चेतना से समाज को चेताने का काम कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार आरिफ ज़ैदी

 चेतना से समाज को चेताने का काम कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार आरिफ ज़ैदी


स्योहारा।शानदार लेखनी और और जानदार छवि के स्वामी आरिफ हसन ज़ैदी ने यूं तो अपने जीवन मे तमाम समाजिक संगठन और पत्रकार संगठन बनाए हैं लेकिन अब उनके द्वारा बनाया गया चेतना(समाजिक संगठन) समाज को चेताने का काम करेगा जी हां आरिफ हसन ज़ैदी की मंशा की बात करें तो उनके द्वारा चेतना का निर्माण ही समाज,दबे कुचले पिछड़े वर्ग और न्याय पाने के लिए भटक रहे अमजन को न्याय और उनको उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करेगा तो इसके साथ ही समय समय पर सभी धार्मिक और समाजिक कामो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते के अलावा चिकित्सा शिविर ,सेवा शिविर, जागरूकता शिविर,कला मंच शिविर आदि आयोजित करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा।

आरिफ हसन ज़ैदी ने वताया योमे आज़ादी के मौके पर जल्द ही चेतना द्वारा एक विशाल चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा जिसमें सभी तरह के डॉक्टर आकर सम्बंधित मरीज़ों को निःशुक सेवा देता हुए दवाई आदि भी वितरित करेंगे।

साथ ही आरिफ हसन ज़ैदी ने बताया कि उनकी चेतना में इस बार अधिवक्ताओं की,डॉक्टरो की,पत्रकारों की,समाजिक लोगो की शिक्षकों की एक ऐसी लॉबी होगी जो निस्वार्थ रूप से समाज के लिए काम करेगी

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत