वचन

 


वचन


•••••••


वचनों की लीला बड़ी पुरानी।

इसने रची हैं असंख्य कहानी ।

इसके गौरव को बचाने में,

जाने कितनों ने दी है कुर्बानी ।


रानी कैकयी को दिए वचन ।

राम को मिला वन का गमन ।

राजा दशरथ ने प्राण गवाएँ,

रामायण का हुआ महासृजन ।


भीष्म पितामह का दृढ़ वचन ।

महाभारत युद्ध का मूल कारण ।

शकुनि मामा की कुटिल चाल,

पांडवों का संघर्ष में कटा जीवन ।


वचनों से भरा पड़ा इतिहास ।

गंभीर विषय बन गए परिहास ।

कितनी आहुतियां चढ़ गई, 

नहीं है मन को सहज विश्वास ।


सैनिक जो सीमा पर है जाता  ।

मातृभूमि रक्षा में प्राण गंवाता ।

एक वचन की लाज रखने में,

अपने जीवन की बलि चढ़ाता ।।


 स्वरचित तथा मौलिक रचना

 सीमा वर्णिका 

कानपुर ,उत्तर प्रदेश

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत