स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान लंबाखेड़ा नहर पटरी के पास से तीन युवकों को चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट क़ामिल हसन

 स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान लंबाखेड़ा नहर पटरी के पास से तीन युवकों को चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है।


जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्तों के पास से बरामद ट्रैक्टर ग्राम मंगल खेड़ा से चोरी किया गया था। यह ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के गांव मंगल खेड़ा निवासी नवाब अली पुत्र अब्दुल अजीज के ईंट के भट्टे से 19 अगस्त को चोरी कर लिया गया था। नवाब अली की तहरीर के आधार पर थाना स्योहारा पर चोरी का मामला भी दर्ज किया गया था। इस चोरी की विवेचना में पुलिस के सामने शिवम पुत्र सुशील तोमर, मनोज पुत्र बलराम, प्रभात पुत्र दयानंद निवासी गण जोगियान राजा का ताजपुर थाना नूरपुर तथा आकाश पुत्र दिनेश निवासी मोहल्ला सिंघाड़िया कस्बा व थाना किरतपुर के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस ने इन चारों अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा अभियुक्त प्रभात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी मिलकर बाहर खड़े वाहन चोरी कर लेते हैं और उसको सस्ते दामों में बेचकर पैसों को आपस में बांट लेते हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक ओमकार, उप निरीक्षक राजेंद्र, कांस्टेबल देवेंद्र कांस्टेबल सोहन भी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत