एम क्यू इंटर कॉलेज में लगा ऐतिहासिक वर्क स्वास्थ्य मेला

 एम क्यू इंटर कॉलेज में लगा ऐतिहासिक वर्क स्वास्थ्य मेला


 


स्योहारा - ख़राब मौसम के बावजूद एम क्यू इंटर कॉलेज में रविवार , 6 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक  वर्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । वर्क स्वास्थ्य मेला में विभिन्न क्षेत्र के क्वालीफाईड डाक्टरों ने लगभग 300 लोगों का निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क चैक अप, निःशुल्क दवाईयां आदि सेवाएं प्रदान की । वर्क स्वास्थ्य मेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की भी सुविधा रखी गयी जिसमें दानिश चोधरी, प्रिंस राणा,विकास शर्मा, काशिफ सहित लगभग 62 लोगों ने रक्तदान किया । रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट भेंट करके सम्मानित किया गया । मालूम हो कि वर्क (वर्ल्ड आर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो पूरे विश्व में 1988 से धरातल पर सतयुग आगमन, विश्व गुरू भारत एवं अखंड भारत निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी कार्यरत रहेगी । वर्क एक मात्र अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो सरकार और जनता से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं लेती है । सारे कार्यक्रम वर्क संस्था के सदस्यों द्वारा ही आयोजित किये जाते हैं । वर्क बिजनौर चैप्टर के पदाधिकारियों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वर्क संस्था द्वारा ज़िले  में शर्बत शिविर, जनता रसोई, वृक्षारोपण ,होली मिलन समारोह, ईद मिलन समारोह, सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर जैसे अनेकों कार्यक्रम आए दिन आयोजित होते रहते हैं । वर्करों में डॉ नोमान मारूफ, खुर्शीद, अनस , शादमान, शौकीन, फुरकंद अली, शुऐब अनवर ,मनोज प्रजापति, आरूश माथुर, निशांत चौहान ,फाहद अली, मौ कैफ़ , खुर्रम बिलाल, ताबिश सलीम ,सईद ज़ैदी आदि ने वर्क स्वास्थ्य मेला के प्रबंधन  में अहम भूमिका निभाई । वर्क स्वास्थ्य मेला में डॉ वसीम अंसारी, डॉ शीबा , डॉ अरशद, डॉ फरहान ज़ैदी , डॉ फरहान अनवर, डा जुनैद ज़ैदी, डॉ शहज़ाद अली,डॉ काशिफ़ , डॉ सरताज आदि चिकित्सक वर्क स्वास्थ्य मेला में उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत