होली जोगिरा

 होली जोगिरा


होली का फैला देखो, चारो ओर हुड़दंग, 

कोरोना ने बदल दिया, होली मिलने का ढंग। 

जोगिरा सारा रा रा रा-2


होली है त्योहार साल का, जले बुराई आँच, 

सीख कहानी से जीवन में, सब अपनाओ साँच। 

जोगिरा सारा रा रा रा-2


मिलना हुआ है दूभर, बाहर वालों से आज, 

घर वालों संग खेलो होली, दूर करो सब राज। 

जोगिरा सारा रा रा रा-2


चला कोरोना पिछली होली से, पहुँचा सकल संसार, 

इस होली में फिर रंग बदला, बैठा पाँव पसार। 

जोगिरा सा रा रा रा रा-2


भरि भरि के चले मिठाई, होली के मिलान, 

खाई गुझिया गुलगुला, गावे फगुवाई गान। 

जोगिरा सारा रा रा रा-2



सरिता त्रिपाठी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

स्वरचित

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत