स्योहारा क्षेत्र के ग्राम नरावली में किसान चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र हरपाल सिंह को गोवंश आवारा बछड़े ने जंगल जाते समय गंभीर रूप से घायल कर दिया

स्योहारा क्षेत्र के ग्राम नरावली में किसान  चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र हरपाल सिंह को  गोवंश आवारा बछड़े  ने जंगल जाते समय गंभीर रूप से घायल कर दिया
रिपोर्ट नितेश कुमार व क़ामिल हसन
 प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नरावली के किसान अपने खेत पर चारा लेने  जाते समय जंगलों में घूम रहे आवारा गोवंश  बछड़े ने किसान को  अपने सिंगो ऊपर उठाकर  दे पटक मारा किसान की  चीख  सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोरमचाया शोर  सुनकर बछड़ा भाग गया   किसान को नूरपर एक निजी अस्पताल में दिखाया जाहा डाक्टर ने किसान कीं पेट के ऊपर की चार पसलियों का टूटा होना बताया
।वहा किसानो ने व्लाक अध्यक्ष गजेनद्र सिंह टिकैत को इस घटना सूचना दी सूचना मिलते ही व्लाक अध्यक्ष ग्राम नरावली गम्भीर रूप से घायल किसान चन्द्रप्रकाश सिंह के घर अपनी टीम के साथ पहुंचे घायल किसान से पूरी जानकारी लेने के बाद एस डी एम धामपुर से फोन पर पूरी घटना से अवगत करते हुए पीड़ित किसान की प्रसाशन द्वारा हर सम्भव मदद की जाय 
क्योंकि इस किसान के पास मात्र चार बिघा जमीन में अपना गुजारा कर रहा था इस किसान के पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं किसान के ईलाज के लिए प्रसासन वयवस्था करे ओर सयोहार  क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए जिससे आगे  इस तरह की घटना न हो । माननीय मुख्यमंत्री जी आदेश अनुसार जिले के हर व्लाक में सरकारी गोशाला खोली जाये 
जिससे आवारा पशुओं से किसानों को निजात मिले इस समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्राम नरावली से ही आन्दोलन की सुरुआत होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी 
इस अवसर पर व्लाक अध्यक्ष गजेनद्र सिंह टिकैत गजराम सिंह    दीपक चोहान रोहित चोहान अरविंद कुमार पंकज चोहान आदी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत