अपने करूणा (रहमत) स्वभाव से देश-विदेश में प्रसिद्ध है वर्कर

 अपने करूणा (रहमत) स्वभाव से देश-विदेश में प्रसिद्ध है वर्कर 



सहसपुर - यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते सामाजिक संस्था वर्क (वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) बिजनौर चैप्टर के सदस्यों द्वारा एच एम जी इंटर कॉलेज में स्टेशनरी उपहार स्वरूप दी गई जिससे लगभग 300 विद्यार्थियों के साथ अध्यापक एवं पुलिस कर्मी भी लाभन्वित हुए । एच एम जी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सोनिया वर्मा जी एवं समस्त स्टाफ इरफान जी ,मौ तहसीन जी , शबाना जी ,नाज़रीन जी ,मयंक वर्मा जी, ललित बाबू जी , रज़िया परवीन जी एवं पुलिस कर्मियों ने अंत में इस सेवा के लिए सदस्यों की जमकर सराहना की और तालियां बजाकर उनका धन्यवाद किया ‌।  सदस्यों को वर्कर कहकर संबोधित किया जाता है । वर्कर पूरे विश्व में जगह जगह विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करते हुए दिखते हैं । इनका बैनर जिसमें सुन्दर विचार लिखे होते हैं  "हमारा पूज्य - एक परमेश्वर, हमारी - जाति मानव परिवार, हमारा गौरव - हिंदुस्तान , हमारा सपना - अखंड भारत, हमारा संकल्प - युग परिवर्तन, सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा" आकर्षण का केंद्र बना रहता है । सफेद टी शर्ट पर लिखा वर्क फॉर कमपेशन एवं पेड़ जिसमें सर्व समाज के चिन्ह होते है इनकी पहचान है । वर्करों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वर्क संस्था ना ही जनता से और ना ही सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता लेती है। सारे कार्यक्रम वर्करों द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं । ज्ञात रहे वर्क संस्था 1988 से वसुधैव कुटुंबकम अर्थात पूरी दुनिया एक‌ परिवार भावना के साथ पूरे विश्व में धरातल पर इन पांच सिद्धांतों शांति, एकता, सेवा, ज्ञान, सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है और भविष्य में भी कार्यरत रहेगी । इस समय घोर कलयुग अर्थात बुराईयों का दौर चल रहा है । अब सतयुग अर्थात अच्छाईयों का दौर शुरू होने वाला है । भारतीय विद्वानों के अनुसार 3 से 4 वर्षों में सतयुग आगमन होने की संभावना है । सतयुग आगमन के लिए दृढ़ संकल्प, कठोर परिश्रम, निरंतर प्रयास शर्त है । सतयुग आगमन के पश्चात ही अखण्ड भारत का निर्माण होगा । 5000 वर्ष पूर्व भरत खंड में ही लगभग 35 देश हुआ करते थे जबकि आदिकाल में तो पूरा विश्व ही भारत कहलाता था । पूरा विश्व दोबारा से अखंड भारत बनेगा लेकिन केवल प्रेम और करुणा से‌ , शक्ति और बल प्रयोग से नहीं । जमाल उमर , मौ आतिफ, मौ क़ैस , अनस अहमद ,मौ खुर्शीद, डॉ नोमान मारूफ , गयास कादरी, शुऐब अंसारी आदि इस करूणा कार्य में भागीदार रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत