*"छत्तीसगढ़ विशेषांक पत्रिका विमोचन एवं काव्य पाठ"*

 *"छत्तीसगढ़ विशेषांक पत्रिका विमोचन एवं काव्य पाठ"*



सामयिक परिवेश छत्तीसगढ़ अध्याय के तत्वावधान में "छत्तीसगढ़ विशेषांक पत्रिका विमोचन समारोह एवं काव्य पाठ" जो कि ऑडियो वीडियो आधारित था पटल पर दिनांक 26-08-2021 को शाम 5:00 बजे से ऑनलाइन आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आ. आशा मेहर "किरण" जी ने शिरकत की। सभाअध्यक्ष आ. अंजनी कुमार सुधाकर जी थे। सम्माननीय अतिथियों में आदरणीय एम. एल. नत्थानी जी, आ. प्रभात कुमार शर्मा जी, आ. पूर्णिमा तिवारी जी, आ. धनेश्वर देवांगन जी, आ.हरीश पटेल 'हर'जी एवं आ. डॉ विनय सिंह जी उपस्थित थे।


 राष्ट्रीय संचालक मंडल व संचालन समिति के पदाधिकारियों में प्रधान संपादक/ अध्यक्ष- आ. ममता मेहरोत्रा जी, संपादक/ संयोजक - आ. संजीव कुमार मुकेश जी,  सह संपादक सहराष्ट्रीय सलाहकार आदरणीय श्याम कुंवर भारती जी, उपसंपादक - आ. द्रौपदी साहू जी, प्रभारी उप संपादक आ. वर्षा तिवारी जी, राज्य प्रभारी आ.सरोज साव कमल जी, उप राज्य प्रभारी आ. लक्ष्मी करियारे जी, राज्य सलाहकार आ. तीजन सिन्हा जी,तकनीकी सलाहकार आ.अमित टंडन जी एवं पटल निरीक्षक आ. धनेश्वर देवांगन जी व आ. सेवक राम साहू जी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।(सुधीर श्रीवास्तव)

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत