Posts

Showing posts from June, 2024

स्योहारा/ सहसपुर बिजनौर स्थित विख्यात सैयद आरिफ अलीशाह जी की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी विशाल उर्स व कव्वाली का आयोजन

Image
 स्योहारा/ सहसपुर बिजनौर  स्थित विख्यात सैयद आरिफ अलीशाह जी की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी विशाल उर्स व कव्वाली का आयोजन भव्य रूप से हुआ तो साथ इस मौके पर आए हजारो लोगो ने लंगरभंडारे का भी लुत्फ उठाया। बताते चलें की इस दरगाह पर लगने वाले इस उर्स में दिल्ली निवासी पंकज शर्मा कपिल अदलखा, मनोज वर्मा नीरज शर्मा यह लोग दिल्ली से आते हैं हर साल के इस महीने में यह अपने दादा के जमाने से आ रहे हैं इनकी कोई मन्नत पूरी हुई थी जिसके बाद से ये परिवार हर साल यहां आकर इस भंडारे का आयोजन कराते हैं, साथ ही अब इनके साथ स्योहारा निवासी हाजी परवेज और रईस सिद्दीकी भी मिल गए हैं साथ में अब यह साथ मिलकर लंगर लुटाते हैं। जिसमे लगभग ढाई 3000 आदमियों का खाना खिलाना होता है। यहां आपको ये भी बताते चलें की दिल्ली निवासी उक्त परिवार पंकज शर्मा के जो दादा थे वह पार्लियामेंट ऑफ मेंबर भी रह चुके हैं उन्होंने ही बरसो पहले यहां आना शुरु किया था उनके बाद उनके बेटे ने अब बेटे के बाद उनके बेटे ने ये परम्परा शुरू की हुई है।

हीरो बाइक एजेंसी पर पिलाया गया ठंडा शरबत

Image
 हीरो बाइक एजेंसी पर पिलाया गया ठंडा शरबत स्योहारा।भीषण गर्मी और तपती धूप के बीच आज मुरादाबाद मार्ग स्थित हीरो बाइक शो रूम पर एजेंसी स्वामी तफसील मलिक द्वारा हजारों राहगीरों को ठंडा शर्बत बांटा गया। इस मौके पर तफसील मलिक ने कहा की इस गर्मी के बीच राह गिरों की सेवा करना और उन्हें शर्बत आदि पिलाना एक बेहद नेक काम है जिसको हर इंसान को समय समय पर करते रहना चाहिए। इस मौके पर  तफसील मलिक,एड.आतिफ मलिक,तालिब मलिक,फरीद ,शोकिन, जाबिर, राशिद,नाजिर,विशाल, मनोज,बिट्टू,राहत,जुबेर आदि भी मौजूद रहे

तपती गर्मी के बीच स्योहारा पुलिस ने पिलाया राहगीरों को मोहब्बत का शर्बत

Image
 तपती गर्मी के बीच स्योहारा पुलिस ने पिलाया राहगीरों को मोहब्बत का शर्बत स्योहारा।भीषण गर्मी और तपती दोपहर के बीच आज स्योहारा पुलिस ने एक नेक काम को अंजाम देते हुए से सैकड़ों राहगीरों को मोहब्बत का शर्बत पिलाते हुए एक अच्छा संदेश समाज को दिया । हेड मौर्य सुधीर सिंह जादौन और एस आई प्रमोद के सौजन्य से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आयोजित हुए इस नेक काम से आमजन में आपसी प्रेम और भाईचारे का एक खास संदेश जाएगा तो साथ ही धूप से बेहाल राहगीरों को प्यास और गर्मी से राहत भी मिलेगी उन्होंने सभी से इस तरह के कार्यक्रम करते रहने की भी अपील की। इस मौके पर हेड  मौर्य सुधीर सिंह जादौन , एस आई प्रमोद के अलावा समस्त स्टाफ भी शामिल रहा।

दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

Image
 दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ स्योहारा।बेखौफ चोरों ने बीती रात स्टेशन मिल रोड मार्केट की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का अंजाम दे दिया. घटना की तहरीर देते हुए दुकान स्वामी अमानत अली पुत्र इब्राहिम ने बताया की सुबह जब वो अपनी चक्की पर आया तो ताले टूटे पाए अंदर जाकर देखा गया तो 4 बाट दस किलो के ,2 बाट 20 किलो के ,एक बैटरी और सुलतान के हेयर सैलून से उसके कीमती सामान चोरी कर लिए गए। बताया जा रहा है कुछ माह पूर्व ही सुलतान की दुकान से पहले भी चोरी हो चुकी है और आज की घटना के बाद यहां के दुकानदारों में भय का माहोल बना हुआ है।