जिले में 15 और मिले कोविड 19 संक्रमित केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 496 पर

जिले में 15 और मिले कोविड 19 संक्रमित केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 496 पर

             आज 20 जुलाई को मैनपुरी जिले मे 15 कोविड 19 संक्रमित केस और मिले है। लिहाजा जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का आंकड़ा भी 496 तक पहुंच गया है। आज मिले केसों में शहर में चार (दो आवास विकास और दो गाड़ीवान ), कुरावली में सात, घिरोर में दो, बरनाहल और दन्नाहार में एक-एक पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक 11की ( 10 की सैफई मेडीकल कॉलेज व एक की कन्नौज मेडीकल कॉलेज में) मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी भी 149 सक्रिय  कोरोना संक्रमित मामले हैं ( जिनमें 6 का रिम्स सैफई हॉस्पिटल में, 1 का कोविड हॉस्पिटल गाजियाबाद , एक का कोविड हॉस्पिटल फरुखाबाद, एक का कोविड हॉस्पिटल नोएडा में, एक का मेदांता गुरुगांव में ) कुल 10 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 336 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।
ब्यूरो चीफ चंद्रकेतु यादव

घर पर रहें, सुरक्षित रहें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत