अपराधों पर अंकुश लगाना हमारा प्रथम उद्देश्यः धर्मेंद्र सिंह सोलंकी

 अपराधों पर अंकुश लगाना हमारा प्रथम उद्देश्यः धर्मेंद्र सिंह सोलंकी



 रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू 


 स्योहारा। बेहद कर्मठ, ईमानदार और तेज तर्रार थाना प्रभारी निरीक्षक सिंह सोलंकी ने एक फिर असमाजिक तत्वों और अपराधियो को कड़ी चेतवानी देते हुए साफ कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड दें या क्षेत्र छोड़ दें क्योंकि जब तक वो यहां तैनात हैं तब तक कोई भी क्राइम, या अशांति बर्दाश्त नही की जायेंगी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी मंशा और उद्देश्य यही है की हर काम उनके आलाधिकारियों के अनुसार हो, कोई भी पीड़ित न्याय के लिए चक्कर न लगाए हर घटना की सूचना पर पुलिस समय से जाए और बारीकी से उससे संबंधित बातो को नोट करे और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का क्राइम या अप्रिय घटना न हो और इन सब पर गंभीरता से काम करते हुए खुद थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी एक सफल व्यवस्था इस समय बनाए हुए हैं जिसके तहत वो खुद आधी रात के बाद तक खुद सड़क पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका निभा रहे हैं तो साथ धर्मेंद्र


ही अपने अधिनस्थों पर भी नजर रखते हुए उनका सफल दिशा निर्देश कर रहे हैं.यहां ये भी गौर तलब है कि थाने आने वाले हर पीड़ित से वो खुद रूबरू होकर उसकी समस्या जानते हैं और और उस समस्या के समाधान के तुरंत इंतजाम करते हुए पीड़ित को संतुष्ट भी करते हैं यही वजह है की आजकल पीड़ितो को कोर्ट या बड़े अधिकारियो के चक्कर नही लगाने पड़ रहे हैं साथ ही ये भी बताते चलें कि कई जरूरतमंदों की वो निजी रूप से भी मदद करते हुए उनको राहत पहुंचाने का काम नि स्वार्थ रूप से करते हैं जिसके चलते हालही में एक मुस्लिम महिला जो की उड़ीसा निवासी थी और मेरठ में उसके फोन पैसे आदि चुरा लिए गए थे भटकते हुए थाने मदद के लिए आई तो थाना प्रभारी निरीक्षक ने उस महिला की सम्मान के साथ मदद करते हुए उसको सकुशल घर वापस भेजने में उसकी पूरी मदद की। इसके अलावा उन्होंने ऐसे और भी कई नेक काम किए हैं जिसका वो प्रचार नही करते और नेक दुआएं हासिल करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत