स्योहारा की गंगा जमुनी तहजीब व शांति के साथ बिता रंगों का त्योहार।रिपोर्ट क़ामिल हसन

 स्योहारा की गंगा  जमुनी तहजीब व शांति के साथ बिता रंगों का त्योहार।



 स्योहारा---दुनिया के लिए मिसाल बनी हुई स्योहारा की गंगा जमुनी तहज़ीब की वजह से रंग और उल्लास का पर्व शांति औऱ खैरियत से बिता,हर साल की तरह इस बार भी नगर में होली का जुलूस निकाला पर दोनों समुदायों के आपसी तालमेल व पुलिस प्रशासन की मेहनत ने इस बार भी इस जुलूस को रंगीला और शानदार बना दिया।

होली के बाद दुल्हेंडी के अवसर पर नगर से गुजरने वाला ये परपम्परागत जुलूस गुरुवार को भी अपने निर्धारित स्थान से शुरू होकर नगर के तमाम मुख्य मार्गो से होकर गुज़रा जिसमे सेकड़ो बुग्गियो में सवार हुलियारो ने पूरी मस्ती में डूबते हुए व संगीत के साथ रंगों की बारिश में शहर को डुबो दिया।

साथ ही मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों व पुलिस प्रशासन  ने अपनी पूरी भागीदारी देते हुए इस जुलूस को सफल बनाया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अख़्तर जलील,डॉ मनोज वर्मा,कु. राणा प्रताप सिंह,अरुण कुमार वर्मा,चो,फहीम उर रहमान,रजत उर्फ शेंकि रस्तोगी,जावेद अख्तर,मा, विजयपाल,,डा यगद्दत गोड़, एड, महफूज़ चोधरी,नदीम ज़फ़र,रिसालत चो,राजपाल सिंह प्रजापति,असजद चोधरी,अफ़ज़ाल चोधरी,सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे तो वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गोड़ के कुशल नेतृव में एसआई दिनेश सिंह,एसआई सलीम मलिक,एसआई हरेंद्र सिंह,एसआई ओमकार सिंह,के अलावा का.अमित सहगल, का.अजय.का. पुरषोत्तम,सहित समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत