अग्रवाल सभा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

 *अग्रवाल सभा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन       


                                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  होली के पावन पर्व पर अग्रवाल सभा (रजि) चांदपुर के तत्वधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें अन्य जनपद से आए कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। हंसी और ठिठोली की रचनाओं के बीच श्रोता डटे रहे। हिंदू इंटर कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन दिल्ली की कवियत्री मोनिका देहलवी ने कहा कि फुर्सत हो सितारों की बारात से आ जाओ। तुम्हें चांद देखना है तो रात में आ जाओ ।। काशीपुर के कवि विवेक प्रजापति ने कहा कि वक्त थोड़ा बिताके जाना तुम। फर्ज अपना निभा के जाना तुम।। राह में गर मिले शहिद का घर।।। अपने सर को झुका के जाना तुम।।।

पानीपत के कवि योगेंद्र मौदगिल ने कहा कि सबक सिखाएंगे हम आप अपनी -अपनी वोट से उनको जिन्होंने बैठ के संसद में हिंदुस्तान को लूटा । रुद्रपुर के कवि जयंत शाह ने चुनावी राजनीति पर व्यंय करते हुए कहां कि झंडे डंडे नारों से भर आया नभ। सखी है क्या चुनाव आने वाले हैं।। कार्यक्रम में कृष्ण अवतार बैंकर्स, विष्णु गोपाल अग्रवाल, ब्रहम स्वरूप गर्ग, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अनिल कुमार तेल वाले, पंकज वैश्य, नरेश गोयल, आकाश मित्तल, मयंक सिंघल, सुधीर कुमार अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत