कविता ॥ विश्व की उद्यान ॥

 कविता ॥ विश्व की उद्यान ॥


रचना _ उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

9546115088


बहुत हो चुकी नफरत की खेती

विश्व के इस उद्यान में

प्रेम की बदली अब तो बरसो

दुश्मनी के रेगिस्तान मे


मार काट से उजड़ रही मानवता

शांति हुआ शर्मसार है

बारूदी ढेर को कह दो अलविदा

अय बुद्धिजीवी वर्ग संसार के


युद्ध प्रहार व विजय पताका

इतिहास में सब बेकार है

खून से रंगे जो अतीत के पन्ने

कुछ भी गया नहीं साथ है


जन कल्याण की फसल उपजाओ

सींचों विश्व चमन को प्यार से

खून खराबा बन्द करो अब

ओ रसूखदार संसार के


भाईचारा से महक जाये यह गुलशन

बयार बहे अब प्यार के

गोली बंदूक की होड़ मिटा दो

फूल खिले अब प्यार के


दोस्ती का सब कोई हाथ बढ़ाओ

विश्व बंधुत्व की जुगाड़ में

वैमनस्यता व बैर भाव को

रूखसत हो इस संसार से


जीयो और जीने दो जग को

धरती सबकी है सब यार हो

प्रेम भाव उपजाओ जग में

सुख शांति की बह जाये बयार हाे।



उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

9546115088

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत