कलेक्ट्रेट कर्मचारी के असामयिक निधन पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की शोक संवेदना

 कलेक्ट्रेट कर्मचारी के असामयिक निधन पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की शोक संवेदना



मीरजापुर, आज बुधवार को  कलेक्ट्रेट के नायाब नाजिर पर कार्यरत कर्मचारी बयालीस वर्षीय अनिल गौतम का निधन हो गया उनके  असामयिक निधन पर आज कलेक्टे्ट में जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा शोकसभा आयोजित कर शोक संवेदाना व्यकत की गयी तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय समय में दुख के सहनशक्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। नायाब नाजिर अनिल गौतम विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका  आज बुधवार को प्रातः काल निधन हो गया। उनके निधन पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट मौन रखकर मृतक  आत्मा को शांति प्रदान के लिये इश्वर से प्रार्थना की गयी। तदुपरान्त कलेक्ट्रेट में अवकाश कर दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व् अधिकारी हरिशंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रदीप श्रीवास्तव, जे0ए0 बाबू, नाजिर रामरति, राजीव जायसवाल, रमेश सोनकर, हौसिला प्रसाद, के अलावा अन्य सभी कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे। 


 *सुशील चौधरी रिपोर्टर*

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत