स्योहारा : आगामी होली के जुलूस को लेकर पुलिस सतर्कता बनाए हुए है। नगर के अनेक धार्मिक स्थलों, मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए पुलिस ने मकान की छतों पर ईट पत्थर आदि की स्थिति का जायज़ा लिया है। साथ ही असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है |

 स्योहारा : आगामी होली के जुलूस को लेकर पुलिस सतर्कता बनाए हुए है। नगर के अनेक धार्मिक स्थलों, मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए पुलिस ने मकान की छतों पर ईट पत्थर आदि की स्थिति का जायज़ा लिया है। साथ ही असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है | 


बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने आगामी होलिका जुलूस को लेकर सतर्कता बरतते हुए नगर के अनेक धार्मिक स्थलों, मुख्य चौराहों उस्मान अली खां चौराहे, मिल चौराहे, फुव्वारा चौराहा, हनुमान मंदिर, शिवाजी मार्किट, बड़ा बाज़ार, जुमरात का बाज़ार आदि चौराहों पर ड्रोन कैमरे की नज़र से आसपास की छतों की जांच पड़ताल की गई कि किसी छत पर कोई ऐसी वस्तु को नहीं है जिससे कोई विवाद हो छतों पर पत्थर इत्यादि तो नहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर नगर के मुख्य स्थानों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखें और पूर्व की भांति आपस में मिलजुल कर त्योहारों को मनाये  ताकि आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बना रहे। इस मौके पर एसआई मानचंद्र सिंह, नायब खान, गंगाराम गंगवार, कास्टेबल अजय ठाकुर, अभिषेक तिवारी, कपिल कुमार, राहुल कुमार, रियाज़ अहमद, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत