Posts

Showing posts from January, 2024

पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करते हैं हेड.का.विपिन

Image
 पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करते हैं हेड.का.विपिन रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू  स्योहारा।पुलिस महकमे में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो पूर्ण निष्ठा ,ईमानदारी और पूरी लगन से ड्यूटी करते हैं ऐसे ही एक बेहतरीन और नेक दिल इंसान हैं स्योहारा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन कुमार जिन्होंने अपनी नर्म मिजाजी और ईमानदारी से न सिर्फ अपने सिनीयरो का बल्कि शहर की आवाम का भी दिल जीत रखा है ,अपने फर्ज अदायगी के साथ साथ एक नेक दिल इंसान होने की वजह से वो अपने हर काम को भी इंसानियत के साथ पूरा करते हैं .पीड़ितो की निजी रूप से भी मदद करना जरूरतमंदों की सेवा करना उनकी आम दिनचर्या में शामिल है इसके अलावा किसी भी खास दबिश या पुलिस के खास मिशन में वो सबसे अग्रणी भूमिका निभाते हुए देखे जाते रहे हैं। 94 बेच के हेड कांस्टेबल विपिन कुमार ने एक खास संदेश में कहा कि पुलिस में भर्ती होने की उनकी  खास वजह ही कानून की रक्षा करना और देश सेवा करना था और आज जब उन्हे ऐसा करके जब खास दुआएं मिलती हैं तो उनके मन को एक खास संतुष्टि का एहसास होता है और में सभी साथियों से भी यही कहना चाहता हूं कि  आप सब भी पुलिस ही

ग्राम वजीरपुर जागीर के संकल्प दीप कुशवाह ने यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक हासिल कर बना पुलिस उपाधीक्षक

Image
 ग्राम वजीरपुर जागीर के संकल्प दीप कुशवाह ने यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक हासिल कर बना पुलिस उपाधीक्षक  स्योहारा :- गुरुवार को यूपीपीसीएस का रिजल्ट आया जिसमें संकल्प दीप कुशवाहा पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम वजीरपुर जागीर ने पुलिस उपाधीक्षक पद में पांचवी रैंक हासिल करते हुए अपने मां-बाप व गांव का नाम रोशन किया संकल्प दीप से बात करने पर बताया कि उसने प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव वजीरपुर जागीर में की उसके बाद कक्षा 6 से आप 12 तक की पढ़ाई के लिए नवोदय विद्यालय बिजनौर 2013 में पूरी कर ली थी उसके बाद इंजीनियरिंग के लिए 1 साल कोचिंग करने के बाद 2018 में बी .टेक  मैकेनिकल इंजीनियर एम् आई टी  मुरादाबाद से पूरी करने के बाद सन 2019 20-21 में यूपीपीसीएस के एग्जाम दिए जिसमे  सिलेक्शन नहीं हो पाया था उसके बाद दिल्ली से सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए 1 साल की कोचिंग की तथा 2023 में  चौथी बार एग्जाम दिया जिसका रिजल्ट गुरुवार को आया उसमें यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक  प्राप्त कर पुलिस उपाधीक्षक का पद प्राप्त किया इसका श्रेय संकल्प दीप ने  माता कृतवाला चौहान -पिता सुभाष चंद्र , परिवारजनो, गुरुजनों को दिया  ।

स्योहारा।5 दिन पूर्व क्षेत्र के ग्राम हम्मा नंगली में हुई एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पुत्र वधु सहित उसके दो प्रेमियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।

Image
 स्योहारा।5 दिन पूर्व क्षेत्र के ग्राम हम्मा नंगली में हुई एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पुत्र वधु सहित उसके दो प्रेमियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत 24 जनवरी को ग्राम हाम्मा नंगली निवासी संतराम सिंह (6५) पुत्र पूरन सिंह का शव उसी कमरे में मिला था जिसके बाद मृतक के पुत्र जय प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी .जिसके बाद पुलिस द्वारा शुरू हुई गहन जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ जिसके मृतक के विधवा पुत्र वधु सुदेश पत्नी महेश और उसके दो प्रेमी आरोपी पाए गए जिनको पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की तो तीनो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया,बताया जा रहा है कि मृतक की ये विधवा पुत्र वधु का गांव में चाल चलन ठीक नही है और उसी ने गांव निवासी अपने प्रेमी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र दिले राम और  गौरव पुत्र कुंदन को संतराम की मौत के बाद मिलने वाली डेढ़ बीघा जमीन का लालच देकर अपने साथ हत्या करने में शरीक कर लिया और मंगल वार.बुधवार की रात में रस्सी से गला दबाकर संतराम की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुदेश के पति महेश की 3 साल पहले मौत