स्योहारा।आर एसपी कालेज द्वारा नगर पालिका भूमि पर अवेध कब्जे का प्रयास लगातार जारी है जिस पर अब चेयरमैन फैसल वारसी,ईओ विजेंद्र सिंह पाल भी सख्त हो चले हैं.

 स्योहारा।आर एसपी कालेज द्वारा नगर पालिका भूमि पर अवेध कब्जे का प्रयास लगातार जारी है जिस पर अब चेयरमैन फैसल वारसी,ईओ विजेंद्र सिंह पाल भी सख्त हो चले हैं.


बताते चलें कि आर एसपी इंटर कालेज द्वारा नगर पालिका की कीमती सरकारी भूमि पर खेल का मैदान बनाया हुआ है जिसको अवेध करार देते हुए पिछले एस डी एम और अन्य अधिकारियों द्वारा जमीन को सरकारी घोषित करते हुए कालेज द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया था लेकिन उसके बावजूद भी कालेज द्वारा अवेध कब्जे के प्रयास जारी रहते हैं बुधवार को एक बार फिर नगर पालिका टीम और खुद ईओ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस जमीन पर फिर अतिक्रमण पाया तो नगर पालिका टीम द्वारा ज़मीन में लगे बोर्ड, व अन्य सामान उखाड़ दिया गया और कालेज प्रशासन को आगे ऐसी को हरकत न करने की हिदायत भी दी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि

इस नगरपालिका की भूमि पूर्व जिलाधिकारी के

आदेश पर डिमार्केशन कराया गया था। इस पर कॉलेज

अपना अधिकार जताता है, जो गलत है। बुधवार को भी इन लोगों

द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जो नगरपालिका ने हटा

दिया है। थाने में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ

तहरीर दी जा रही है। कोर्ट ने यथास्थिति के आदेश

कालेज के गाटा संख्या पर दिया है, जो नगरपालिका

गाटा संख्या पर लागू नहीं होता है।

वहीं चेयरमैन फैसल वारसी ने कहा कि चेयरमैन फैसल वारसी का कहना है कि यह भूमि

नगरपालिका की है, जिसे बिना वजह खेल का मैदान

कहा जा रहा है। कानून का हम सम्मान करते हैं, जैसा

कोर्ट का आदेश होगा माना जाएगा।

वहीं दोनो पक्षों के बीच पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने दोनो पक्षों की बात सुनते हुए दोनो ही पक्षों से फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने की अपील की है।

वहीं कालेज प्रशासन ने कहा की बरसो से इस जमीन का उपयोग खेल के मैदान में होता आया है यह नगरपालिका की

हठधर्मिता है सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल कर

डीमार्केशन कराया है।

वहीं नगर पालिका का कहना है जमीन नगर पालिका की है जिस पर निजी इस्तेमाल नही होने दिया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत