नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन

 नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन



स्योहारा।आज स्योहारा नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमे समस्त सभासदो की मौजूदगी में गत बोर्ड की  पुष्टि,वित्तिय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट की स्वीकृति पर विचार,वार्षिक ठेके(आउटसोर्सिंग कर्मचारी,गन्दा पानी नाला,क्लोरीन की आपूर्ति,कीटनाशक की आपूर्ति )आदि कराए जाने की स्वीकृति पर विचार,ठेका नाला  सफाई की स्वीकृति पर विचार,नगर में स्थापित वाटर कूलर की मरम्मत कराए जाने की स्वीकृति पर विचार, भवन मानचित्रों की स्वीकृति आदि पर  विचार किया गया ।



इसके अलावा  नामित सभासद बदर खान द्वारा नगर में चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर पर चर्चा करते हुए नगरपालिका से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की इसके अलावा सभासद  यामीन उर्फ भोलू  ने भी नालों के ऊपर रखे पटरों पर चर्चा करते हुए उनको अस्थायी बनाने की मांग की।इसके अलावा सभासद मो.यूसुफ ने नगर में बढ़ रही बन्दर,व कुत्तो की तादाद पर चिंता जताते हुए उनको पकड़ने की मांग की।


मीटिंग में जेई सागर,प्रधान लिपिक देवेन्द्र सिंह,मुकुल विश्नोई,मो,शान,अमित,पंकज सिंह के अलावा नसीम ज़फ़र,यूसुफ,नसीम,बदर खान,इकरामुद्दीन, अकरम,सनी रस्तोगी, जयशंकर शर्मा,के अलावा कई महिला सभासद भी मीटिंग में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत