ग्राम वजीरपुर जागीर के संकल्प दीप कुशवाह ने यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक हासिल कर बना पुलिस उपाधीक्षक

 ग्राम वजीरपुर जागीर के संकल्प दीप कुशवाह ने यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक हासिल कर बना पुलिस उपाधीक्षक 



स्योहारा :- गुरुवार को यूपीपीसीएस का रिजल्ट आया जिसमें संकल्प दीप कुशवाहा पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम वजीरपुर जागीर ने पुलिस उपाधीक्षक पद में पांचवी रैंक हासिल करते हुए अपने मां-बाप व गांव का नाम रोशन किया संकल्प दीप से बात करने पर बताया कि उसने प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव वजीरपुर जागीर में की उसके बाद कक्षा 6 से आप 12 तक की पढ़ाई के लिए नवोदय विद्यालय बिजनौर 2013 में पूरी कर ली थी उसके बाद इंजीनियरिंग के लिए 1 साल कोचिंग करने के बाद 2018 में बी .टेक  मैकेनिकल इंजीनियर एम् आई टी  मुरादाबाद से पूरी करने के बाद सन 2019 20-21 में यूपीपीसीएस के एग्जाम दिए जिसमे  सिलेक्शन नहीं हो पाया था उसके बाद दिल्ली से सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए 1 साल की कोचिंग की तथा 2023 में  चौथी बार एग्जाम दिया जिसका रिजल्ट गुरुवार को आया उसमें यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक  प्राप्त कर पुलिस उपाधीक्षक का पद प्राप्त किया इसका श्रेय संकल्प दीप ने 


माता कृतवाला चौहान -पिता सुभाष चंद्र , परिवारजनो, गुरुजनों को दिया  ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत