भूमाफिया को अभयदान देते हुए गरीबो पर चला बुलडोजर, रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू

 भूमाफिया को अभयदान देते हुए गरीबो पर चला बुलडोजर,



9 दुकान गिराकर तहसीलदार ने बताई 5


स्योहारा।योगी आदित्यनाथ जी की निष्पक्ष सरकार को उन्ही का सरकारी अमला किस तरह पलीता लगाता है इसका उदाहरण मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब एक ही क्षेत्र की दुकानों को तलाव का क्षेत्र बनाकर सरकारी अमला स्टेशन मार्ग।पर पहुंचा लेकिन सौतेला व्यवहार करते हुए उसी क्षेत्र में बनी भूमाफिया की दुकानों को तो अभयदान दे दिया गया लेकिन 5 दुकान को अल्टीमेटम देकर 9 दुकानों को तोड़ डाला जबकि 4 दुकानदार जिनको भूमाफिया की मिलीभगत से बिना बताए तोड़ डाला जबकि वो 4 दुकानदार अपना सामान भी नही निकाल पाए।



तालाब को कब्जा मुक्त कराने के अभियान के चलते जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और अवैध बताई जा रही पांच दुकानों के अलावा 4 और अन्य दुकानों को जेसीबी के ज़रिये ध्वस्त कर गिरा दिया गया। 


जनपद बिजनौर में स्योहारा थाना इलाके के मोहल्ला स्टेशन रोड पर प्रशासन के आदेश पर तालाब को कब्जा मुक्त कराने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचा और प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई पांच दुकानों के अलावा 4 अन्य कुल 9 दुकानों को अवैध मानते हुए जेसीबी द्वारा तुड़वा कर गिरा दिया गया।  प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से दुकान स्वामियों में हड़कंप मच गया। 


तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि यह तालाब की भूमि है और इसका खसरा संख्या 2701 है जिस पर लोगों ने तालाब को पाटकर मकान और दुकानों का निर्माण कर लिया था। इस कार्यवाही में 5 दुकानों को तोड़ दिया गया है लेकिन दुकान 9 तोड़कर 5 क्यों बताया जा रहा है ये सवाल साफ कर रहा है कि प्रशासन की भूमाफियों से सांठ गांठ है ।


जबकि 4 अन्य तोड़ी गयी दुकानों को किसी तरह का कोई नोटिस न देकर उनके सामान सहित दुकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया जिसके बाद गरीब दुकानदार अपने सामान को मिट्टी व मलवे में कड़ी धूप व रात के अंधरे में ढूढते रहे।साथ ही उनका भूखा व परेशान झूठे अधिकारियों को कोसता नज़र आया


 तहसीलदार ने बताया कि 1 सप्ताह पहले इन लोगों को नोटिस दे दिया गया था और कल भी मौखिक रूप से इन लोगों को बता दिया गया था। शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी का आदेश है कि तालाबों, चरागाहों और जोड़ पर यदि किसी तरह का अतिक्रमण या अवैध क़ब्ज़ा है तो उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। 



इस मौके पर तहसीलदार कमलेश कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एपी पांडे नगर पालिका स्टाफ के साथ मौजूद रहे तो वही पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर सहित भारी संख्या में मौजूद रहा

Comments

  1. निंदनीय व आदेशों के पालन में पक्षपात पूर्ण कारवाही।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत