Posts

Showing posts from April, 2024

कार सवार महिलाओं अभद्रता कर की मारपीट

Image
 कार सवार  महिलाओं अभद्रता कर की मारपीट स्योहारा।पुलिस की लाख सख्तियो के बावजूद भी माहोल खराब करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नही आते हैं इसी क्रम में बीती रात बुढ़नपुर से गुजर रहे एक कार सवार परिवार को बुढ़नपुर के ही कुछ युवकों ने गुंडई करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की। घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए  मो,उमर पुत्र मो, छोटे निवासी चांदपुर ने बताया कि शनिवार की शाम को वो स्योहारा से अपने परिवार के साथ चांदपुर लोट रहा था तभी रास्ते में एक सफेद इको कार संख्या dl 5 cl 0233 जिसको अरशद पुत्र एहसान निवासी बुढ़नपुर चला रहा था  और पीड़ित के साथ बैठी महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा था जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो वो धमकाने लगा जिसके बाद बुढ़नपुर आने पर वहां पहले से मौजूद हामिद,इमरान,माजिद निवासी बुढ़नपुर ने पीड़ित की कार रुकवाई और मारपीट करने लगे इतना ही नही पीड़ित के परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है

मध्य रात्रि घर में घुसकर सोई हुई पत्नी से छेड़खानी करने का लगाया आरोप

Image
मध्य रात्रि घर में घुसकर सोई हुई पत्नी से छेड़खानी करने का लगाया आरोप स्योहारा। मध्य रात्रि जबरन घर में घुसकर सो रही पत्नी के साथ छेड़खानी करने का लगाया आरोप, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने तहरीर के आधार की रिपोर्ट दर्ज। थाना क्षेत्र ग्राम व पोस्ट खेड़ी जट निवासी खेम सिंह पुत्र श्याम सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मैं जाति से चमार हूं। मैं और मेरा परिवार शनिवार की रात्रि अपने घर में सो रहा था। आरोप है कि दिनांक 27 अप्रैल की मध्य रात्रि लगभग 12:30 बजे मोनिश पुत्र छिद्दू निवासी ग्राम खेड़ी जट थाना स्योहारा जबरन मेरे घर में घुस आया और मेरी सो रही पत्नि के साथ छेड़खानी करने लगा। मेरी पत्नि कि आंख खुलने पर उसने शोर मचाया तो हम सब जाग गये और हमने मोनिश को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े जाने पर मोनिश हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा और न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 मोनिश को अपने साथ थाने ले आई। पीड़ित खेम सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित की

नगर की सबसे बुजुर्ग सुमित्रा देवी का101 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Image
 नगर की सबसे बुजुर्ग सुमित्रा देवी का101 वर्ष की आयु में हुआ निधन  स्योहारा। नगर की बुजुर्ग और  भारतीय प्रेस क्लब चांदपुर अध्यक्ष अनिल शर्मा की पत्नी की दादी मां सुमित्रा देवी का 101 वर्ष की आयु में शुक्रवार की देर शाम 8:30 बजे निधन हो गया! सुमित्रा देवी की अंतिम शोभायात्रा शनिवार के दिन दोपहर 1:30 बजे बड़ी धूम धाम बैंड बाजे के साथ निकाली गयी सुमित्रा देवी की अंतिम यात्रा में रजत रस्तोगी, पन्कुल  रस्तोगी, डॉक्टर यज्ञदत्त गॉड, आशु गुप्ता, अनिल शर्मा, अतुल कुमार, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, अशोक कुमार शर्मा, संगम भारद्वाज, नमन, अर्चित, मुकेश रस्तोगी, एवं समाजसेवी, राजनेता, पत्रकार बंधु, आदि नगर के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे!

विघुत विभाग दुारा कस्बे मे तार बदलने का काम प्रगति पर, गर्मी मे बेहतरीन बिजली मिलने की उम्मीद

Image
 विघुत विभाग दुारा कस्बे मे तार बदलने का काम प्रगति पर, गर्मी मे बेहतरीन बिजली मिलने की उम्मीद  स्योहारा।कस्बे मे मुख्य मार्गों के खुले हाईडेशन लाइन बदलने के बाद गलियो मे जजर्र होते बिजली के तारो को बदलने का काम महीनो से विभाग द्वारा लगातार जारी है. फीडर प्रथम व दित्तीय की सप्लाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के उदेश्य से पिछले एक महीने से कार्य प्रगति पर है कस्बे मे स्टेशन रोड शाही मार्किट मछली मार्किट पर काफी सुधार होने का अंदेशा है जहा अक्सर गर्मी के दिनो मे हाई वोल्टेज की लाइन टूटकर गिर जाती थी ! कस्बे मे जहा खुले तार थे वो भी बदले जा रहे है तथा जर्जर हो चुके तारो के स्थान पर नये तार डाले जा रहे है जनता को एक उम्मीद जगी है कि इस गर्मी मे बिजली कटौती मे भी कमी होगी व वोल्टेज मे भी सुधार होगा !

ईद व नवरात्र के आगमन पर यूथ सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारो को बांटी राशन सामग्री

Image
 ईद व नवरात्र के आगमन पर यूथ सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारो को बांटी राशन सामग्री डा.मनोज वर्मा,असजद चौधरी और अमीन अहमद ने की हौसला अफजाई स्योहारा। कस्बे की सामाजिक संस्था स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने ईद व नवरात्र के अवसर पर नगर के जरूरतमंद परिवारो को राशन सामग्री बांटते हुये जरूरतमन्दो को महीने भर के रोजे के की इबादत के बाद मिलने वाली खुशी के त्योहार ईदुल फितर व नवरात्र के मौके पर व्रत का पुण्य हासिल करने जरूरतमंदो की खुशी के लिए एक छोटी सी सौगात देते हुऐ समाज को एक बेहतरीन संदेश दिया ! अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया संस्था हमेशा समाज हित मे नेकी के काम करती है इसलिए ईद व नवरात्र के आगमन पर जरूरत मंद परिवारो की सेवा करके पकीजा महीने रमजान व पावन पर्व नवरात्र पर जरुरतमंदो की मदद के लिए शुरूआत करने से जरूरतमंदो की दुआये मिलती है समस्त नागरिको से अनुरोध भी है अगर आपके आस पास भी कोई वास्तविक जरूरतमंद हो या आप संस्था की इस मुहिम मे सहयोग देकर मदद करना चाहते हो तो संस्था से सम्पर्क कर सकते है या अपने पड़ोस के जरूरतमंद की मदद के लिए सहयोग ले सकते है! इस मुहिम मे संस्था के वासित अली, मौ० जीशान,

पेड़ पर झूलती मिली लाश.फैली सनसनी

Image
 पेड़ पर झूलती मिली लाश.फैली सनसनी स्योहारा ।आज सुबह सुबह क्षेत्र के ग्राम जमा पुर जागीर में उस समय सनसनी मच गई जब एक ग्रामीण की लाश खेत में पेड़ पर लटकी दिखाई दी.  व्यक्ति की लाश को देख हड़कंप मच गया । परिजनों  द्वारा शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल ले जाया गया  जहां उसको मृतक घोषित होने के बाद परिजनों नें शव को घर लेगये । सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । क्षेत्र के गांव जागीर निवासी हेमराज (5०) पुत्र दीलीप का शव जंगल पर पेड़ पर झुलता मिला जिसके बाद परिजनों ने शव को ऊतारकर अस्तपताल ले गये जहां उसे मृतक घोषित कर दिया । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी मे थी । उधर  परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है ।जिस पर पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।
Image
 *डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्योहारा क्षेत्र कई मतदान केन्द्रों के बूथो का निरीक्षण किया* स्योहारा।आज दिनांक 07.04.2024 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं क्षेत्रीय लोगो से वार्ता की गई। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।