Posts

Showing posts from April, 2022

नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन

Image
 नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन स्योहारा।आज स्योहारा नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमे समस्त सभासदो की मौजूदगी में गत बोर्ड की  पुष्टि,वित्तिय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट की स्वीकृति पर विचार,वार्षिक ठेके(आउटसोर्सिंग कर्मचारी,गन्दा पानी नाला,क्लोरीन की आपूर्ति,कीटनाशक की आपूर्ति )आदि कराए जाने की स्वीकृति पर विचार,ठेका नाला  सफाई की स्वीकृति पर विचार,नगर में स्थापित वाटर कूलर की मरम्मत कराए जाने की स्वीकृति पर विचार, भवन मानचित्रों की स्वीकृति आदि पर  विचार किया गया । इसके अलावा  नामित सभासद बदर खान द्वारा नगर में चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर पर चर्चा करते हुए नगरपालिका से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की इसके अलावा सभासद  यामीन उर्फ भोलू  ने भी नालों के ऊपर रखे पटरों पर चर्चा करते हुए उनको अस्थायी बनाने की मांग की।इसके अलावा सभासद मो.यूसुफ ने नगर में बढ़ रही बन्दर,व कुत्तो की तादाद पर चिंता जताते हुए उनको पकड़ने की मांग की। मीटिंग में जेई सागर,प्रधान लिपिक देवेन्द्र सिंह,मुकुल विश्नोई,मो,शान,अमि

स्योहारा - सड़क हादसे मे घायल हुए 65 वर्ष के व्यक्ति की लम्बे ईलाज बाद मौत हो गयी। जिसे पुलिस नें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया ।

Image
 स्योहारा - सड़क हादसे मे घायल हुए 65 वर्ष के व्यक्ति की लम्बे ईलाज बाद मौत हो गयी। जिसे पुलिस नें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया । जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को गांव सद्दोबेर  के पास ईदगाह रोड़ पर अज्ञात वाहन नें साईकिल से सवार होकर जंगल जा रहे बाबू सिंह पुत्र नत्थू सिंह को टक्कर मार दी जिसमें बाबू सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया । परिजनों नें जगह जगह उपचार कराया लेकिन शनिवार की सुबह बाबू सिंह नें मुरादाबाद के नीजी अस्तपताल मे अंतिम सांस ली। जिसके बाद परिजनों नें पुलिस को सुचना दी ,पुलिस नें शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज करने की पुष्टी की।

जिला प्रशासन की घोर लापरवाही धड़ले से हो रहा है अवैध खनन*

Image
 *जिला प्रशासन की घोर लापरवाही धड़ले से हो रहा है अवैध खनन*   *चितबडा़गांव /बलिया*  स्थानीय थाना क्षेत्र चितबडागाव अन्तर्गत अवैध खनन का कार्य जोरो पर चल रहा हैं और प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बन बैठी हुई है जबकि सरकार का निर्देश है कि जहा भी खनन होता है और जो करता है उस पर समुचित कार्यवाही हो लेकिन आए दिन चितबडा़गांव थाना क्षेत्र में खनन का कार्य चलता रहता है। और अधिकारियों का ध्यान इस पर नहीं जाता है ग्रामीणों का इस भीषण गर्मी में धुल और दूषित पर्यावरण का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि अधिकारी खनन करने वालो पर उचित कार्यवाही करे ताकि हम जन मानस को शुध्द पर्यावरण मिल सके।  *रिपोर्टर - प्रवीण तिवारी*

यूथ सोसाइटी अध्यक्ष ने बेटी हुमैरा चौधरी के जन्मदिन के मौके पर किया पौधरोपण

Image
 यूथ सोसाइटी अध्यक्ष ने बेटी हुमैरा चौधरी के जन्मदिन के मौके पर  किया पौधरोपण स्योहारा।कस्बे की सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने अपनी बेटी कुमारी चौधरी के छटे जन्मदिन के मौके पर कस्बे के विभिन्न स्थानो पर लगभग 35-40 पौधे बेटी के हाथो से लगवाते हुये पर्यावरण को हरा भरा रखने का समाज को एक बेहतरीन संदेश दिया ! इससे पूर्व पिछले पांच जन्मदिनों पर जरूरतमन्दो को राशन किट, कुष्ट आश्रम के बच्चो को खिलौने टाफी व अस्पताल मे मरीजो को फल वितरण करते रहे ! तनवीर चौधरी ने बताया खास मौको पर जरूरतमन्दो की मदद करने के नेक काम ओर समाज हित मे किये गये कार्यों से जहा मन को सकून मिलता है वही समाज को एक अच्छा सन्देश भी जाता है हम खास मौको पर  पौधे ऐसे स्थानो पर लगाते है जहा पेड पौधो को उचित जल वायु छाया मिले व उनकी देखभाल भी बराबर होती रहे ! पौधारोपण करने के कार्य की सराहना करते हुये वरिष्ठ पत्रकार व सरंक्षक अमीन अहमद ने अपील करते हुये कहा कि हमे खास मौके पर पौधे लगाते हुये उनकी रक्षा करने का प्रण लेना चाहिये ! संस्था संरक्षक असजद चौधरी एंव सदस्यो ने इस कार्य की सराहना करते हुये हौसला अफजाई की तथा सभी

कोर्ट और शासन के आदेश के अनुपालन में बिजनौर स्योहारा।पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने धामपुर, स्योहारा शेरकोट आदि नगरों के धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए। प्रत्येक धार्मिक स्थल पर केवल एक एक लाउडस्पीकर को छोड़ कर बाकी सभी लाउड स्पीकर को उतरवा दिया गया।

Image
 कोर्ट और शासन के आदेश के अनुपालन में बिजनौर स्योहारा।पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने धामपुर, स्योहारा शेरकोट आदि नगरों के धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए। प्रत्येक धार्मिक स्थल पर केवल एक एक लाउडस्पीकर को छोड़ कर बाकी सभी लाउड स्पीकर को उतरवा दिया गया।   उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में धर्म स्थलों में नियमों के पालन की साप्ताहिक समीक्षा जिला स्तर पर करने और पहली अनुपालन रिपोर्ट 30 अप्रैल तक शासन तक शासन को भेजने के लिए कहा गया है।  उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई। आदेश के अनुपालन में तहसील धामपुर के सभी थानाक्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थलों पर लगे हुए अतिरिक्त लाउडस्पीकर को उतरवाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मंदिरों और मस्जिदों के संचालकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक हिदायत दी है कि मंदिर या मस्जिद पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज उस स्थल के परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए।  स्योहारा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर

संजय चौहान ने नेत्रदान व वृक्षारोपण कर मनाया अपना जन्मदिवस-

Image
 संजय चौहान ने नेत्रदान व वृक्षारोपण कर मनाया अपना जन्मदिवस- जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी संजय चौहान ने अपने 42 वें जन्मदिवस के अवसर पर सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के आई वैंक की सीईओ डाक्टर आशी खुराना के समक्ष नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा की डाक्टर आशी खुराना ने संजय चौहान के इस कदम की सराहना करते हुए संकल्प पत्र देकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर संजय चौहान ने कहा कि. तन समर्पित मन समर्पित ऐ राष्ट्र मैं चाहता हूं तुझे कुछ और देना  जीते जीते रक्तदान जाते जाते नेत्रदान करने से हमारे वैकुण्ठ लोक जाने पर भी हम दो लोगों की जिंदगी में प्रकाश भर सकते हैं हमारे न रहते हुए भी हमारी आंखें इस हरी भरी प्रकृति का आनंद लेती रहेंगी उन्होंने अंगदान को सबसे बड़ा पुण्य का कार्य बताया इन्हीं कारणों से उनकी छवि एक वरिष्ठ समाजसेवी की बनी हुई है।

स्योहारा । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

Image
 स्योहारा । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सात दिन पहले ज्वाला जी से ज्वाला ज्योति लेकर आएं और सात दिनों के बाद  नगर में ज्वाला ज्योति का भृमण मोहल्ला जोशियान, रियासत, ठाकुर मंदिर ,सब्जी मंडी, शिव मूर्ति, जुमेरात का बाजार, मुरादाबाद रोड, थाना स्टेशन रोड ,मुरादाबाद रोड, आरएसपी रोड होते हुए मोहल्ला जोशियान में समापन हुई। जिसमें नगर में जगह जगह लोगों ने भ्रमण का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मां ज्वाला देवी की ज्योति भ्रमण के बाद इस वर्ष ये जागरण दसवां विशाल जागरण आयोजित हुआ है। सभी नगर वासियों के सहयोग से इस जागरण  के आयोजन को सफल बनाया जाता है ।इस मौके पर मां ज्वाला ज्योति भ्रमण का व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता अरुण कुमार वर्मा ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।भृमण यात्रा के बाद रात को महोल्ला जोशियांन में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन हुआ जिसकी जा जान कारी देते हुए मुख्य आयोजक भाजपा नेता नीटू जोशी ने बताया कि इस बार ये दसवा आयोजन है जिसमे बाहर से आए कलाकारों द्वारा जागरण किया जाता है और इस आयोजन में नगर भर के खस ल

स्योहारा। शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार अग्रवाल तथा थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया।

Image
 स्योहारा। शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार अग्रवाल तथा थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। नगर व क्षेत्र वासियों को पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए शांतिपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों में बाधा डालने वालों तथा संप्रदायिकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से प्रारंभ हुआ और नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए शाहीमार्केट, पीर का बाजार, शिवमूर्ति, जुमेरात का बाजार फव्वारा चौक थाना चौराहा होते हुए थाना प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह बताया कि जनपद में ए

स्योहारा। नगर व क्षेत्र में महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए महिला सिपाही, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल शिवानी, कांस्टेबल सीमा ने मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के तहत महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102, 108, की कार्यप्रणाली और हेल्प लाइन के द्वारा दी जाने वाली महिला सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी।

Image
 स्योहारा। नगर व क्षेत्र में महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए महिला सिपाही, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल शिवानी, कांस्टेबल सीमा ने मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के तहत महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102, 108, की कार्यप्रणाली और हेल्प लाइन के द्वारा दी जाने वाली महिला सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने संयुक्त रुप से बताया कि यह कार्यक्रम एक जागरूकता कार्यक्रम है। इसमें 1090 हेल्पलाइन पर कॉल कर अनेक सुविधाएं एवं सहायता पुलिस द्वारा महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं। अपनी बात सरकार के समक्ष आसानी से रख सकती हैं चाहे वह शिकायत के रूप में हो या महिला सम्बन्धी या सड़क पर चलने वाली हर महिला व छात्रा को अधिकार है कि उसे पूरा सम्मान मिले। थाना प्रभारी आशीष तोमर ने बताया कि हमें अपनी महिलाओं तथा युवतियों को स्वयं रक्षा, आत्मसम्मान सिखाना है। वहीं दूसरों को भी नारी सुरक्षा नारी सम्मान के प्रति जागरूक करना है

स्योहारा। नगर निवासी व व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता अरुण कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां है कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार के चलते देश मैं विकास की गंगा बह रही है

Image
 स्योहारा। नगर निवासी व व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता अरुण कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां है कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार के चलते देश मैं विकास की गंगा बह रही है भाजपा सरकार  में सभी वर्गों को सम्मान मिलता है अरुण कुमार वर्मा ने कहा है जिस तरह से देश व प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिल रही है इसी को प्रमुखता देते हुए देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मैं विकास की गंगा बहाएंगे। अरुण कुमार वर्मा का कहना है भाजपा सरकार में सभी वर्गों का सम्मान हो रहा है सभी वर्गों को भाजपा साथ लेकर चलने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो निस्वार्थ लोगों की सेवा के लिए कार्य कर रही है सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आयुष्मान कार्ड सुकन्या योजना सहित सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है जिससे गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है अरुण कुमार वर्मा का कहना है 37 साल बाद लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है और दोबारा स

विशाल जागरण स्योहारा नगर के मोहल्ला जोशियान मैं गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एक विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाहर से आए हुए

Image
 विशाल जागरण स्योहारा नगर के मोहल्ला जोशियान मैं गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एक विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर झांकी के साथ गायक कलाकारों के द्वारा सुंदर आवाज में माता रानी का गुणगान किया जाएगा 7 दिन पूर्व ज्वाला जी से ज्वाला ज्योत जलाई गई जो आज नगर में मोहल्ला जोशियान से रियासत ठाकुर मंदिर सब्जी मंडी शिव मूर्ति जुमेरात का बाजार मुरादाबाद रोड थाना  स्टेशन रोड मुरादाबाद रोड आर एस पी रोड पर होते हुए  मोहल्ला जोशियान में समापन किया गया ज्वाला जी की ज्योत की शोभायात्रा में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया एवं जगह-जगह स्वागत किया गया मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजपाल प्रजापति भाजपा नेता नीटू  जोशी सुरेश कुमार तोमर सोनू जोशी अविनाश जोशी व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे

ऑल दिव्यांग विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

Image
 ऑल दिव्यांग विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव  ने की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात  भीष्म सिंह अमरोहा  ऑल दिव्यांग विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव  ने की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक  विनित जयसवाल जी से  मुलाकात करते हुए अपने समाज के लोगों की सुरक्षा के लिए अवगत कराया ओर सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को बधाई दी इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय कार्यलय प्रभारी रविशंकर प्रजापति.कमर आलम राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक  मौर्चा. जाफर मैहदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष .जसपाल जिलाध्यक्ष अमरोहा. विरमपाल जिलाध्यक्ष बिजनौर राष्ट्रीय महासचिव जयचंद गौतम राष्ट्रीय सहयोजक जमीर अली मौहम्मद आलम  सुनीलपाल  खलील नफीस योगेन्द्र यादव नीरज सिंह आदि मौजूद रहे

एसडीएम सदर बिजनौर मोहित कुमार को एमआर पाशा ने दी बधाई

Image
 एसडीएम सदर बिजनौर मोहित कुमार को एमआर पाशा ने दी बधाई बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने सोमवार को एसडीएम सदर  बिजनौर कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम सदर मोहित कुमार जी को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने  गुलदस्ता देकर बधाई दी। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने एसडीएम सदर बिजनौर मोहित कुमार को दिव्यांगों की समस्याओं को अवगत कराया उन्होंने कहा है कि दिव्यांगों का बिजनौर के कार्यालयों में शोषण किया जाता है। तथा दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। दिव्यांगों की मदद करने की बजाय उसे कार्यालयों से भगा दिया जाता है। एसडीएम सदर बिजनौर मोहित कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपकी सभी समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया जाएगा। और मैं अपने स्तर से बिजनौर के सभी अधिकारियों को अवगत कराऊंगा। मैं आपसे आशा करता हूं किसी भी दिव्यांग का शोषण नहीं किया जाएगा।

कैरली आर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित एक साहित्यिक उत्सव में, एक बहुभाषी कवि और लेखक, श्रीकला पी विजयन द्वारा कैरली पुस्तकों की पहली बिक्री की गई थी।

Image
 कैरली आर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित एक साहित्यिक उत्सव में, एक बहुभाषी कवि और लेखक, श्रीकला पी विजयन द्वारा कैरली पुस्तकों की पहली बिक्री की गई थी। पुस्तक विमोचन समारोह की अध्यक्षता डॉ. चंद्रशेखर कंबार (अध्यक्ष, केंद्र साहित्य अकादमी) ने की। कैरली सेंट्रल स्कूल, मरातहल्ली, बैंगलोर में कार्यक्रम की आयोजन की था। . चंद्रशेखर कंबार के शिव की डमरू , प्रो. नागराजय के चारुवसंथा, डी। प्रसन्ना संथेकादुर के सु (सुधाकरन रमनथली द्वारा मलयालम में अनुवादित), डॉ.  पी हरिकुमार की प्रवासी मुंड ,विष्णुमंगलम कुमार के स्नेहसान्दरम रविनिवेशम और प्रेमराज केके की नई किताब के साथ श्रीकला पी विजयन की मृदुला को भी रिलीज़ किया गया। डॉ चंद्रशेखर कंबार  ने श्रीकला पी विजयन को बधाई दी। प्रसिद्ध कवि सोमन कुड्डालोर, सरगधारा के पदाधिकारी श्रीजेश और शांता मेनन, मातृभूमि निर्देशक मेघा पत्मन और पय्यान्नूर कुन्हीरमन उपस्थित थे। अमेज़ॅन बेस्टसेलिंग पुस्तक अमोरस म्यूज़िंग्स की लेखिका, श्रीकला पी विजयन ने एक बार फिर अपनी काल्पनिक कविता पुस्तक मृदुला- ए वूमेन पोएटिक रिफ्लेक्शन्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर ध्यान आकर्षित किया

कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी हवा के झोंके से खेत में जा पहुंची और आग का विकराल रूप लेते हुए 4 बीघा खेत में खड़े गन्ने को जलाकर राख कर दिया

Image
 कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी हवा के झोंके से खेत में जा पहुंची और आग का विकराल रूप लेते हुए 4 बीघा खेत में खड़े गन्ने को जलाकर राख कर दिया हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक खेत में खड़ा सारा गन्ना जलकर राख हो चुका था।  मामला जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव हरोली का है जहां कूड़े के ढेर में सुलग रही आग के कारण गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई जिससे किसान का लगभग 4 बीघा खेत मे खड़ा गन्ना जलकर पूरी तरीके से राख हो गया। खेत में लगी भीषण आग को बुझाने का ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके जिस कारण खेत में खड़ा सारा गन्ना जलकर राख हो गया। गुरुवार को हरोली गांव निवासी मदन वीर पुत्र महावीर सिंह के गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई। जिससे खेत मे खड़ा गन्ना पूरी तरीके से जलकर राख हो गया। खेत में लगी भीषण आग को देखकर किसान मदन वीर सिंह व ग्रामीण दलबीर सिंह, आकाश कुमार, जगत सिंह, छोटू सिंह,  टीटू शर्मा,  लोकेंद्र सिंह आदि खेत की ओर दौड़ पड़े l ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफ

एनसीसी केडेट्स ने मनाया पृथ्वी दिवस,समाज को किया जागरूक

Image
 एनसीसी केडेट्स ने मनाया पृथ्वी दिवस,समाज को किया जागरूक स्योहारा।आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय एमक्यू इंटर कॉलेज में एनसीसी केडेट्स ने नगर भर में जागरूकता रैली निकाली और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। ज़्यादा जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट यूनुस चोधरी ने बताया कि आज एमक्यू इंटर कॉलेज, लक्ष्य कालेज व अन्य कॉलेज के केडेट्स द्वारा नगर भर में रैली निकाली और समाज को पर्यावरण व पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा नुक्कड़ सभा व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करते हुए पृथ्वी को बचाने की अपील की गई।

शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि सड़क पर उनके आगे जा रही एक बैलगाड़ी के पीछे उनकी बाइक जा घुसी।

Image
 शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि सड़क पर उनके आगे जा रही एक बैलगाड़ी के पीछे उनकी बाइक जा घुसी। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।  मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड का है जहां ग्राम सदाफल के पास  बीती रात 4 लोग 22 वर्षीय अमर सिंह, 22 वर्षीय शिवराज, 20 वर्षीय उमेश और 21 वर्षीय अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी के पीछे जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जब यह सड़क हादसा हुआ तब चारों लोग शराब के नशे में थे। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया

आज़ादी के अमृत महोत्सव के स्वास्थ्य मेले में सभी सुविधायें होंगी उपलब्ध-डॉ विशाल

Image
आज़ादी के अमृत महोत्सव के स्वास्थ्य मेले में सभी सुविधायें होंगी उपलब्ध-डॉ विशाल स्योहारा।आगामी 23 अप्रेल को स्थानीय सीएचसी में आयोजित होने जा रहे ब्लाक स्वास्थ्य मेले की जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर ने बताया  कि 23 अप्रेल को आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 8 बजे से शुरू होगा जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा किया जाएगा,साथ ही मेले में एक ही स्थान पर कई सुविधाएं जैसे कि विकलांग सर्टिफिकेट बनाना,आयुर्वेदिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा,होम्योपैथिक चिकित्सा,दन्त व नेत्र रोग निदान,दवा वितरण,आयुष्मान कार्ड,परिवार नियोजन,कोविड वेक्सिनेशन,कोविड टेस्ट,जनरल टेस्ट,क्षय रोग,कुष्ट रोग व जच्चा बच्चा जांच व ओपीडी सहित तमाम सुविधाएं आमजन को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही डॉ  विशाल दिवाकर ने सभी से इस मेले में आकर सुविधाओ का का लाभ उठाने की भी अपील की।

नहर में तैरती मिली अज्ञात लाश,पीएम को भेजा

Image
 नहर में तैरती मिली अज्ञात लाश,पीएम को भेजा स्योहारा।आज क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में उस समय सनसनी मच गई जब यहां स्थित नहर में एक अज्ञात शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी तो मोके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशीष तोमर व उनकी टीम ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया पर शिनाख्त न होने पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने वताया की शव कुछ दिन पुराना है और लगभग 30 वर्षीय युवक का है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व धामपुर से गायब हुई युवती का शव भी इसी नदी से मिला था।

शहबाज जमाल के फार्महाउस पर रोजा इफ्तार

Image
 शहबाज जमाल के फार्महाउस पर रोजा इफ्तार स्योहारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ने अपने फार्महाउस पर रोजा इफ्तार कराया इफ्तार में जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी व नगर के सम्मानित लोग ने लिया हिस्सा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वरिष्ठ समाजसेवी शाहबाद जमाल के धामपुर रोड ग्राम झिल्ला स्थित फार्म हाउस पर रोजा रफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस मौके पर  चेयरमैन हाजी अखतर जलील ने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराना बहुत नैक काम का है वही मेजर रईस चौधरी का कहना है रमजान मुबारक के पवित्र महीने में रोजा इफ्तार का एक ऐसा सिलसिला है जिसमें सभी मजहब के लोग एक साथ बैठकर रोजादार करते हैं जो समाज में मजहब के लिए भी बहुत अच्छा है वही एडवोकेट महफूज चौधरी ने शहबाज जमाल द्वारा कराई गई रोजा इफ्तार की पार्टी को समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया है कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा व प्रेम बढ़ता है जिसमें सब समाज के लोग हिस्सा लिया करते हैं इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी शाहबाद जमाल ने कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन कराने का उद्देश्य सभी धर्म व जाति के लोगों को एक साथ खट्टा करना होता है इफ्स्तार पार्टी

यूथ क्लब के तत्वाधान में फ़िरोज़ ने कराया रोज़ा इफ्तार

Image
 यूथ क्लब के तत्वाधान में फ़िरोज़ ने कराया रोज़ा इफ्तार स्योहारा।नगर की जानी मानी समाजिक संस्था स्योहारा यूथ वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वधान में युवा समाजसेवी फ़िरोज़ अहमद ने  रोज़ा इफ्तार कराया जिसमे चेयरमैन पुत्र इमरान अख़्तर, आप नेताफैसल वारसी,तनवीर चोधरी, हाजी फरीद पप्पू भाई,हाजी खुर्शीद, दानिश चोधरी, आज़म,फहीम चोधरी, हसीन,सलीम यूनुस ,डॉ सलीमआदि भी मौजूद रहे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से खड़ी ईख की फसल में आग लग गई।

Image
 स्योहारा।मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से खड़ी ईख की फसल में आग लग गई। आग लगने से किसान की हजारों रुपए की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों की मदद और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक गांव में दो जगह आग लगी थी जिन पर काबू पा लिया गया।  गर्मी का मौसम आते ही आए दिन खेतों में आग लगने की है मामले सामने आ रहे हैं मामला जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा पट्टी का है जहां गांव में दोअलग-अलग जगह आग लग गई। जैसे ही ग्रामीणों ने खेत में आग लगते देखी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।  मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र के खेत में आग लगी थी। धर्मेंद्र के खेत मे आग लगने से खेत में पड़ा उसका हजारों रुपए का गन्ना जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज ने बताया कि गांव में दो जगह आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर दोनों जगहों पर लगी आग को बुझा दिया गया है। हालांकि आग लगने का क

भूमाफिया को अभयदान देते हुए गरीबो पर चला बुलडोजर, रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू

Image
 भूमाफिया को अभयदान देते हुए गरीबो पर चला बुलडोजर, 9 दुकान गिराकर तहसीलदार ने बताई 5 स्योहारा।योगी आदित्यनाथ जी की निष्पक्ष सरकार को उन्ही का सरकारी अमला किस तरह पलीता लगाता है इसका उदाहरण मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब एक ही क्षेत्र की दुकानों को तलाव का क्षेत्र बनाकर सरकारी अमला स्टेशन मार्ग।पर पहुंचा लेकिन सौतेला व्यवहार करते हुए उसी क्षेत्र में बनी भूमाफिया की दुकानों को तो अभयदान दे दिया गया लेकिन 5 दुकान को अल्टीमेटम देकर 9 दुकानों को तोड़ डाला जबकि 4 दुकानदार जिनको भूमाफिया की मिलीभगत से बिना बताए तोड़ डाला जबकि वो 4 दुकानदार अपना सामान भी नही निकाल पाए। तालाब को कब्जा मुक्त कराने के अभियान के चलते जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और अवैध बताई जा रही पांच दुकानों के अलावा 4 और अन्य दुकानों को जेसीबी के ज़रिये ध्वस्त कर गिरा दिया गया।  जनपद बिजनौर में स्योहारा थाना इलाके के मोहल्ला स्टेशन रोड पर प्रशासन के आदेश पर तालाब को कब्जा मुक्त कराने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचा और प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई पांच दुकानों के अला

नशीली गोलियों सहित पकड़ कर भेजा जेल

Image
 नशीली गोलियों सहित पकड़ कर भेजा जेल स्योहारा।एक अभियुक्त को नशीली सामग्री सहित पकड़ कर जेल भेजा गया है जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  मु0अ0सं0 184/22 धारा 8/22 NDPS Act. में अभियुक्त शमशाद अहमद उर्फ माधव पुत्र भूरा उर्फ इलियास निवासी मोहल्ला भजड़ियों सराय मिलकियांन कस्बा व थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को उपनिरीक्षक  यशवीर सिंह मलिक द्वारा गिरफ्तार कर माननीय श्रीमान न्यायालय बिजनौर भेजा गया।

पत्नी को मारने वाला पति गिरफ्तार

Image
 पत्नी को मारने वाला पति गिरफ्तार स्योहारा।गत दिनों पूर्व क्षेत्र के ग्राम शरीफ पुर निवासी अरुणा नामक विवाहिता को मौत के घाट उतारने वाले फरार पति को आज गिरफ्तार कर लिया गया है,जिसको  मुकदमा अपराध संख्या 173/22 धारा 323/498A/304B . भा0द0वि0 व 3/4 DP Act में वांछित अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम  शरीफपुर थाना स्योहारा जनपद एसआई राजकुमार वर्मा द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिजनौर भेजा गया।

ग्राम डोडी जसमोर में वीर बजरंगबली के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित शोभायात्रा मैं पीयूष रस्तौगी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी और जिला कार्यकारणी सदस्य बिजनौर को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया

Image
 स्योहारा ग्राम डोडी जसमोर में वीर बजरंगबली के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर  आयोजित शोभायात्रा मैं पीयूष रस्तौगी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी और जिला कार्यकारणी सदस्य बिजनौर को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया और वहा ग्राम में बहुत धूम धाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया  साथ मनोज ठाकुर कार्यक्रम आयोजक ने उनको पगड़ी बांध कर पीयूष रस्तौगी का सम्मानित किया साथ ही अन्य ग्राम वासी रहे सागर विश्नोई,एकांत त्यागी,शुभम चौहान,आयुष शर्मा,गौरव रस्तोगी ,मनोज ठाकुर,आशु गुप्ता, गौरव रस्तोगी,और अन्य लोग वहा मौजूद रहे।