देशानुसार  जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग के कैडेट्स ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की ए प्रमाण पत्र परीक्षा दी l इस परीक्षा में दो चरण रखे गए  प्रथम चरण में सभी कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दी तत्पश्चात द्वितीय चरण में उनको बटालियन के प्रांगण में प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाई गई l जिसमें कैडेट्स ने ड्रिल टेस्ट,मेप रीडिंग,फिल्ड क्राफ्ट वेटल क्राफ्ट आदि विषयों पर टेस्ट दिए l परीक्षा प्रारंभ होने से पहले कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय ने परीक्षा सभी कैडेट्स को अति आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे उन्हें पेपर करते समय कोई समस्या का सामना न करना पड़े l राष्ट्रीय कैडेट कोर की इस ए प्रमाण पत्र परीक्षा में कुल 306 कैडेट्स ने अपना भाग्य आजमाया l परीक्षा के दौरान बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार धन बहादुर राय,नायब सूबेदार अवतार सिंह नेगी,हवलदार शक्ति सिंह, हवलदार प्रताप, हवलदार मन बहादुर, हवलदार संजय, हवलदार विनोद, बीएचएम हवलदार नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे  l

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत