Posts

Showing posts from August, 2023

आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे पलटा सिलेंडर से भरा ट्रक

Image
 आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे पलटा सिलेंडर से भरा ट्रक स्योहारा।बीती रात ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित ग्राम उमर पुर में उस समय अफरा तफ़रिया मच गई जब गेस सिलेण्ड र से भरा एक ट्रक यहां पलट गया हालांकि घटना में को जनहानि नही हुई। प्राप्त समाचार के अनुसार काशीपुर क्षेत्र से इंडेन कम्पनी के सिलेंडर भर कर नगर को आ रहे एक ट्रक के सामने उमर पुर में कोई आवारा पशु आ गया जिसको बचाने के चक्कर मे चालक अपना नियंत्रण ट्रक से खो बैठा और ट्रक बीच सड़क पर पलट गया जिस कारण सिलेंडर भी उधर उधर बिखर गए ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ट्रक में फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाला उसके बाद वाहन व सिलेंडर हटवा कर वाहन आवगमन शुरू कराया।

कल से गायब हुआ अमान आज मुरादाबाद क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिला

Image
 कल से गायब हुआ अमान आज मुरादाबाद क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिला स्योहारा।कल सुबह घर से स्कूल के लिए निकला 10 वी कक्षा का छात्र अमान बेहोशी की हालत में आज सुबह मुरादाबाद क्षेत्र के हरथले से बेहोशी की हालत में मिला है, प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय एक निजी स्कूल के 10 का छात्र अमान पुत्र नासिर मंसूरी कल सुबह 7 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन अमान न स्कूल पहुंचा और न ही वापस घर आया जिसके बाद उसके परिजनों में चिंता का माहौल बन गया और शाम को परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अमान को बरामद करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पूरी रात भागदौड़ करते हुए जांच शुरू की और तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले इसी बीच आज सुबह सूचना मिली कि अमान मुरादाबाद के हरथले के किसी मदरसे के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है जिसके बाद परिजन व पुलिस तुरन्त अमान को यहां लेकर आई और सीएचसी में भर्ती कराया ,बताया जा रहा है कि अमान पूरी तरह से बेहोश है और उसके बदन पर कपड़े भी नही थे थानां प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने बताया कि बच्चा सकुशल तो मिल गया है फिलहाल उसका इलाज चल रहा है होश आने पर ही स्थिति

चेतना से समाज को चेताने का काम कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार आरिफ ज़ैदी

Image
 चेतना से समाज को चेताने का काम कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार आरिफ ज़ैदी स्योहारा।शानदार लेखनी और और जानदार छवि के स्वामी आरिफ हसन ज़ैदी ने यूं तो अपने जीवन मे तमाम समाजिक संगठन और पत्रकार संगठन बनाए हैं लेकिन अब उनके द्वारा बनाया गया चेतना(समाजिक संगठन) समाज को चेताने का काम करेगा जी हां आरिफ हसन ज़ैदी की मंशा की बात करें तो उनके द्वारा चेतना का निर्माण ही समाज,दबे कुचले पिछड़े वर्ग और न्याय पाने के लिए भटक रहे अमजन को न्याय और उनको उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करेगा तो इसके साथ ही समय समय पर सभी धार्मिक और समाजिक कामो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते के अलावा चिकित्सा शिविर ,सेवा शिविर, जागरूकता शिविर,कला मंच शिविर आदि आयोजित करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा। आरिफ हसन ज़ैदी ने वताया योमे आज़ादी के मौके पर जल्द ही चेतना द्वारा एक विशाल चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा जिसमें सभी तरह के डॉक्टर आकर सम्बंधित मरीज़ों को निःशुक सेवा देता हुए दवाई आदि भी वितरित करेंगे। साथ ही आरिफ हसन ज़ैदी ने बताया कि उनकी चेतना में इस बार अधिवक्ताओं की,डॉक्टरो की,पत्रकारों की,समाजिक लोगो की शिक्षकों की एक ऐसी लॉबी ह

एम क्यू इंटर कॉलेज में लगा ऐतिहासिक वर्क स्वास्थ्य मेला

Image
 एम क्यू इंटर कॉलेज में लगा ऐतिहासिक वर्क स्वास्थ्य मेला   स्योहारा - ख़राब मौसम के बावजूद एम क्यू इंटर कॉलेज में रविवार , 6 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक  वर्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । वर्क स्वास्थ्य मेला में विभिन्न क्षेत्र के क्वालीफाईड डाक्टरों ने लगभग 300 लोगों का निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क चैक अप, निःशुल्क दवाईयां आदि सेवाएं प्रदान की । वर्क स्वास्थ्य मेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की भी सुविधा रखी गयी जिसमें दानिश चोधरी, प्रिंस राणा,विकास शर्मा, काशिफ सहित लगभग 62 लोगों ने रक्तदान किया । रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट भेंट करके सम्मानित किया गया । मालूम हो कि वर्क (वर्ल्ड आर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो पूरे विश्व में 1988 से धरातल पर सतयुग आगमन, विश्व गुरू भारत एवं अखंड भारत निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी कार्यरत रहेगी । वर्क एक मात्र अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो सरकार और जनता से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं लेती है । सारे कार्यक्रम वर्क संस्था के सदस्यों द्वारा ही आयोजित किये जाते हैं । वर्क बिजन