पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करते हैं हेड.का.विपिन

 पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करते हैं हेड.का.विपिन



रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू 



स्योहारा।पुलिस महकमे में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो पूर्ण निष्ठा ,ईमानदारी और पूरी लगन से ड्यूटी करते हैं ऐसे ही एक बेहतरीन और नेक दिल इंसान हैं स्योहारा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन कुमार जिन्होंने अपनी नर्म मिजाजी और ईमानदारी से न सिर्फ अपने सिनीयरो का बल्कि शहर की आवाम का भी दिल जीत रखा है ,अपने फर्ज अदायगी के साथ साथ एक नेक दिल इंसान होने की वजह से वो अपने हर काम को भी इंसानियत के साथ पूरा करते हैं .पीड़ितो की निजी रूप से भी मदद करना जरूरतमंदों की सेवा करना उनकी आम दिनचर्या में शामिल है इसके अलावा किसी भी खास दबिश या पुलिस के खास मिशन में वो सबसे अग्रणी भूमिका निभाते हुए देखे जाते रहे हैं।

94 बेच के हेड कांस्टेबल विपिन कुमार ने एक खास संदेश में कहा कि पुलिस में भर्ती होने की उनकी  खास वजह ही कानून की रक्षा करना और देश सेवा करना था और आज जब उन्हे ऐसा करके जब खास दुआएं मिलती हैं तो उनके मन को एक खास संतुष्टि का एहसास होता है और में सभी साथियों से भी यही कहना चाहता हूं कि  आप सब भी पुलिस ही नही बल्कि एक मित्र पुलिस की भूमिका में परिवर्तित होने का प्रयास करें ताकि आगे जाकर आप अपनी अंतरात्मा को भी सतुष्ट कर पाने में कामयाब हो सकें।

साथ ही हेड.का विपिन कुमार ने अपने  जिले के पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन जी की ईमानदार छवि को सेल्यूट करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके जीवन के कार्यकाल में एक बेस्ट पुलिस कप्तान के अधीनस्थ काम करने का सौभाग्य भी प्रात हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत